उत्तरकाशी एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
🛑
उत्तरकाशी, 25 दिसंबर 2024
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले के सभी विभागों व कार्यालयों को नागर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन हेतु लागू आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए के निर्देश जारी किए हैं। आदर्श आचार संहिता जिले के नगर निकायों के क्षेत्रांतर्गत अधिसूचना जारी होने की तिथि से मतगणना समाप्ति तक लागू रहेगी। आचार संहिता के अनुपालन हेतु आज जिले के नगर निकायों के क्षेत्रांतर्गत राजनैतिक प्रचार से संबंधित विज्ञापनों की होर्डिंग्स आदि को हटाने की कार्रवाई भी संपन्न की गई।
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने नागर निकायों के चुनाव के संबंध में एक आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को चुनावों से संबंधित व्यवस्थाओं के चाक-चौबंद रखने के साथ ही सभी सूचनाओं को नियमित रूप से जिला कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को निर्वाचन अवधि में अपने मोबाईल फोन निरंतर ख्ुला रखने और ई-मेल को नियमित रूप से चैक करने के निर्देश देते हुए कहा है कि सूचनाओं के आदान-प्रदान में कोई विलंब न हो और निर्वाचन कार्य के संपादन में तय नियमों व प्रक्रियाओं का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने नाम निर्देशन प्रक्रिया को सीसीटीवी के दायरे में रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी लिखित हिदायत दी है।
नागर स्थानीय निकायों के निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन और निर्वाचन व्यय की निगरानी हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को संयुक्त टीम बनाकर आचार संहिता के अनुपालन तथा निर्वाचन व्यय पर निरंतर निगरानी रखी जाय और नियमानुसार इसकी रिपोर्टिंग तथा उल्लंघन के मामलों में सख्त कार्रवाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
जिले की नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी, नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़, नगर पालिका परिषद बड़कोट, नगर पालिका परिषद पुरोला और नगर पंचायत नौगांव के अध्यक्ष एवं सदस्यों के निर्वाचन के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों द्वारा आज सूचना जारी करने के साथ ही निकायों के चुनाव कार्यालयों में कार्मिकों की तैनाती के आदेश भी निर्गत कर दिए गए हैं। नागर निकाय चुनाव के लिए नाम निर्देश पत्रों की बिक्री, जमा करने, जांच एवं चुनाव चिन्ह के आवंटन की कार्यवाही संबंधित निर्वाचन अधिकारी अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा विनिर्दिष्ट स्थानों पर की जाएगी। जिसके लिए तय कार्यालयों व स्थानों में आज आवश्यक सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के साथ ही सीसीटीवी की स्थापना का कार्य संपन्न करवाया गया।
नगर निकाय चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की तिथि आगामी 27 से 30 दिसंबर 2024 तक तय है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों का मूल्य अध्यक्ष नगरपालिका परिषद के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों हेतु रू. 500/-, तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवारों हेतु रू. 250/- और सदस्य नगरपालिका परिषद के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों हेतु रू. 200/-, और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवारों हेतु रू. 100/- निर्धारित है। इसी प्रकार नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों हेतु रू. 200/-, तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवारों हेतु रू. 100/- और सदस्य नगर पंचायत के पद के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों हेतु रू. 100/-, और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवारों हेतु रू. 50/- निर्धारित है।
🔴
उत्तरकाशी, 26 दिसंबर 2024
उप जिला मजिस्ट्रेट भटवाड़ी ने अवगत कराया है कि दिनांक 02 दिसंबर 2023 को विनोद सिंह पुत्र भाग्यान सिंह रावत निवासी ग्राम भंकोली थाना मनेरी, उत्तरकाशी द्वारा कोतवाली मनेरी में दी गई लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली मनेरी में मु.अ.सं. 15/2023 धारा-302 मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी द्वारा मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए गए थे।
उप जिला मजिस्ट्रेट भटवाड़ी ने कहा है कि उक्त घटना के प्रत्यशदर्शी अथवा घटना के संबंध में जानकारी रखने काला कोई भी व्यक्ति अपना मौखिक या लिखित अभिकथन दिनांक 10 जनवरी 2025 तक किसी भी कार्य दिवस में उप जिला मजिस्ट्रेट भटवाड़ी कलेक्ट्रेट परिसर उत्तरकाशी स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से भी प्रस्तुत कर सकता है।
🛑
उत्तरकाशी, 26 दिसंबर 2024
नागर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन को लेकर जिले में सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर ली गई है। नगर निकायों के सामान्य निर्वाचन से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला पंचायत राज अधिकारी केसी बहुगुणा को नगर निकाय निर्वाचन कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त करते हुए नियंत्रण कक्ष का नियमित संचालन व सूचनाओं का त्वरित व समयबद्ध आदान-प्रदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला कार्यालय परिसर उत्तरकाशी स्थित स्मार्ट कंट्रोल रूम के कक्ष में स्थापित इस चुनाव नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंगर 01374-222727 एवं ई. मेल- contolroomlbeluki@gmail.Com है। जिलाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक डेयरी- पीयूष आर्य एवं वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा- रॉकी कुमार को इस कंट्रोल रूम का सह प्रभारी बनाया गया है।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने अंतिम दौर की तैयारियों व व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को नगर निकाय चुनावों को सुव्यवस्थित, समयबद्ध, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने के निर्देश दिए हैं।
निकाय चुनाव हेतु शुक्रवार 27 दिसंबर से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। संबंधित निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निर्गत सूचनाओं के अनुसार जिले के नागर निकायों के लिए नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री, प्राप्त करने, जांच एवं वापसी और चुनाव चिन्हों के आवंटन की कार्यवाही संबंधित निर्वाचन अधिकारी सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निम्नलिखित विनिर्दिष्ट स्थानों पर की जाएगीः-
1. नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के अध्यक्ष पद के लिए न्यायालय असिस्टेंट कलेक्टर भटवाड़ी कक्ष संख्या-8 कलक्ट्रेट उत्तरकाशी और सभी वार्डों के सदस्य पद हेतु न्यायालय असिस्टेंट कलेक्टर डुंडा कक्ष संख्या-6 कलक्ट्रेट उत्तरकाशी
2. नगर पालिका परिषद बड़कोट के अध्यक्ष पद के लिए न्यायालय उप जिलाधिकारी बड़कोट कक्ष संख्या-3 और वार्ड सदस्य पद हेतु मीटिंग हॉल तहसील कार्यालय बडकोट कक्ष संख्या-8
3. नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के अध्यक्ष पद के लिए उप जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष तहसील परिसर चिन्यालीसौड़ और वार्ड सदस्य पद हेतु तहसील न्यायालय कक्ष, तहसील परिसर चिन्यालीसौड़
4. नगर पालिका परिषद पुरोला के अध्यक्ष पद के लिए न्यायालय असिस्टेंट कलेक्टर पुरोला कक्ष संख्या-5 और वार्ड सदस्य पद हेतु रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष संख्या-10 पुरोला।
5. नगर पंचायत नौगांव के अध्यक्ष पद के लिए न्यायालय कक्ष तहसील बड़कोट कक्ष संख्या-5 और वार्ड सदस्य पद हेतु राजस्व लेखाकार कार्यालय तहसील बड़कोट कक्ष संख्या-11
निर्वाचन से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए आज मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने पुरोला और अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने चिन्यालीसौड़ क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं को जायजा लेकर अधिकारियों को चुनावी व्यवस्थाओं का चाक-चौबंद रखने तथा आदर्श आचार-संहिता का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
*10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ नेपाली मूल का 1 व्यक्ति गिरफ्तार*
अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये *मोरी पुलिस* द्वारा कल 24.12.2024 को त्यूनी रोड, बिन्द्री सरास पुल के पास से नेपाली मूल के एक व्यक्ति गोविन्द पुत्र मिट्ठू निवसी ओडा नं0 18 दुर्गानगर गाबिश भीमापुर, जिला वर्दिया नेपाल हॉल बिन्द्री, थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र 40 वर्ष को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना मोरी पर *60(1) आबकारी अधिनियम* के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
*पुलिस टीम-*
1-कानि0 सत्यपाल
2-कानि0 बिशन
*नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी*
*मनेरी पुलिस द्वारा 1 किलो 115 ग्राम चरस के साथ एक युवक को किया गया गिरफ्तार*
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 के अंतर्गत उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान को सफल बनाने हेतु *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* के निर्देशन मे नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण में कल 24.12.2024 की रात्रि में *प्रभारी निरीक्षक मनेरी, श्री मनोज असवाल* के नेतृत्व में *कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाते हुये स्थान सैंज गांव, जखोल रोड से अनुप रावत नामक 1 युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 1 किलो 115 ग्राम चरस बरामद की गयी।* युवक द्वारा बताया गया कि वह चरस को आसपास गांव से खरीदकर अच्छे मुनाफे में बेचने की फिराक मे था।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा युवक के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर *NDPS Act की धारा 8/20* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* अनुप रावत पुत्र बचन सिंह रावत निवासी ग्राम हुर्री , भटवाडी उत्तरकाशी, उम्र 30 वर्ष।
*बरामद माल-* 1 किलो 115 ग्राम चरस (कीमत करीब 2.20 लाख रु0)
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 उमेश नेगी
2- हे0कानि0 सोवेन्द्र पाल
3- हे0कानि0 सुरेन्द्र रावत
4- कानि0 दीपक नेगी
5- कानि0 दिनेश तोमर
6- होमगार्ड रविन्द्र सिंह
*ससुर की गैर इरादतन हत्या के मामले में महिला अभियुक्ता को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार*
कल 25.12.2024 को गाजणा, न्यूगांव निवासी मुकेश असवाल द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर अपने पिता की गैर इरादतन हत्या के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके छोटे भाई की पत्नी विमला देवी(32 वर्ष) द्वारा 24.12.2024 की सांय को उनके पिता हुकम सिंह असवाल (62 वर्ष) के साथ झगडा किया गया, झगडे के दौरान विमला देवी द्वारा अपने ससुर के सिर पर डण्डा मारा गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मामले में विमला देवी के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर बीएनएस की धारा 105 में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया। *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधिकारियों को अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु जरुरी निर्देश दिये गये, मामले की विवेचना उ0नि0 दीपक रावत के सुपुर्द की गयी। *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये मात्र 4-5 घण्टे के अन्दर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया,* अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के सक्षम प्रस्तुत किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्ता-* विमला देवी पत्नी तेजपाल सिंह निवासी ग्राम न्यूगांव, गाजणा, तह0 डुण्डा, उत्तरकाशी, उम्र 32 वर्ष।
*पुलिस टीम-*
उ0नि0 दीपक रावत
म0उ0नि0 दीपशिखा
म0कानि0 सुनीता
*पुलिस ने छात्र-छात्रओं को नशा, साईबर व यातायात नियमों के प्रति किया सचेत*
युवाओं व आम जनजनमानस को नशा, साईबर व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहें जनजागरुकता अभियान के अंतर्गत आज 26.12.2024 को कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, सौरा भटवाड़ी में छात्रों को समाज में बढ़ते नशे एवं साइबर क्राइम से बचाव तथा यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया है , सभी को नशा विरोधी शपथ दिलाई गई।
वहीं थाना पुरोला पुलिस द्वारा GIC पुरोला में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर छात्र-छात्राओ को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम, महिला अपराध आदि के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Thursday, December 26, 2024
Home
Unlabelled
*उत्तरकाशी एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तरकाशी एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
MAHESH BAHUGUNA={MEDIA ANCHOR&CRIME REPORTER}=8126216516=CONDUCTING CAREER COUNSELLING ,MOTIVATIONAL AND COMPETITIVE ORIENTATION CLASSESS
No comments:
Post a Comment