*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, December 18, 2024

*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*

उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*


*नशामुक्त अभियान के अंतर्गत अवैध नशे पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई*

*पुरोला पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा 1 किलो से अधिक चरस के साथ 1 युवक को किया गिरफ्तार*
*SP उत्तरकाशी द्वारा टीम को दिया गया 2500 रु0 का पुरस्कार*

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 के अंतर्गत उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेशभर में दिनांक 16 दिसम्बर 2024 से अवैध नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने एवं आमजन को नशे के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से नशामुक्त अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल एवं प्रभावी बनाने हेतु *श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी एवं एसओजी की टीम को सक्रिय रहकर नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में कल 16.12.2024 को *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष पुरोला श्री मोहन कठैत के नेतृत्व में पुरोला पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाकर जाल बुनते हुये पुरोला मोरी रोड़ पर ग्राम छाड़ा जाने वाले मार्ग के पास से खन्यासणी मोरी निवासी एक युवक कपिल राणा को 1 किलो 248 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।* युवक द्वारा चरस को स्वयं तैयार कर मुनाफे के लिए वह चरस को देहरादून में बेचने की फिराक मे था ।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना पुरोला पर 8/20 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।  
*चरस बरामदगी करने वाली टीम की सराहना करते हुये एस0पी0 उत्तरकाशी महोदया द्वारा टीम को 2500 रु0 के पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया।*

*गिरफ्तार अभियुक्त-* कपिल राणा पुत्र प्रहलाद राणा निवासी ग्राम खन्यासणी थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र- 24 वर्ष।

*बरामद माल-* 1 किलो 248 ग्राम चरस ( कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रु0)

*पुलिस टीम-*
1-    श्री मोहन कठैत- थानाध्यक्ष पुरोला
2-    उ0नि0 श्री राजेश कुमार- चौकी प्रभारी नौगांव
3-    हे0कानि0 श्री अब्बल सिंह
4-    हे0कानि0 श्री प्रवीन राणा
5-    कानि0 श्री मनोज सिंह
6-    कानि0 श्री सुनील जयाडा- एसओजी यमुना वैली

 


आज दिनांक 17.12.2024 को *चौकी धौंतरी थाना कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस* द्वारा धारा 138 NI Act से सम्बन्धित वारण्टी *अभियुक्त दिनेश लाल पुत्र अब्बल दास निवासी ग्राम माजफ तहसील प्रताप नगर थाना लम्बगांव जिला टिहरी गढ़वाल* को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया।  मा0 न्यायालय उत्तरकाशी द्वारा अभियुक्त उपरोक्त का *वाद संख्या 272/2024 धारा 138 NI Act में गिरफ्तारी अधिपत्र (NBW) जारी किया गया था,* जिसके अनुपालन में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।।

*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी ।**एक वारण्टी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

आज दिनांक 17.12.2024 को *चौकी धौंतरी थाना कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस* द्वारा धारा 138 NI Act से सम्बन्धित वारण्टी *अभियुक्त दिनेश लाल पुत्र अब्बल दास निवासी ग्राम माजफ तहसील प्रताप नगर थाना लम्बगांव जिला टिहरी गढ़वाल* को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया।  मा0 न्यायालय उत्तरकाशी द्वारा अभियुक्त उपरोक्त का *वाद संख्या 272/2024 धारा 138 NI Act में गिरफ्तारी अधिपत्र (NBW) जारी किया गया था,* जिसके अनुपालन में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।।

*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी ।*
*उत्तरकाशी पुलिस का नशामुक्त अभियान लगातार जारी*
*छात्र/छात्राओं को नशे का पाठ पढाने के साथ ही चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जागरुक*

*ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025* के तहत उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे *नशामुक्त अभियान* को सफल बनाने हेतु *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस लगातार प्रयासरत है। आज दिनांक 17.12.2024 को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न स्कूल/कॉलेज *रा0इ0कॉ0 नैटवाड़ मोरी, पी0एम0 श्री रा0 आ0इ0कॉ0 मोरी, रा0इ0कॉ0 चिन्यालीसौड़ एवं अटल उत्कृष्ट ठाकुर किशन सिंह रा0इ0कॉ0 थाती धनारी* में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर स्कूली छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में व्यापक स्तर पर जानकारी देते हुये नशा विरोधी शपथ दिलाई गयी। छात्र/छात्राओं को नशे के प्रति सचेत करते हुये पुलिस द्वारा बताया गया कि नशे का जहर हमारे जीवन व भविष्य को खतरे की जद में धकेल देता है, सभी नशे से दूरी बनाकर अपने भविष्य पर फोकस करें। व्यायाम, खेल व अन्य कलात्मक गतिविधियों को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करें।
वहीं *मनेरी पुलिस द्वारा डिडसारी गांव,धरासू पुलिस द्वारा जेष्ठवाड़ी बंचौरा,बडकोट पुलिस द्वारा बडकोट बाजार तथा थाना हर्षिल पुलिस द्वारा मुखवा गांव* में स्थानीय लोगों/ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर सभी को नशे के कुप्रभावों के प्रति सचेत करते हुये सभी को नशामुक्ति से सम्बन्धित जनजागरुकता पम्पलेट भी वितरित किये गये। नशे के अवैध करोबार पर नकेल कसने हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद सीमा के बैरियरों पर लगातार वाहनों की सघन चैकिंग अभियान चलाने के साथ ही मुख्य-मुख्य कस्बों व संदिग्ध क्षेत्रों में चैकिंग/गस्त कर कड़ी निगरानी की जा रही है।

*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*

*पुलिस, परिवहन व लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गंगोत्री हाइवे पर किया गया दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण*

जनपद में प्रचलित शीतकालीन चारधाम यात्रा को सरल, सुगम एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस व प्रशासन लगातार सक्रिय है। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु कल 17 दिसम्बर 2024 को *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन मे *यातायात पुलिस, परिवहन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम* द्वारा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना सम्भावित संवेदनशील क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण कर चिन्हिकरण करते हुये वहां पर सुरक्षात्मक उपायों हेतु विवरण तैयार किया गया।

*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*


*नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी*

*हरियाणा निवासी एक व्यक्ति को बडकोट पुलिस 718 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार*

*SP उत्तरकाशी ने पुलिस टीम को दिया 2000 रु0 का पुरस्कार*

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 के अंतर्गत चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है, *श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस अभियान के दौरान आमजन को नशे के प्रति जागरुक करने के साथ-साथ नशा तस्करों की धर-पकड़ की कार्यवाही भी कर रही है। *क्षेत्राधिकारी बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष बडकोट श्री दीपक कठैत* के नेतृत्व में बडकोट पुलिस द्वारा एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। *आज दिनांक 18.12.2024 की प्रातः बडकोट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान यमुना पुल बड़कोट टटाऊ के पास से सोनीपत, हरियाणा निवासी दीपक नाम के एक व्यक्ति को वाहन संख्या HR05P-8343 (मारुति जैन) से 718 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया है।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बडकोट पर 8/20/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज* किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।अभियुक्त चरस को बडकोट के दूरस्थ क्षेत्र से खरीदकर मुनाफे के लिए हरियाणा में बेचने की फिराक में था ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* दीपक पुत्र सतवीर निवासी ग्राम जागसी थाना- बरोदा जिला सोनीपत, हरियाणा उम्र- 40 वर्ष।

*बरामद माल-* 718 ग्राम चरस ( कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रु0)

*पुलिस टीम-*
1–श्री दीपक कठैत थानाध्यक्ष बड़कोट
2-    उ0नि0 श्री गम्भीर सिंह
3–अ0उ0नि0 विक्रम सिंह
4-    हे0कानि0 अनिल रावत
5-    हे0कानि0 सुरेश थपलियाल
6–हे0कानि0 रघुवीर सिंह
7–हे0 कानि0 चन्द्र बल्लभ
8–कानि0 सुनील लखेड़ा

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2000 रु0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।*

*विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों के साथ पुलिस ने किया गोष्ठी का आयोजन*


आज दिनांक 18.12.2024 को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा सभी थाना/कोतवाली पर सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा *अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।* अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को उनके अधिकारों, उनके कल्याण हेतु राज्य/केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं संवैधानिक अधिकारों में प्रचलित कानून, नियम व सुविधाओं आदि के बारे में जानकारियां दी गई।
इस दौरान पुलिस द्वारा सभी से उनकी समस्याएं पूछकर उनके निस्तारण का अश्वासन दिया गया। सभी से आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखने के साथ भारत की एकता अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने की अपील की गयी।



*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तरकाशी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनजागरुकता शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक*

*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तरकाशी पुलिस* की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 18.12.2024 को मनेरी गांव में विधिक साक्षरता शिविर/ जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम वासियों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध, महिला अपराध तथा यातायात नियमों के प्रति व्यापक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। शिविर में *माननीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की सचिव, श्रीमती श्वेता राणा चौहान* द्वारा ग्रामीणों को नशे के कुप्रभाव के प्रति सजग करते हुये नशे से दूर रहने की हिदायत दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि नशा, नाश की जड है, यह हमें शारीरिक, मानसिक व आर्थिक हर रुप से नुकसान पहुँचाकर जीवन को तबाह कर देता है, इसलिये सभी नशे से दूर रहे, अपने आसपास के समाज को भी नशे के कुप्रभाव के प्रति सजग करें। इस दौरान उनके द्वारा सभी को विधिक अधिकारों के प्रति भी जागरुक किया गया ।  
कार्यक्रम में *प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री मनोज असवाल* द्वारा  ग्रामीणों को नशा, साइबर, महिला, बाल अपराध तथा यातायात नियमों के प्रति सचेत करते हुये डायल 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930  की जानकारी प्रदत्त की गयी।















No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here