*विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में सीजन की पहली बर्फबारी का दृश्य एवं उत्तराखंड की समस्त खबरों के लिये देखिए GANGA 24 EXPRESS =8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, December 9, 2024

*विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में सीजन की पहली बर्फबारी का दृश्य एवं उत्तराखंड की समस्त खबरों के लिये देखिए GANGA 24 EXPRESS =8126216516*

विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में सीजन की पहली बर्फबारी का दृश्य एवं उत्तराखंड की समस्त खबरों के लिये देखिए GANGA 24 EXPRESS =8126216516*


विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में सीजन की पहली बर्फबारी का दृश्य देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516








*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*


🔴
उत्तरकाशी, 09 दिसंबर 2024

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विधिक सहायता, जागरूकता, साक्षरता के प्रचार-प्रसार के लिए जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी श्री गुरबक्श सिंह ने आज मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोबईल वैन की रवानगी हेतु जिला न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पर जिला जज श्री गुरबक्श सिंह ने कहा कि जिले के दूर-दराज क्षेत्रों तक लोगों को उनके कानूनी अधिकारों एवं निःशुल्क कानूनी सहायता से संबंधित प्राविधानों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जांय।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने कहा कि यह वैन 9 और 10 दिसंबर को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आम लोगों को उनके विधिक अधिकारों और निःशुल्क कानूनी सहायता के प्राविधानों के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी आम लोगों को जागरूक करेगी। मोबाइल वैन सोमवार को जिला न्यायालय उत्तरकाशी से रवाना होकर कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, राजकीय इंटर कॉलेज गंगोरी,गणेशपुर, नेताला, हीना, राजकीय इंटर कॉलेज मनेरी, सैंज, लाटा, मल्ला, भटवाड़ी, चडेथी, संगलाई, सुनगर और गंगनानी क्षेत्रों तक जाएगी। जबकि मंगलवार 10 दिसंबर को मोबाईल वैन के माध्यम से ज्ञानसू, बड़ेथी, मातली, डुंडा, धरासू बैंड, पनोथ, राजकीय इंटर कॉलेज ब्रह्मखाल, राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट, नौगांव, हुड़ोली, राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला, गुन्दियाटगांव, डेरीका,  सुनाली और कुफारा क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में अनेक न्यायिक अधिकारी, पैनल अधिवक्ता, पैरालीगल वॉलंटियर और न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आगामी 09 और 10 दिसंबर 2024 को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल वैन के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता, जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।  इस हेतु दिनांक 9 दिसंबर 2024 को पूर्वाहन 9:45 बजे जिला न्यायालय परिसर उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम में जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी उक्त मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के द्वारा उक्त कार्यक्रम की कवरेज हेतु सभी पत्रकार बंधुओं को सादर आमंत्रित किया गया है।





उत्तरकाशी, 08 दिसंबर 2024

विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने छात्रों को  अच्छे नागरिक, जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए संस्कारयुक्त शिक्षा दिए जाने पर जोर देते हुए कहा है कि सरस्वती विद्या मंदिर इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।  उन्होंने  कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के पर्याप्त अवसर देकर ही हम बेहतर समाज व सुदृढ़ भारत का निर्माण करने में सफल होंगे।

विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ के मेधावी सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि  बोल रही थी। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष  ने कहा कि बच्चों के पहले गुरु उसके माता–पिता होते है जो उन्हें अच्छे संस्कार प्रदान करते हैं। अच्छे संस्कारों से युक्त शिक्षा ही उपयोगी व महत्वपूर्ण सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अच्छी शिक्षा के लिए सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों से परिपूर्ण संस्कारयुक्त शिक्षा दी जानी आवश्यक है।
श्रीमती खंडूरी द्वारा कहा कि हमें अपनी भाषा पर गर्व करना चाहिए, संस्कृत भाषा सभी भाषाओं कि जननी है और सभी बच्चों को संस्कृत भाषा को अवश्य पढ़ना चाहिए और मातृभाषा हिंदी के अधिकाधिक विस्तार करने में भी सहयोग देना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को समाज में पूरा सम्मान और समुचित अवसर प्रदान करने में सभी लोगों को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। घर में भी बेटा और बेटी में भेद नहीं करना चाहिए। आज समाज में सभी को समान शिक्षा पाने और समान अधिकार प्राप्त करने का अधिकार है।
उन्होंने कहा कि किसी बच्चे की प्रतिभा को उसके द्वारा प्राप्त अंकों से नहीं बल्कि उसमे विद्यमान समग्र संभावनाओं के आधार पर आंका जाना चाहिए। छात्रों की  प्रतिभा के स्तर में उत्तरोत्तर गुणात्मक सुधार एक अच्छे अध्यापक की सफलता की कसौटी भी है। लिहाजा अध्यापकों को निरंतर छात्रों का सार्वांगींण विकास करने वाली गुणवत्तापरक व मूल्य आधारित शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्धता से जुटे रहना होगा।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष के  द्वारा  हाइस्कूल और इंटर की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने छात्र–छात्राओं को  प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा नगद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
 
इस अवसर पर यमुनोत्री क्षेत्र के  विधायक संजय डोभाल ने  कहा  कि इस प्रकार के सम्मान समारोह  छात्रों को प्रोत्साहन एवं प्रेरणा प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी देवानंद शर्मा, उपमहाप्रबंधक यूजेवीएनएल राजेश चौकसी, विद्यालय के प्रधानाचार्य नत्थीलाल बंगवाल,  भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष  पूनम रमोला, राम सुंदर नौटियाल, सुभाष नौटियाल सहित अनेक गणमान्य  लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया। समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम में इंटरमीडिएट परीक्षा में वरीयता सूची में प्राप्त करने वाले छात्र समीक्षा, आर्यन, मनीषा, आलोक, तनुजा, अवंतिका और प्रशंसा तथा हाईस्कूल परीक्षा में वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले अर्जुन, स्वाति, तनिष्का, हितेश   को मेधावी सम्मान से सम्मानित किया गया।











*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516**सिलक्यारा टनल में कार्यरत लापता कर्मी को पुलिस व SDRF की टीम ने तलाश कर साथी कर्मियों के सुपुर्द किया*

कल रविवार को श्री गिरधारी लाल पीआरओ  सिलक्यारा टनल द्वारा धरासू पुलिस को सूचना दी गयी कि *सिलक्यारा टनल नवयुगा कम्पनी में नियुक्त कर्मी श्री गब्बर सिंह प्रातः करीब 08.00 बजे अपने कमरे से डम्पिंग जोन सिलक्यारा हेतु गया था, किन्तु वह डम्पिंग जोन पर नहीं पहुंचा।* आस-पास पता करने पर भी उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है। सूचना पर *प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री दिनेश कुमार* पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, मौके पर जाकर साथी कर्मियों से पूछताछ, सीसीटीवी चैक एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर बताया गया कि एक व्यक्ति जंगल की ओर जाता दिखाई दिया गया था, जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा *पुलिस व SDRF की टीम* के साथ जंगल में उक्त व्यक्ति की तलाश करते हुये उक्त व्यक्ति को जंगल से बरामद किया गया। व्यक्ति को  नवयुगा कम्पनी के पीआरओ व साथी कर्मियों के सुपुर्द किया गया।
*एस0पी0 उत्तरकाशी ने व्यापार मंडल/टैक्सी/बस यूनियन/होटल एसोशिएन के पदाधिकारियों की ली मीटिंग*
*आगामी चारधाम यात्रा, नशा एवं अपराध नियंत्रण को लेकर की चर्चा-परिचर्चा*


आज दिनांक 09.12.2024 को *श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में *व्यापार मण्डल, टैक्सी/बस यूनियन, होलट एसोशिएसन, ज्वैलर्स एसोशिएसन, ट्रैकिंग एसोशिएसन के पदाधिकारियों* के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। मीटिंग में *आगामी चारधाम यात्रा-2025 के सुगम एवं सफल संचालन, अवैध नशे की रोकथाम, यातायात व्यवस्था एवं अपराधों की रोकथाम* को लेकर चर्चा- परिचर्चा की गयी। मीटिंग में उनके द्वारा *आगामी चारधाम यात्रा पर फोकस करते हुये* बताया गया कि जनपद उत्तरकाशी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण है, यहां पर श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम में प्रतिवर्ष लाखों की तादाद में श्रद्धालु यात्रा पर आते हैं, तीर्थ यात्रियों को सुगम व सरल यात्रा करवाना हम सभी की जिम्मेदारी है, यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए उत्तरकाशी पुलिस लगातार काम कर रही है। चारधाम यात्रा को सुगम व सरल बनाने के लिए सभी से सुझाव लिए गये तथा सुझावों पर काम करने का आश्वासन दिया गया।
इसके अतिरिक्त उनके द्वारा *युवाओं में बढती नशे की प्रवृत्ति* एवं नशे के अवैध करोबार पर चर्चा करते हुये बताया गया कि वर्तमान समय में नशे का दुष्प्रभाव दिनोंदिन बढता जा रहा है, युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सभी का जागरुक होना बेहद जरुरी है, परिजनों को अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए, बच्चों का गलत संगत में न जाने दें, यदि कोई नशे का आदी हो जाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि उनकी काउंसलिंग करवाई जा सके, इसके साथ ही हमारी पुलिस व्यापक स्तर पर जनजागरुकता कार्यक्रम व सेमीनार लगायेगी साथ ही नशा तस्करों पर नकेल कसने हेतु टीमें गठित कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जायेगा।
अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु व्यापरियों/ज्वैलर्स से अपनी दुकानों/मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं अपने किरायेदारों एवं कर्मियों का अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन करने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखे में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।  

*मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री मनोज असवाल, निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ, व0उ0नि0 कोतवाली श्री दिलमोहन बिष्ट, व्यापार मण्डल उत्तरकाशी/गंगोरी/भटवाडी के पदाधिकारी, टैक्सी/बस यूनियन उत्तरकाशी,टैक्सी यूनियन चिन्यालीसौड़/भटवाडी के पदाधिकारी,होटल एशोसिएशन के पदाधिकारी, ज्वैलर्स एशोसिएशन के पदाधिकारी/ट्रैकिंग एशोसिएशन के पदाधिकारी सहित अन्य सम्भ्रान्त नागरिक मौजूद रहे।*





*तिलोथ विद्युत गृह परिसर में हुई चोरी प्रकरण में पुलिस ने किया एक अभियुक्ता को गिरफ्तार*


गत दिनांक 5 दिसंबर 2024 को तिलोथ कॉलोनी निवासी विष्णु पाण्डे द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर *तिलोथ विद्युत गृह के परिसर से ANDRITZ COMPANY के स्टोर से अज्ञात द्वारा करीब 2 लाख रु0 कीमत का सामान चोरी करने के संबंध* में लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा 305(A) BNS की धारा में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। *प्रकरण श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी को अभियोग के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जरूरी दिशा–निर्देश दिए गए।
जिसके क्रम में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी श्री अमरजीत सिंह* द्वारा टीम गठित कर घटना स्थल का निरीक्षण, आस–पास के लोगों से पूछताछ, CCTV फुटेज चैक एवं सुरागरसी–पतारसी कर साक्ष्य एकत्र किए गए। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आई एक *महिला अभियुक्ता सोनी को  कल दिनांक 07.12.2024 को इंद्रावती घाट पार्किंग जोशियाडा से गिरफ्तार किया गया,* अभियुक्ता के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। अभियुक्ता को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

*गिरफ्तार अभियुक्ता–* सोनी पत्नी अनिल कुमार निवासी सोपापुर थाना दौराला जिला मेरठ उत्तरप्रदेश हाल निवास ज्ञानसू उत्तरकाशी उम्र–30 वर्ष।

*पुलिस टीम–*
1–उ0नि0 दीपशिखा
2–कानि0 प्रेम कुमार
3–दीपक चौहान














No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here