*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*:::
स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी
9 जनवरी 2025
*ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) वायरस को लेकर जनपद का स्वास्थ्य विभाग सतर्क*
चीन एवं वैश्विक स्तर पर फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) श्वसन तंत्र रोग की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 पांगती ने बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी द्वारा एचएमपीवी वायरस की रोकथाम को लेकर एहतियातन तैयारी शुरू कर ली गई है एवं उनके द्वारा जनपद के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि इस संभावित वायरस से घबराने की आवश्यकता नही है ये कोविड वायरस की तरह कोई नया वायरस न्ही हैं, वायरल बीमारी फैलाने वाले वायरस की तरह हैं। यह वायरस कम इम्युनिटि वालें लोगों मुख्यतः बच्चों एवं बुजुर्गों को ही ज्यादा प्रभावित करता है। इससे निपटने के लिए राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशो के क्रम में जनपद के जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को पत्र के माध्यम से गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। जिला चिकित्सालय के साथ-साथ जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को निर्देश दे दिये गये हैं कि वे चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड, आई0सी0यू0 बेड, आवश्यक जीवनरक्षक औषधियां, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, जांच किट एवं इसके अतिरिक्त सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द रखें ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही एचएमपीवी वायरस से बचाव हेतु समुदायिक स्तर पर एएनएम, आशा कार्यकत्री एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकताओं द्वारा ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस में अपनाये जाने वाले जरूरी व्यहवार पर आधारित संदेशो को प्रचारित एवं प्रसारित करने के निर्देश जारी किये गये हैं।
डॉ0 बी0एस0 पांगती द्वारा जानकारी दी गई कि जारी हेल्थ एडवाइजरी के अनुपालन में बच्चों, बुजुर्गों एवं अन्य गंभीर रोग से ग्रसित लोगों में विशेष सावधानी की आवश्यकता है उन्हें छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रूमाल का उपयोग करने, हाथ मिलाने से परहेज करने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने एवं साबुन पानी से बार- बार हाथ धोने की सलाह दी गई है। साथ ही हाइड्रेटेड (शरीर में पानी की कमी ना होने दे) रहे, एंटीऑक्सीडेंट रिच हेल्थी डाइट लें, आराम करें । सभी लोगों से अपील की गई है कि सर्दी, जुकाम, बुखार आदि होने पर चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लें।
🛑
उत्तरकाशी, 09 जनवरी 2025
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले में जल जीवन मिशन के तहत निर्मित योजनाओं के सत्यापन का काम अविलंब पूरा करने के साथ ही निर्माणाधीन योजनाओं का कार्य समय से पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा है कि काम में लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत संपन्न कार्यों के सत्यापन की समीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर राजस्व विभाग, जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों की बैठक लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि सभी योजनाओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निर्माण तथा सत्यापन सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पूर्ण हो चुकी सभी योजनाओं पर राजस्व विभाग व ग्राम विकास विभाग के कार्मिकों की सत्यापन टीमों से स्रोत की स्थिति तथा टैंकों व लाईनों के निर्माण के साथ ही जलापूर्ति का सत्यापन करवाकर उसके जिओटैग्ड फोटोग्राफ्स सहित रिपोर्ट अविलंब प्रस्तुत की जांय। उपजिलाधिकारियों को इस अभियान का निरंतर अनुश्रवण करने तथा साप्ताहिक रूप से प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कहा कि पूरी हो चुकी सभी पेयजल योजनाओं सत्यापन का शेष काम तुरंत पूरा कराया जाय, इस कार्य की प्रगति की जल्द ही जिला स्तर पर फिर से समीक्षा की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को निर्माणाधीन योजनाओं का काम तेजी से पूरा करने तथा सत्यापन के लिए सभी आवश्यक जानकारियां समय से उपलब्ध कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि देरी, लापरवाही या गड़बड़ी मिलने पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने सत्यापन में मिलने वाली खामियों को भी तुरंत दूर किए जाने और हाल के दिनों में पूरी हुई योजनाओं का ब्यौरा भी सत्यापन हेतु उपलब्ध कराए जाने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने पंपिंग पेयजल योजनाओं सहित निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति तथा वनभूमि की स्वीकृति से संबंधित मामलों की भी समीक्षा कर लंबित कार्यों को समय से पूरा करने की हिदायत दी।
बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत लाभान्वित किए जाने वाले 408 गांवों के 33886 जल संयोजन स्वीकृत हैं। सत्यापन टीमों द्वारा अभी तक 11795 जल संयोजनों का मौके पर जाकर सत्यापन किया जा चुका है। सत्यापन की कार्रवाई लगातार जारी है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा, अधिशासी अभियंता जल निगम मधुकांत कोटियाल, तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश सेमवाल सहित जल निगम व जल संस्थान के अनेक अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस बैठक में अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विनोद रमोला, अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम संदीप कश्यप, उप जिलाधिकारी बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान पुरोला देवराज तोमर आदि अधिकारियों ने भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।🛑
उत्तरकाशी, 09 जनवरी 2025
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी.ए.सी./आई.आर.बी.) परीक्षा-2024 के लिए आगामी 12 जनवरी 2025 को जिला मुख्यालय के अ.उ.रा.बा.इ.का. उत्तरकाशी, रा.आ.कीर्ति इ.का. उत्तरकाशी, सरस्वती विद्या मंदिर इ.का. ज्योतिपुरम, तिलोथ उत्तरकाशी के निर्धारित परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसे देखते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट भटवाड़ी ने उक्त परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में बी.एन.एस.एस. की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया है।
इस संबंध में उप जिला मजिस्ट्रेट भटवाड़ी देवानंद द्वारा जारी आदेशानुसार आगामी 12 जनवरी 2025 रविवार को प्रातः 11ः00 बजे से अपराहन 02ः00 बजे तक निर्धारित उक्त परीक्षा के सफल एवं शान्तिपूर्ण के लिए बी.न.एस.एस. की धारा-163 के प्रतिबंध दिनांक 12 जनवरी 2025 को परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर परिधि के अन्तर्गत लागू रहेंगे। आदेशानुसार परीक्षा की अवधि में कोई भी व्यक्ति लाठी डण्डा, चाकू, भाला आदि किसी भी प्रकार का धारदार हथियार अथवा आग्नेय शस्त्र लेकर परीक्षा केंद्रों के सीमान्तर्गत प्रवेश नहीं कर सकेगा। निर्धारित क्षेत्रों में 05 या 05 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्णतया प्रतिबंध होगा तथा जनसभा, जुलूस, रैली एवं सार्वजनिक बैठक, नारेबाजी और ध्वनि विस्तारक यन्त्रों आदि के प्रयोग पर भी पाबंदी रहेगी। निर्धारित सीमा के भीतर कोई भी व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ, हथियार तथा ऐसी कोई सामग्री का परिवहन करने व रखने पर प्रतिबन्ध होगा। जिससे मानव जीवन अथवा सार्वजनिक सम्पत्तियों को क्षति पहुँचायी जाती है, कोई भी व्यक्ति उक्त वर्णित सीमान्तर्गत ऐसी कोई सामग्री अपने पास लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा अथवा ऐसी कोई गतिविधि नहीं करेगा, जिससे शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हो। आदेशानुसार निषेधाज्ञा का उल्लंघन धारा-223 बी.न.एस. के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।
*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*
*धरासू पुलिस ने 6.86 ग्राम स्मैक के साथ 1 युवक को किया गिरफ्तार, युवक पुर्व मे भी 2 मामलों में जा चुका है जेल*
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 व नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* के दिशा-निर्देशन उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री मदन सिंह बिष्ट* के निकट पर्यवेक्षण एवं *प्रभारी निरीक्षक धरासू, श्री दिनेश कुमार* के नेतृत्व में थाना ध *रासू पुलिस टीम द्वारा गत 8-9 जनवरी 2025 की मध्य रात्रि मे चैकिंग के दौरान चिन्यालीसौड, पीपलमंडी तिराहा ऑलवेदर रोड से अरुण प्रजापति नाम के एक युवक को 6.86 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना धरासू पर *8/21 NDPS Act* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । युवक स्मैक को देहरादून से खरीद कर मुनाफे के लिए उत्तरकाशी में बेचने की फिराक में था। युवक पूर्व में भी वर्ष 2019 व 2020 में NDPS Act के 02 मामलों में जेल जा चुका है।
*आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0 37/2019 धारा 8/21/60 NDPS Act चालानी थाना कोतवाली उत्तरकाशी
2- मु0अ0सं0 7/2020 धारा 8/21 NDPS Act चालानी थाना कोतवाली उत्तरकाशी।
गिरफ्तार अभियुक्त- अरुण प्रजापति पुत्र सुरेश कुमार निवासी भटवाड़ी रोड उत्तरकाशी थाना कोतवाली उत्तरकाशी जनपद उत्तरकाशी उम्र 20 वर्ष
*बरामद माल-* 6.86 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 2 लाख रु0)
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 शशि राणा
2- अपर उपनिरीक्षक शंकर सिंह
3- हे0कानि0 विनोद कुमार
4- कानि0 प्रशांत राणा
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
*कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा साईबर धोखाधड़ी में सम्मिलित अभियुक्तों को वारंट बी पर तलब किया*
माह सितम्बर 2024 में उत्तरकाशी निवासी अजय कुमार द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर एक लिखित तहरीर दी गयी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वह सरिया सीमेण्ट का व्यवसाय करते हैं, *TMT सरिया ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर उनके साथ 5 लाख 88 हजार रु0 की धोखाधड़ी हुई है। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मामले में कोतवाली उत्तरकाशी पर सुधीर शर्मा नामक व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत धोखाधडी का मामला दर्ज किया गया। उक्त मामले में विवेचना के दौरान नालंदा, पटना विहार निवासी 04 लोग क्रमशः विजय सिंह, मौ0 रहमान, मौ0 आसिफ व सन्नी कुमार के नाम प्रकाश में आये।* मामले की गम्भीरता को देखते हुये *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* द्वारा उक्त मामले के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिये गये। *श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी* के निकट पर्यवेक्षण में धोखाधड़ी के सफल अनावरण तथा मामले में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अमरजीत सिंह* के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस द्वारा मामले की बारिकी से छानबीन करने पर पाया गया कि उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध पटना, बिहार में मु0अ0सं0 5117001240883/2024 पंजीकृत है, जिसमें चारों अभियुक्तों को पटना पुलिस द्वार जेल भेजा गया है। मा0 न्यायालय उत्तरकाशी द्वारा अभियुक्तगणों के खिलाफ वारण्ट (बी) जारी कर तलब किया गया। कल दिनांक 8 जनवरी 2025 को बिहार पुलिस द्वारा 2 अभियुक्त विजय सिंह व सन्नी कुमार को पेशी हेतु उत्तरकाशी लाया गया, जहां उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अभियुक्तों को कोतवाली उत्तरकाशी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 57/24, धारा 318(4) बीएनएस में रिमाण्ड पर लिया गया। अभियुक्तों का मेडिकल करवाकर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- विजय सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी भैरो तिराहा थाना सौर जिला नालंदा पटना, बिहार
2- सन्नी कुमार पुत्र सुधीर कुमार निवासी उपरोक्त।
*पुलिस टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह थाना कोतवाली उत्तरकाशी
2-उ0नि0 विनोद पंवार थाना कोतवाली उत्तरकाशी ।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
*उत्तरकाशी पुलिस ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को नशा, साइबर व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरुक*
*ग्रामीणों को नशा उन्मूलन की मातृ भाषा गढवाली में दिलायी गयी शपथ*
समाज मे नशा उन्मूलन, साइबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जनजागरुकता बढाने के उद्देश्य से *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में आज 9 जनवरी 2025 को *उत्तरकाशी पुलिस की AHTU व कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा डुण्डा के सिंगोटी गांव में चौपाल लगाकर* कर ग्रामीणों को नशा, साइबर व महिला अपराधों के प्रति जागरुक किया गया।
कार्यक्रम में *एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी, निरीक्षक श्रीमती भावना कैंथोला* द्वारा ग्रामीणों को नशे के कुप्रभाव की व्यापक जानकारी देते हुये युवाओं/बच्चों को विशेषकर नशे से दूर रहने, गलत संगत में न जाने व अपने कैरियर पर फोकस करने की हिदायत दी गयी, इसके साथ ही सभी को महिला अपराध, घरेलू हिंसा, बाल अपराध, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति व मानव तस्करी की जानकारी देते हुये डायल 112 व उत्तराखण्ड पुलिस एप की जानकारी दी गयी।
*प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी, श्री अमरजीत सिंह* द्वारा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को साइबर अपराधों के प्रति सचेत करते हुये साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी प्रदत्त की गई, ग्रामीणों को बताया गया कि यदि कोई आपको फोन कॉल/वीडियो कॉल के माध्यम से कॉल कर पुलिस, सीबीआई या अन्य किसी एजेन्सी का अधिकारी बताकर आपरो डराकर पैसों की डिमाण्ड करता है, तो ऐसे साइबर ठगों के बहकावे में न आएं, साइबर ठग आपको नौकरी, लॉटरी, इ-मेल, खाते में पैसा आने सम्बन्धी अन्य कई प्रकार के लालच देकर आपके साथ ठगी कर सकता है, ऐसे ठगों से सतर्क रहना है, इनके बहकावे में बिल्कुल न आएं, यदि भूलवश किसी के साथ कोई साइबर ठगी हो जाती है तो उसकी सूचना तुरन्त 1930 पर दें। इस दौरान पुलिस ने सभी ग्रामीणों को गढवाली भाषा में नशा उन्मूलन की शपथ भी दिलाई गयी। *चौपाल में श्री प्रकाश राणा चौकी प्रभारी डुण्डा, म0हे0कानि0 माया असवाल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।*
वहीं *धरासू पुलिस द्वारा चौकी बनचौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बडली में ग्रामीणों के साथ चौपाल आयोजित* कर उन्हें नशा, साइबर अपराध, यातायात नियम, महिला अपराध व अन्य सामिजक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
*जनपद उत्तरकाशी स्थानातरिंत होने पर पुलिस उपाधीक्षकों को उत्तरकाशी पुलिस ने दी भावभीनी विदाई।*
*पुलिस उपाधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी एवं पुलिस उपाधीक्षक, श्री मदन सिंह बिष्ट* के जनपद उत्तरकाशी से स्थानान्तरण होने पर आज दिनांक 10.01.2025 को पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी । विदाई समारोह के मौके पर *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* द्वारा उनके जनपद उत्तरकाशी में शानदार कार्यकाल, कार्य कुशलता, नेतृत्व तथा कुशल व्यवहार की प्रशंसा करते हुये नवनियुक्ति हेतु शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान अधिनस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मियों द्वारा उनके साथ किये गये कार्य अनुभव को साझा करते हुये नवनियुक्ति हेतु उन्हें शुभकामनाएं दी गयी।
विदाई समारोह में *सी0ओ0 बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* द्वारा उत्तरकाशी जनपद के अपने लगभग 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान चारधाम यात्रा, अपराध एवं कानून व्यवस्था से सम्बन्धित विभिन्न चुनौतियों व अनुभवों को साझा करते हुये बताया कि उत्तरकाशी पुलिस का टीम वर्क बहुत अच्छा है।यहां प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित हैं।
*सी0ओ0 श्री मदन सिंह बिष्ट* द्वारा जनपद में नियुक्ति के दौरान के अनुभव साझा करते हुये उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों से मिले सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उपहार भेंट किये गये।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
No comments:
Post a Comment