उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UNIFORM CIVIL CODE) हुआ लागू देखिए इस पर विस्तृत रिपोर्ट*
UCC Full Information : लिव इन रिलेशनशिप वाले खबर पढ़ें – टेंशन भगाएं
January 30, 2025 ShiningUttarakhandNews
Shining Uttarakhand News
UCC Full Information प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू हो चुकी है। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सवाल उठाया गया है कि लिव इन रिलेशनशिप पंजीकरण के लिए धर्म गुरुओं से प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। जिस पर यूसीसी नियमावली कमेटी के सदस्य मनु गौड़ ने स्पष्ट किया है कि ऐसा सिर्फ उन रिश्तों के मामलों में करना होगा, जिन रिश्तों के मध्य विवाह, प्रतिषिद्ध है, ऐसे रिश्तों का उल्लेख संहिता की अनुसूची 01 में स्पष्ट किया गया है।यूसीसी के तहत लिव इन पंजीकरण के समय सिर्फ निवास, जन्म तिथि, आधार और किराएदारी के मामले में किराएदारी से संबंधित दस्तावेज ही प्रस्तुत करने होंगे। इसके अलावा जिन लोगों का पहले तलाक हो चुका है उन्हें विवाह खत्म होने का कानूनी आदेश प्रस्तुत करना होगा। साथ ही जिनके जीवन साथी की मृत्यु हो चुकी है, या जिनका पूर्व में लिव इन रिलेशनशिप समाप्त हो चुका है, उन्हे इससे संबंधित दस्तावेज पंजीकरण के समय देने होंगे।
मूल रूप से चार दस्तावेज ही प्रस्तुत करने होंगे पंजीकरण के समय UCC Full Information
सदस्य मनु गौड़ ने लिव इन के लिए धर्मगुरुओं से रिश्ता प्रमाणित होने संबंधित दस्तावेज की अनिवार्यता पर स्पष्ट किया है कि, ऐसा सिर्फ उन्ही मामलों में करना होगा, जिसमें लिव इन जोड़े के बीच में कोई पूर्व का रिश्ता हो और वह रिश्ता अनुसूची 01 में दर्ज प्रतिषिद्ध श्रेणी में आता हो। सामान्य तौर पर उत्तराखंड में ऐसे रिश्तों में विवाह करने वाले लोग बहुत कम हैं। इससे साफ है कि उत्तराखंड में यूसीसी के तहत होने वाले पंजीकरण में एक प्रतिशत कम मामलों में इसकी जरूरत पड़ेगी। साथ ही जिन समाजों में प्रतिषिद्ध श्रेणी के रिश्तों में विवाह होता है, वो भी धर्मगुरुओं के प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इस तरह इसका उद्देश्य किसी के भी पंजीकरण को रोकने के बजाय, उसे पंजीकरण में सहायता प्रदान करना है। ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य मनु गौड़ के मुताबिक धर्मगुरुओं के प्रमाणपत्र के फार्मेट को भी इसमें स्पष्ट तौर पर बताया गया है।
यूसीसी नियमों का मूल या स्थायी निवास से संबंध नहीं — यूसीसी नियमावली कमेटी के सदस्य मनु गौड़ ने स्पष्ट किया है कि यूसीसी के तहत उत्तराखंड में एक साल से रहने वाला कोई भी व्यक्ति अपना पंजीकरण करवा सकता है। इस समय अवधि का मूल निवास या स्थायी निवास से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के लोग भी रहते हैं, ये लोग उत्तराखंड में सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, ऐसे लोग अब पंजीकरण कराने पर ही सरकारी सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे। इससे उत्तराखंड के लोगों के संसाधनों पर दबाव कम ही होगा। यदि यह सिर्फ मूल और स्थायी निवासी पर ही लागू होता तो, अन्य राज्यों से आने वाले बहुत सारे लोग इसके दायरे से छूट जाते। वो दूसरे राज्यों में विवाह करते, यहां पर सरकारी योजनाओं के लाभ लेते।
वैसे भी यूसीसी एक्ट में निवासी की परिभाषा सिर्फ सिर्फ यूसीसी से संबंधित विषयों के लिए दी गई है, इसके लिए भी पांच श्रेणियां तय की गई हैं। इसका मकसद उत्तराखंड में रहने वाले सभी लोगों को यूसीसी के तहत पंजीकरण की सुविधा देने के साथ ही सरकार के डेटा बेस को ज्यादा समृद़ध बनाना है। यह एक तरह से वोटर कार्ड तरह ही है, जिसका मूल निवास या स्थायी निवास से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यूसीसी के तहत भरे जाने वाले फार्म में चूंकि कई सारे विकल्प दिए गए हैं, इसलिए फार्म 16 पेज का हो गया है, बावजूद इसके फार्म को ऑनलाइन तरीके से भरने में पांच से दस मिनट का ही समय लगेगा। चूंकि इसे हर तरह से फूलप्रूफ बनाया जाना था, इसलिए फार्म को विस्तृत रखा गया है, ऑफ लाइन तरीके से भी इसे अधिकतम आधा घंटे में भरा जा सकता है। वेबपोर्टल में आधार डालते ही विवरण खुद ही आ जाएगा, इसलिए ऑनलाइन पंजीकरण बेहतर सुविधा जनक है।
Tags: information, information about ucc, Live In Relationship, live in relationship in india, live in relationship law in india, live in relationship ucc, live in relationship uttarakhand, live in relationships, live-in relationship laws india, live-in relationship uniform civil code, livein relationship, living relationship, marriage registration, ucc full form, ucc kya hai full information, ucc live-in relationship, ucc live-in relationships, uniform civil code, uniform civil code complete information in telugu, uniform civil code full information in gujarat, uttarakhand live in relationship, uttarakhand ucc live in relationship, what is ucc full form, what is uniform civil code, what is uniform civil code bill, उत्तराखंड समान नागरिक संहिता, क्या है समान नागरिक संहिता, लिव इन रिलेशनशिप पंजीकरण, समान नागरिक क़ानून, समान नागरिक संहिता, समान नागरिक संहिता (uniform civil code, समान नागरिक संहिता कानून क्या है, समान नागरिक संहिता कितना ज़रूरी, समान नागरिक संहिता क्या है, समान नागरिक संहिता बीजेपी
*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी
30 जनवरी 2025
*‘‘जनपद में 03 फरवरी से चलेगा पल्स एनीमिया महा अभियान’’*
जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा जानकारी दी गई कि 03 फरवरी से जनपद में पल्स एनीमिया महा अभियान का शुभारंभ होना है। पल्स एनीमिया अभियान जनपद में 03 फरवरी से 10 फरवरी तक चलाया जायेगा जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी तेज हो गई हैं। इसके लिए विभाग के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा चुका है। जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच होगी इसके साथ ही एनीमिया रोग के बचाव एवं रोकथाम के संबंध में वृह्द जनजागरूकता अभियान चलाकर जानकारी दी जायेगी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनीमियामुक्त भारत कार्यक्रम के तहत तीन फरवरी से पल्स एनीमिया अभियान चलाकर सभी गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच की जायेगी। जांच के दौरान हीमोग्लोबिन कम होने पर उन्हें जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में डॉक्टरों की देखरेख में आयरन सूक्रोज की दवा दी जायेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा बताया गया कि एनीमियामुक्त भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भावस्था के दौरान एनीमिया की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है अभियान में गर्भवती महिलाओं की एनीमिया जांच, उपचार और रोकथाम के उपाय किये जाएंगे। अभियान के दौरान विशेषकर दुर्गम एवं सीमांत क्षेत्र की महिलाओं पर विभाग का मुख्य फोकस रहेगा। 03 फरवरी को अभियान के शुभारंभ के अवसर पर पूरे जनपद में गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच की जायेगी। जो गर्भवती महिलाएं की जाएगी।
उत्तरकाशी, 29 जनवरी 2025
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून के तत्वावधान में आगामी 20 से 22 फरवरी तक पासपोर्ट आवेदनों से संबंधित सेवाएं प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के मिलन केन्द्र प्रांगण निकट कलक्ट्रेट कार्यालय में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में पासपोर्ट मोबाईल वैन के माध्यम से पासपोर्ट आवेदकों के फोटो व बायोमैट्रिक्स कैप्चरिंग के साथ ही सत्यापन अधिकारी द्वारा आवेदनों से संबंधित दस्तावेजों के सत्यापन किया जाएगा। इस शिविर का लाभ उठाने के लिए आवेदक को ऑनलाईन अपाइंटमेंट लेना आवश्यक है।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उक्त पासपोर्ट शिविर के आयोजन की व्यवस्थाओं हेतु विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपने के साथ ही जिले के इच्छुक आवेदकों को इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।*माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी के निर्देशों के अनुक्रम में उत्तराखण्डवासियों की सहायता के लिए प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए प्रदेश सरकार की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं।*
*प्रदेश से महाकुंभ में गए लोग ट्रोल फ्री नंबर-1070, 8218867005, 90584 41404 पर कॉल कर किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।*
https://x.com/OfficeofDhami/status/1884478144348094905?s=08भूकम्प का समय दोपहर- 03:28:36 IST
भूकम्प की तीव्रता- 02.07
अक्षांश: 30.82 N
देशांतर: 78.43 E
गहराई: 05 किमी0
भूकम्प का केंद्र बिंदु- तहसील भटवाड़ी के ग्राम साल्ड उपरिकोट निसमोर के मध्य वन क्षेत्र मे था।
समस्त तहसील/थाना, चौकियों द्वारा वायरलेस/दूरभाष पर ली गयी सूचनानुसार जनपद में जिला मुख्यालय व संगमचट्टी क्षेत्रों में क्षेत्र में भूकम्प के हल्का झटके महसूस किये गये व अन्य तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। जिसमे वर्तमान समय मे किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जनपद में कुशलता हैं।
Deoc uki
🔴
उत्तरकाशी, 29 जनवरी 2025
जिले में साइबर सुरक्षा, डिजिटल ऑनलाइन धोखा के माध्यम से हो रही धोखाधड़ी से जागरूकता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान में तीन दिवसीय साइबर सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके प्रथम दिन आज जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गुरबक्श सिंह ने साइबर सुरक्षा अभियान के तहत कीर्ति इंटर कॉलेज से छात्र–छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार "साइबर सुरक्षा अभियान" साइबर अपराध एवं डिजिटल गिरफ्तारी पर जनपद के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों में आमजनमानस को जागरूक करने हेतु अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता राणा चौहान, अधिवक्तागण,विद्यालय एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तराखंड शासन के पत्र संख्या 11/XXX (15)G/25-35(1)/2006,दिनांक 21/01/2025 जो की शहीद दिवस के उपलक्ष में मौन रखने हेतु संदर्भित है,उपरोक्त के क्रम में आपको सूचित करना है कि आज दिनांक 30/01/2025 को तिलोथ विद्युत गृह एवम् मनेरी बाँध में समय 10:59 am से 11:00 am बजे तक सायरन बजाया जाएगा , इसके पश्यात दो मिनट का मौन और 11:02 am से 11:03 am तक पुनः सायरन बजाया जायेगा ।
सूचनार्थ प्रेषित
*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*
*फायर की टीम द्वारा पावर हाउस कर्मियों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण*
अग्नि सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता बढाने के उद्देश्य से *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में अग्निशमन विभाग द्वारा चलाये जा रहे वाइटल इंस्टॉलेशन्स मासिक अभियान के अन्तर्गत फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम द्वारा कल 27 जनवरी 2025 के धरासू पवार हाऊस में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के उपयोग तथा संचालन की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। कर्मचारियों को मॉक अभ्यास कराते हुये अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। पावर हाउस में स्थापित अग्निशमन उपकरणों की कार्यशीलता को चेक कर पावर हाऊस का अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया गया
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अन्तर्गत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट महोदय* के पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष मोरी श्री रणवीर सिंह चौहान* के नेतृत्व में *मोरी पुलिस टीम* द्वारा कल दिनांक 28.01.2025 की देर सायं को *मोरी-नेटवाड रोड पर रा0इ0कॉ0 से आगे चैकिंग के दौरान विरेन्द्र थापा व लविश नाम के दो युवकों को वाहन संख्या UK07DY-6797 (स्कूटी) से अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 712 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी ।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध थाना मोरी पर धारा 8/20/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।* अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- विरेन्द्र थापा पुत्र महेन्द्र थापा निवासी बेल रोड़ वास्वाला ग्रांट मोबेवाला थाना क्लेमनटाउन देहरादून उम्र- 26 वर्ष।
2- लविश पुत्र दयानन्द निवासी ओगलबट्टा मोबेवाला थाना क्लेमनटाउन देहरादून उम्र- 26 वर्ष ।
*बरामद माल-* 712 ग्राम चरस ( करीब 1 लाख 70 हजार रु0)
*पुलिस टीम-*
1– श्री रणवीर सिंह चौहान- थानाध्यक्ष मोरी
2–कानि0 अनिल तोमर
3-कानि0 गणेश राणा
*यातायात पुलिस ने स्कूली छात्र/छात्राओं को पढाया सड़क सुरक्षा का पाठ*
सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जनजागरुकता बढाने के उद्देश्य से *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में आज *उत्तरकाशी यातायात पुलिस द्वारा ऋषिराम शिक्षण संस्थान मनेरा उत्तरकाशी व अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज खरादी* में स्कूली छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा की व्यापक जानकारी देते हुये जागरुक किया गया। ऋषिराम शिक्षण संस्थान मनेरा में आयोजित सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम में *यातायात निरीक्षण श्री राजेन्द्र नाथ* द्वारा छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों जैसे- ओवरस्पीड, दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाना, बाईक स्टंटिंग, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने, ड्रंक एण्ड ड्राइव आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये नाबालिगों को वाहन न चलाने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सड़क पर अनावश्यक खेल-खूद न करने व अन्य एक्टिविटी न करने की हिदायत दी गयी, छात्र/छात्राओं व स्कूल के अध्यापकगणों को गुड सेमेरिटन की जानकारी देते हुये सड़क दुर्घटना के दौरान घायलों की मदद के लिए प्रोत्साहित किया गया।
वहीं *पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज खरादी* में आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में यातायात *उ0नि0 श्री विरेन्द्र सिंह पंवार* द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुये बताया गया कि यातायात के नियम सड़क पर हमारे सुरक्षा कवच हैं, इसीलिए यातायात नियमों की जानकारी हमारे लिए बेहद उपयोगी व जरुरी है, उनके द्वारा सभी को मुख्य-मुख्य यातायात नियमों की जानकारी देते हुये 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिगों को वाहन न चलाने की सलाह दी गयी।
*सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा*
सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में *यातायात पुलिस* द्वारा आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति लगातार जागरुक किया जा रहा है। आज यातायात पुलिस उत्तरकाशी की टीम द्वारा *बस अड्डा उत्तरकाशी* पर वाहन चालकों व राहगिरों को यातायात नियमों शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर लोडिंग न करने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाने, ओवरस्पीड, तीन सवारी, आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये जागरुक किया गया, सभी गुड सेमेरिटन की जानकारी देते हुये सड़क दुर्घटना के दौरान घायलों की मदद हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान याताायात की टीम द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट भी वितरित किये गये।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
*उत्तरकाशी, कोर्ट रोड पर प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में लगी आग को फायर की टीम ने किया काबू*
गत रात्रि मे करीब 02:15 AM बजे उत्तरकाशी, कोर्ट रोड पर स्थित संजीव नयन बहुगुणा के गायत्री कंप्यूटर प्रिंटिंग प्रेस मे आग लगने की सूचना पर फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुँचकर कोतवाली पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता दुकान का शटर तोड़कर MFE से लगातार पंपिंग कर होजरील की सहायता कंप्यूटर प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में लगी आग को कड़ी मशक्कत के काबू किया गया, आग को आस-पास की दुकानों मे फैलने से रोका गया। उक्त अग्नि दुर्घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
No comments:
Post a Comment