*देखिए GANGA 24 EXPRESS पर नीलकमल निझोन (आंदोलनकारी पत्रकार) की रिपोर्ट साथ=90846 55599
ऋषिराम शिक्षण संस्थान के छात्र को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर छात्र अभिनय बडोनी को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लेजाया गया जिला अस्पताल ने देहरादून के लिऐ किया रैफर जहां दो दिन उपचार के बाद अब छात्र अभिनय बड़ौनी खतरे से बाहर परिजनों ने राहत की सांस ली। रिपोर्ट कमल निझोंन
वर्तमान समय में जनपद के जिला मुख्यालय तथा समस्त तहसील एवं श्री गंगोत्री धाम, हर्षिल, श्री यमुनोत्री धाम, जानकीचट्टी क्षेत्र में बादल लगे है।जनपद में कुशलता हैं।
√ बीआरओ द्वारा सूचना अनुसार गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सभी वाहनों के लिए यातायात हेतु सुचारू है।
√ यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
√ यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू से बड़कोट यातायात हेतु सुचारू है ।
√ उत्तरकाशी- लम्बगांव मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
DEOC Uttarkashi.
*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
🛑
उत्तरकाशी, 05 फरवरी 2025
पासपोर्ट आवेदकों को उनके घर के समीप ही पससोर्ट सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून द्वारा दिनांक 20 से 22 फरवरी, 2025 तक मिलन केंद्र प्रांगण कलक्ट्रेट कार्यालय के निकट, उत्तरकाशी में पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय कैम्प के लिए 50 अप्वाइंटमेंट स्लॉट प्रतिदिन आनलाइन बुकिंग के लिए फरवरी 2025 के द्वितीय सप्ताह में अनलाइन बुकिंग हेतु जारी किये जायेंगे। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उक्त पासपोर्ट शिविर के आयोजन की व्यवस्थाओं हेतु विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपने के साथ ही जिले के इच्छुक आवेदकों को इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि इस कैम्प में नये (Fresh) एवं पुनर्निगमन (Re-issue) श्रेणी के आनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस कैम्प में तत्काल श्रेणी, पीसीसी हेतु आवेदन तथा किसी अन्य कारण अथवा दस्तावेज की कमी के कारण पहले से रुके हुए (On Hold) आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए आवेदकों को एकमात्र अधिकृत वेबसाइट www.passportindia.gov.in का होमपेज देखने की सलाह देते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया है कि आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन भरकर, निर्धारित शुल्क जमा करते हुए पासपोर्ट मोबाईल वैन के लिए “Collectorate, Uttarkashi, PIN-249193] Uttarakhand ” के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं उनकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर जांच हेतु तथा फोटो, उँगलियों के निशान देने के लिए उपस्थित होना होगा। जरूरी कागजात संबंधी जानकारी उपरोक्त लिखित वेबसाइट के होम पेज पर जाकर ‘’आवेदन करने से पहले’’ (Before You Apply) भाग तथा उसके अंतर्गत लिखित दस्तावेज सलाहकार (Document Advisor) तथा अन्य विभिन्न लिंक से प्राप्त की जा सकती है।
उत्तरकाशी, 05 फरवरी 2025
केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जिले के 45 ग्रामों को आदर्श सौर ग्राम योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु चुना गया है। इनमें से सर्वाधिक सौर ऊर्जा पावर प्लांट स्थापित करने वाले एक गांव को योजना के नियमों के अनुसार अंतिम रूप से आदर्श सौर ग्राम के रूप में चयनित कर एक करोड़ रूपये की लागत के सौर ऊर्जा से संबंधित कार्य स्वीकृत किए जाएंगे।
उरेडा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी रॉकी कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 1 किलोवॉट से लेकर 3 किलोवॉट तक के सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है। वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा 1 किलोवॉट पर रु. 33 हजार, 2 किलोवॉट पर रु. 66 हजार तथा 3 किलोवॉट की परियोजना पर रु. 85800 का अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना में राज्य सरकार द्वारा भी 1 किलोवॉट पर रु. 17 हजार , 2 किलोवॉट पर रु. 34 हजार तथा 3 किलोवॉट पर रु. 51 हजार का अनुदान उरेड़ा के माध्यम से दिया जा रहा है।
आदर्श सौर ग्राम योजना के तहत सौर ऊर्जा को बढावा देने हेतु गांवों को प्रोत्साहित करने के लिए जिले में वर्ष 2001 की जनगणना के आधार पर एक हजार से अधिक जनसंख्या वाले 45 ग्रामों का चयन किया गया है। जिसमें विकासखंड डुंडा में बीरपुर, मातली, उडरी, कमद, गेंवला (ब्रहमखाल), जुणगा, ठाण्डी, डुण्डा, न्यूगाँव, पटारा, बरसाली, बडेथी, बौन तथा सिरी को चुना गया है। योजना के तहत विकासखंड चिन्यालीसौड़ में बणगांव, धारकोट, जोगत तल्ला, कुमाराड़ा, गढ़वालगाड़ तथा जेष्टवाडी और विकासखंड भटवाड़ी में मुखवा, हर्षिल, रैथल, भटवाड़ी, मनेरी, नेताला, गवाणा, डांग, कोटियालगाँव, कन्सेण तथा मानपुर को चुना गया है। इसी प्रकार विकासखंड नौगांव में खरसाली, नंदगांव, सरनौल, पौंटी, भंकोली, कफनौल तथा काण्डी और विकासखंड पुरोला में कंडियाल गांव,गंदियाट गांव तथा हुड़ोली के साथ ही विकासखंड मोरी में जखोली, दणगांण गांव, नानई तथा भीतरी को शामिल किया गया है। इन गांवों में से सर्वाधिक सौर ऊर्जा पावर प्लांट स्थापित करने वाले एक गांव में आदर्श सौर ग्राम योजना के तहत एक करोड़ रूपये की लागत के सौर ऊर्जा से संबंधित कार्य स्वीकृत किए जाएंगे।
योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा, उत्तरकाशी मो. 7464895584 एवं अवर अभियन्ता उरेडा उत्तरकाशी मो. 9084853535 से संपर्क कया जा सकता है।
🛑
उत्तरकाशी, 5 फरवरी 2025
उत्तरकाशी नगर के ज्ञानसू बाजार में भवन निर्माण सामग्री सड़क किनारे रखे जाने के कारण यातायात प्रभावित होने तथा सड़क पर पानी जमा होने के मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निश्चय करते हुए भवन स्वामियों को आगाह किया है कि वह सड़क व नालियो से अपना सामान तुरंत हटा लें। ऐसा न किये जाने पर उक्त सामग्री प्रशासन द्वारा हटवाकर सम्बन्धित लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने ज्ञानसू में सड़क की स्थिति को सुधारने हेतु बीआरओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
बीआरओ के अधिकारियों ने अवगत कराया है कि ज्ञानसू में नालियों के अवरुद्ध किये जाने तथा निर्माण सामग्री सड़क पर रखे जाने के कारण व सड़क पर पानी बहने के कारण यातायात प्रभावित होने के साथ ही सड़क की सतह बार बार इन्हीं स्थानों पर खराब होती है। जिसकी पुष्टि के लिए मौके की फोटोग्राफी भी की गई है। बीआरओ ने भवन निर्माताओं से अपेक्षा की है कि वह अपना सामान सड़क व नाली से हटा लें। ताकि सड़क पर गड्ढे भरने का काम पूरा कर सड़क को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सड़क पर निर्माण सामग्री रखने और नालियो को बंद कर सड़क को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए पेयजल लाइनों से होने वाले रिसाव को भी तुरंत रोकने के उपाय सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।
*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*
*घायल राहगीर…*
सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत निरीक्षक यातायात, श्री राजेन्द्र नाथ जी द्वारा “घायल राहगीर” नामक शीर्षक पर एक कविता तैयार कर लोगों को गुड सेमेरिटन योजना के तहत सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों की मदद करने के लिये प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया है।
"गुड सेमेरिटन योजना" के अन्तर्गत ऐसे नेक व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाता है, जिसने किसी घातक सडक दुर्घटना के दौरान घायल अथवा पीड़ित को तत्काल सहायता प्रदान की हो तथा दुर्घटना के गोल्डन ऑवर के भीतर घायल को अस्पताल, ट्रॉमा केयर सेंटर पहुंचाकर जान बचाई हो।
आइये! सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों के मददगार बन मानवता का धर्म निभाएं।
सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में यातायात पुलिस उत्तरकाशी की टीम द्वारा आज दिनांक 4.02.2025 को *ऐंजल इण्टरनेशनल स्कूल मातली* में सड़क सुरक्षा जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे *ASI श्री लक्ष्मण सिंह* द्वारा स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की व्यापक जानकारी देकर जागरुक किया गया, सभी बच्चों को अपने परिजनों तथा आस-पास के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा पर निबंध तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजित करवायी गयी, जिसमें स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा बढ-चढकर प्रतिभाग किया गया ।
*SP उत्तरकाशी द्वारा किया गया थाना धरासू का वार्षिक निरीक्षण*
*शिकायतों/विवेचनाओं का निर्धारित समय में निस्तारण करने के दिये निर्देश*
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल* द्वारा आज दिनांक 04.02.2025 को *थाना धरासू का वार्षिक निरीक्षण* किया गया, जिसमें उनके द्वारा सर्वप्रथम *थाना परिसर, पुलिस बैरक, मैस, हवालात,मालखाना आदि का निरीक्षण करते हुये साफ-सफाई, पत्रावलियों व शस्त्र तथा अन्य मालों के रख-रखाव का जायजा लिया गया।* थाने के सीसीटीएनएस के कार्यो, पत्रावलियों व रजिस्ट्ररों का गहनता से अवलोकन कर सभी रिकॉर्ड को अध्यवधिक रखने तथा उचित मेटेंनेन्स के निर्देश दिये गये। शस्त्र व गोला बारुद्ध के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा जवानों की शस्त्र व आपदा उपकरणों की हैण्डलिंग परखी गयी। पुलिस अधिकारी व कर्मियों को समय-समय पर शस्त्राभ्यास व दंगा नियंत्रक उपकरणों के साथ-साथ अपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये गये। सभी पुलिस कर्मियों को अपनी-अपनी बीट में लगातार निगरानी रखने तथा ई-बीट बुक को अपडेट रखने के निर्देश दिये गये। थाने पर लम्बित मालों, विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों आदि के गुणदोष के आधार पर निर्धारित समय में निस्तारण के आदेश दिये गये। महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण करते हुये महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति अधिक संवेदनशीलता बरतते हुये प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने तथा पीडिता से सरल व सौम्य व्यवहार करने की हिदायत दी गयी।
अंत में उनके द्वारा थाने के अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर समस्याओं को जाना गया, सम्मेलन में उनके द्वारा बताया गया कि थाना धरासू हेतु जल्द ही नया भवन पूर्ण रुप से तैयार हो जायेगा, थाने के नये भवन में बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओं का कार्य तेजी से करवाया जा रहा है। उनके द्वारा सभी जवानों को अपनी ड्यूटी पूर्ण मनोयोग व ईमानदारी के साथ करने लिए प्रोत्साहित किया गया, चारधाम यात्रा 2025 हेतु अभी से तैयार रहने तथा यात्रा सम्बन्धी तैयारी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जनता विशेषकर थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं / फरियादियों से विनम्र व्यवहार करने तथा उनकी शिकायत को अनिवार्य रुप से दर्ज करने के निर्देश दिये गये।
*निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री दिनेश कुमार, आशुलिपिक श्री अजय कुमार, व0उ0नि0 श्री अनुप नयाल, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री कोमल रावत सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मी मौजूद रहे।*
No comments:
Post a Comment