*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*
*धराली व नौगांव मे पुलिस ने लगायी चौपाल।*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जमगारुकता अभियान के अन्तर्गत आज 11.02.2025 को थाना हर्षिल पुलिस द्वारा ग्राम/कस्बा धराली तथा कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा ग्राम नौंगांव में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों को नशा, साइबर व महिला अपराधों के प्रति व्यापक जानकारी देकर जागरुक किया गया। युवाओं को नशे तथा गलत समाज से दूरी बनाते हुये अपने भविष्य पर ध्यान देने के लिये मार्गदर्शन किया गया। सभी को डायल 112 तथा साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 की जानकारी दी गयी।
*आगामी चारधाम यात्रा को लेकर कस्बा चिन्यालीसौड मे पुलिस द्वारा नगर पालिका के साथ मिलकर की गई सीसीटीवी मैपिंग ।*
आगामी चाराधाम यात्रा 2025 के सुगम व सुरक्षित संचालन के मध्यनजर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन उत्तरकाशी पुलिस लगातार तैयारिंयां मे जुटी है। आज 11 फरवरी 2025 को *प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री दिनेश कुमार द्वारा चिन्यालीसौड नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष, श्री मनोज कोहली* के साथ मीटिंग कर चिन्यालीसौड-धरासू क्षेत्र की आपराधिक/भौगोलिक स्थिति पर चर्चा करते हुये आगामी चारधाम यात्रा 2025 के दौरान अपराधो पर अंकुश लगाने, संवेदनशील स्थानो पर निगरानी हेतु थाना धरासू क्षेत्रान्तर्गत स्थित नगुण बैरियर, धरासू बैण्ड मुख्य रुप से वाहनो/यात्रियो के प्रवेश/निकासी मार्ग के साथ अन्य मुख्य मुख्य स्थानो पर CCTV कैमरो को स्थापित करने हेतु आग्रह किया गया। अपराध नियन्त्रण, शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु नगपालिका के साथ मुख्य-मुख्य बैरियर प्वाइंट, बाजार, धार्मिक स्थलो, संवेदनशील स्थानो पर 50 नाईट विजन एंव साउण्ड युक्त CCTV कैमरो को स्थापित करने की सहमति बनी।
अगामी चारधाम यात्रा के सरल व सुगम संचालन तथा बाजार की यातायात व्यवस्था को सदृढ़ बानाने हेतु हेतु *एसएचओ धरासू* द्वारा सभी स्थानीय व्यासायियों से रोड पर अनावश्यक रुप से अतिक्रमण न करने व वाहनों को पार्किग स्थलो मे पार्क करने की अपील की गयी । अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु बाजार क्षेत्र के विभिन्न संस्थान प्रबन्धकों, दुकानदारों, होटल कारोबारियों व मकान मालिकों को उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।**उत्तरकाशी जिला प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*
🛑
उत्तरकाशी, 11 फरवरी 2025
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आसन्न चारधाम यात्रा के दौरान वाहनों के आवागमन को सुव्यवस्थित व सुचारू बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों से सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित करने तथा यात्रा मार्गों के जाम की संभावना वाले संकरे हिस्सों को सुधारे जाने की हिदायत दी है।
चारधाम यात्रा के संचालन के संबंध में जिलाधिकारी ने आज विभिन्न विभागों व संगठनों के अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर कहा कि यात्रियों की सुविधा व सुगमता व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित किए जांय। जिलाधिकारी ने यात्रा मार्गों पर जाम न लगने देने के लिए कारगर कदम उठाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि संकरी जगहों पर सड़कों के किनारे बनी नालियों को कवर करने के साथ कटिंग कर दो वाहनों को निकलने योग्य स्थान उपलब्ध कराए जाने के उपाय किए जांय। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और बीआरओ व एनएच डिवीजन के अधिकारियों की समिति बनाकर यात्रा मार्गों के संकरे व जाम की संभावना वाले हिस्सों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि इस समिति की रिपोर्ट के आधार पर बीआरओ व एनएच डिवीजन अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों को सुधारने का काम सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था के लिए उपयुक्त स्थानों पर चैक पोस्ट स्थापित करने के साथ ही ट्रैफिक प्रबंधन की कारगर व्यवस्था किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा के सुव्यवस्थित व सुचारू संचालन के लिए सभी विभाग अभी से पूरी तैयारी कर लें।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के अपर मुख्याधिकारी को जानकीचट्टी सहित यमुनोत्री पैदल मार्ग एवं यमुनोत्री धाम के अलावा गंगोत्री मार्ग पर सुक्खी आदि जगहों पर स्थाई शौचालयों का निर्माण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी आवश्यक जन-सुविधाओं की पर्याप्त व बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, उप जिलाधिकारी मुकेश चंद रमोला सहित बीआरओ, एनएच डिवीजन, जिला पंचायत, सुलभ इंटरनेशनल के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
🛑
उत्तरकाशी, 11 फरवरी 2025
वनाग्नि की रोकथाम के लिए वृहस्पतिवार 13 फरवरी 2025 को राज्य स्तर पर आयोजित मॉक अभ्यास के तहत उत्तरकाशी जिले में भी तीन जगहों पर वनाग्नि नियंत्रण हेतु इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) की तैयारियों को परखा जाएगा। इस सिलसिले में आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न टेबिल टॉप एक्सरसाईज में जिलास्तरीय आईआरएस सिस्टम के आरओ एवं जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट सहित जिले के अन्य अधिकारियों ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों क सम्मुख मॉक अभ्यास को लेकर जिले में की गई तैयारियों का प्रस्तुतिकरण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तरकाशी जिला वनाग्नि की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील एवं चुनौतीपूर्ण है। जिसे देखते हुए यहां पर वनाग्नि प्रबंधन के लिए अधिक प्रभावी कदम उठाए जाने आवश्यक हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि 13 फरवरी 2025 को प्रस्तावित मॉक अभ्यास के लिए जिले में भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत तीन स्थान साल्ड-जोंकाणी मोटर मार्ग, एनआईएम बैंड एवं एनएच-34 गंगोरी को चयनित किया गया है। इन तीनों जगहों पर प्रातः 8 बजे से वनाग्नि की रोकथाम के लिए मॉक अभ्यास शुरू किया जाएगा। मॉक अभ्यास में आईआरएस सिटम में नामित अधिकारियों व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ ही पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी एवं सेना के कार्मिकों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि मॉक अभ्यास को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
टेबिल टॉप एक्सरसाईज के बाद जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर पूरी तैयारी व संसाधनों के साथ तय समय पर मॉक अभ्यास में प्रतिभाग करने के निर्देश देते हुए कहा कि अभ्यास के दौरान वनाग्नि नियंत्रण के तैयारियों व क्षमताओं को परखने के लिए निर्णय व कार्रवाई में तत्परता तथा सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान का भी विशेष ध्यान रखा जाय।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी, 14 राजपूताना राईफल्स के ले. कर्नल आदर्श टी, गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक हरीश नेगी, टिहरी डैम वन प्रभाग की डीएफओ साक्षी रावत, भूमि संरक्षण वन प्रभाग की डीएफओ गंगा बुडलाकोटी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस रावत, पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी, एसीएफ मयंक गर्ग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एचएस बिष्ट सहित विभिन्न विभागों व संगठनों के अधिकारी उपस्थित रहे।उत्तरकाशी, 11 फरवरी 2025
इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार एनआईसी के तत्वाधान में आज एनआईसी सभाकक्ष में सुरक्षित इंटरनेट उपयोग पर "टुगेदर फॉर बेटर इंटरनेट" विषयक कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में ग्राम्य विकास, पंचायती राज शिक्षा विभाग, बाल विकास,कृषि, स्वास्थ्य, राजस्व विभागऔर नगर निकायों के कार्मिकों तथाअध्यापकों एवं छात्रों को सुरक्षित इंटरनेट के उपयोग व सामान्य साइबर अपराध के बारे में जागरूक बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। कार्यशाला में ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अनिल सिंह रावत,एनआईसी के इंजीनियर महेश चंद्र एवं यशपाल रांगड़ ने सोशल मीडियाअकाउंट, ऑनलाइन पेमेंट आदि के सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल तथा ऑनलाइन ठगी से बचाव के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि साइबर ठगी होने पर घबराने की बजाय इसके जानकारी अपने अभिभावकों एवं नजदीकी पुलिस थाने के साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करवाई जानी चाहिए। इस हेतु जनहित में टोल फ्री नंबर 1930 भी जारी किया गया है। उक्त कार्यशाला में राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र–छात्राओं को जानकारी दी गई।
उक्त कार्यशाला में जिला पंचायत राज अधिकारी केसी बहुगुणा, प्रवक्ता अतोल मेहर,सहायक अध्यापक संजय राणा, स्वान प्रभारी मानवीरेन्द्र चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment