*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, February 17, 2025

*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 *"प्रेस विज्ञप्ति"
स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी
15 फरवरी 2025*


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में दो दिवसीय विशाल नेत्र शिविर का आयोजन  किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 बी0एस0 रावत द्वारा बताया गया कि नेत्र शिविर में 144 मरीजों की नेत्रों की जांच की गई एवं दूरस्थ क्षेत्रों से आये हुये 60 मोतियाबिंद रोगियों के लैंस प्रत्यारोपित कर, सफल ऑपरेशन किये गए एवं साथ ही मोतियाबिंद ऑपरेशन वाले रोगियों को निःशुल्क दवाइयां व काले चश्में भी वितरित किये गए। ये सभी ऑपरेशन कुशल एवं अनुभवी नेत्र शल्यक डाॅ0 मेहा पांगती उपजिला चिकित्सालय मसूरी देहरादून एवं नेत्र शल्यक डाॅ0 आस्था रावत जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी द्वारा संयुक्त रूप से किये गये।  शिविर में डाॅ0 मेहा पांगती द्वारा ऑपरेशन के बाद सभी रोगियों को अपनी आंखों की देखभाल करने की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को भी जिला चिकित्सालय में मोतियाबिंद के ऑपरेशन निःशुल्क किये जाते हैं।
शिविर में प्रमुख अधीक्षक डाॅ0 पी0एस0पोखरियाल, डाॅ0 बिरेन्द्र सिंह पांगती नोडल अधिकारी अंधता निवारण कार्यक्रम एवं नेत्र शल्यक टीम दृष्टिमितिज्ञ आशा कश्यप, विनोद कुमार, मोहन राजवंशी, अंजली रावत, विनोद राणा, उषा चैहान, नर्सिंग अधिकारी प्रदीप कुमार, निशा चैहान एवं सतीश नौटियाल द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उत्तरकाशी, 15 फरवरी 2025


प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 के अंतर्गत जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न नगर निकायों से चुनाव लड़ने वाले समस्त उम्मीदवारों को निर्देश दिए है कि वह अपने व्यय लेखा विवरण कोषागार/उपकोषागार से सत्यापित करवाने के उपरान्त पंचस्थानी चुनावालय कार्यालय, विकास भवन उत्तरकाशी में     दिनांक 24 फरवरी 2025 अपराह्न 05:00 बजे से पूर्व जमा करवाना सुनिश्चित करें।
प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा कहा गया है कि प्रत्याशियों द्वारा समय पर लेखा प्रस्तुत न किये जाने की स्थिति में 'अधिकतम निर्वाचन व्यय और उसकी लेखा प्रस्तुति आदेश, 2019 एवं समय-समय पर यथा संशोधित प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।








उत्तरकाशी, 17 फरवरी 2025

उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम उत्तरकाशी के तत्वाधान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024_25 हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में सी.सी.सी. (कोर्स ऑन कम्प्यूटर कांसेप्ट) का प्रशिक्षण ग्लोबल शिक्षण सेवा संस्थान उत्तरकाशी में संचालित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम उत्तरकाशी द्वारा बताया है कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण में इच्छुक अभ्यर्थी 20 फरवरी 2025 तक उनके कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
प्रशिक्षण हेतु आवेदकों की पात्रता व प्रशिक्षण के मानक निम्नवत है।
1-आवेदक उत्तराखण्ड का स्थाई निवासी हो।
2-अनुसूचित जाति का व्यक्ति हो।
3-आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के मध्य हो।
4- यदपि आयु सीमा निर्धारित नही है तथापि 2.50 लाख तक वार्षिक आय सीमा के परिवार के आवेदकों को चयन में वरीयता प्रदान की जायेगी।
5-अन्य प्रमाण पत्रः- आधार कार्ड, राशनकार्ड, वोटर आई डी आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाये।
6- आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर ही आमंत्रित किये जायेगे।
7- प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु कम से कम 30 प्रतिशत महिलाओं की सहभागिता होना आवश्यक है।
8- प्रशिक्षार्थी पी.एम. दक्ष योजना अथवा निगम/राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य किसी प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत आच्छादित न हो।
9-प्रशिक्षार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी।
10-प्रशिक्षक सम्बन्धित प्रशिक्षण ट्रेड में प्रशिक्षित / दक्ष हो।
उत्तरकाशी, 17 फरवरी 2025

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने वाईब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत चयनित सीमांत क्षेत्र के गांवों में आजीविका संवर्द्धन और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए दीर्घकालीन महत्व की बड़ी परियोजनायें प्रस्तावित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि इन क्षेत्रों की भविष्य की आवश्यकताओं का भी पूरा ध्यान रखते हुए परियोजनाएं तैयार की जांय।
जिला मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक में वाईब्रेंट विलेज प्रोग्राम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन विकास से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजनाएं तैयार कर भारत सरकार की स्वीकृति के लिए भेजी जांय। इसके लिए क्षेत्र में ट्रैक रूट्स का विकास करने और अन्य जरूरी सुविधाओं व बुनियादी अवस्थापनाओं की व्यवस्था करने के साथ ही गंगोत्री नेशनल पार्क के गोमुख क्षेत्र के लिए भी योजनाएं बनाई जानी जरूरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि वाईब्रेंट विलेज प्रोग्राम में शामिल क्षेत्रों में बर्फबारी के दौरान विद्युत लाईनों के क्षतिग्रस्त होने के समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र की बिजली आपूर्ति लाईनों को भूमिगत किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया जाय। जिलाधिकारी ने हर्षिल क्षेत्र के गांवों को परस्पर ट्रैक मार्गों से जोड़े जाने की योजना का प्रस्ताव तैयार करने के साथ ही स्वीकृत योजनाओं को समयबद्ध क्रियान्वयन करने की हिदायत दी।
बैठक में बताया गया कि वाईब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत  वर्ष 2023-24 में प्रस्तावित 87 योजनाओं में से कुल रू. 11.49 करोड़ की लागत की 27 योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इस प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024-25 में भी 16 योजनाएं प्रस्तवित की गई हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने रीवर एंड स्प्रिंग रिजुविनेशन अथॉरिटी (सारा) कार्यक्रम के तहत जल स्रोतों एवं सहायक नदियों के संरक्षण एवं पुनर्जीवीकरण से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने ‘सारा‘ में प्रस्तावित सभी योजनाओं की डीपीआर तुरंत प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के तहत कन्वर्जेंस के लिए भी विभागीय स्तर पर समुचित प्राविधान कर योजनाओं का तत्परता से क्रियान्वयन किया जाय।
बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में 18 जल स्रोतों के संरक्षण के लिए रू. 7.64 करोड़ लागत की कार्ययोजना स्वीकृत है, जिसके सापेक्ष उत्तरकाशी वन प्रभाग को रू. 1.40 करोड़ की साख सीमा हस्तांतरित की जा चुकी है।  इसी तरह आठ सहायक नदियो के संरक्षण के लिए रू. 16.02 करोड़ की लागत की कार्ययोजनाएं तैयार की गई हैं। इन योजनाओं में सहायक नदियो के जल संग्रहण क्षेत्र के ऊपरी हिस्सों में वन विभाग तथा निचले हिस्सों में ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा कार्य कया जाएगा।
एक अन्य बैठक में जिलाधिकारी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत जिले में पोर्टल के संचालन एवं पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यूसीसी के तहत विवाह के पंजीकरण के लिए विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जांय। जिलाधिकारी ने पोर्टल से संबंधित समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करवाने और सभी उप रजिस्ट्रारों को नियमित रूप से पोर्टल के संचालन से संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस काम में लापरवाही करने वाले कार्मिकों को विरूद्ध सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।



*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*

 *10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार*

अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये *थाना पुरोला पुलिस टीम* द्वारा कल देर सायं को चैकिंग के दौरान *चपटाडी गांव जाने वाले पैदल रास्ते से राजू राणा नाम के नेपाली मूल के व्यक्ति को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब* के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुरोला पर *आबकारी अधि0 की धारा धारा 60(1) के तहत मुकदमा दर्ज* किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त*–राजू राणा पुत्र श्री तुलाराम निवासी चपटाडी थाना व तहसील पुरोला जनपद उत्तरकाशी, मूल नेपाल उम्र–28 वर्ष।
 
*पुलिस टीम*
1–अ0उ0नि0 मोहर सिंह चौहान
2-    हे0कानि0 प्रमोद नेगी
3-    कानि0 ममलेश रावत
4-    कानि0 मनोज चौहान

*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*







*यातायात पुलिस द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिपुरम तिलोथ में छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरुक*
*सड़क दुर्घटना के कारण एवं निदान पर करवाई गयी निबन्ध प्रतियोगिता*

सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता बढाने के उद्देश्य से लगातार जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, आज 15 फरवरी 2025 को यातायात पुलिस की टीम द्वारा *निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ* के नेतृत्व में *सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिपुरम तिलोथ* में सड़क सुरक्षा जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की व्यापक जानकारी देकर जागरुक किया गया, सभी छात्र/छात्राओं को अपने परिजनों तथा आस-पास के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया। स्कूल प्रबन्धन को स्कूली की बसों में छात्र/छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत फर्स्ट एड बॉक्स, फायर एक्सीटिंग्विशर आदि उपकरणों को उपलब्ध रखने तथा सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने की हिदायत दी गयी। समस्त छात्र/छात्राओं एवं स्कूली स्टाप को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम के उपरांत यातायात पुलिस द्वारा *“सड़क दुर्घटना के कारण एवं निदान”* पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित करवायी गयी, जिसमें स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा बढ-चढकर प्रतिभाग किया गया ।

*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*

प्रैस विज्ञप्ति
    आज भैरव सेना संगठन से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह के नेतृत्व मे ज़ोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहूंचे, जहां जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सीमांत गांव माणा स्थित पौराणिक सरस्वती मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित मृतक मानव मूर्ति प्रकरण तथा आगामी चारधाम यात्रा के दौरान 12 वर्ष पश्चात पड़ने वाले पुष्कर कुंभ के विषयगत ज्ञापन प्रेषित किया।
    भैरव सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री के कथनानुसार श्री बद्रीनाथ धाम धरती पर वैकुण्ठ मोक्षधाम के रूप में विश्व विख्यात है और विश्व भर के हिन्दू श्रद्धालुगण अपने मृतक पितरों की आत्मशांति एवम मोक्ष प्राप्ति के यहां पिंडदान तथा तर्पण के लिए पूर्ण आस्था के साथ पहुंचते हैं। परन्तु महाराष्ट्र पूणे के धन्नासेठ विश्वनाथ कराड ने उंचे राजनैतिक रसूख और धन बल की ताकत से हिन्दू धर्म के वेद, पुराण, शास्त्र और सनातनी मान बिन्दुओं को चुनौती देकर अंहकारवश कुछ मृतक मानवों की मूर्तियां माँ सरस्वती मंदिर के गर्भगृह में शिक्षा की अराध्य देवी सरस्वति के साथ स्थापित करवा दी। जिसमें की एक विश्वनाथ कराड की बहन भी है। हिन्दू धर्मानुसार अराध्य देवी-देवताओं के साथ कभी भी मृतकों की मूर्ति स्थापित नहीं की जाती। यहां तक कि आदिगुरू शंकराचार्य और वेदव्यास की मूर्तियां भी स्थापित नहीं है। फिर किस दबाव में मृतक मानव मूर्तियां शिक्षा के धाम में स्थापित की गई।
    संगठन की प्रदेश अध्यक्ष काजल चौहान ने अवगत कराया कि संगठन कोरोना काल के दौरान हुये इस कुकृत्य को लेकर आक्रोशित है और 4 वर्षों से विभिन्न प्रकार से धरना-प्रदर्शन तथा आन्दोलन कर रहा है जिसके चलते 15 सितम्बर 2024 को माणा कूच के दौरान पुलिस द्वारा बलपूर्वक भैरव सेना के कार्यकर्ताओं को जनपद चमोली के गौचर में रोका गया तथा जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों द्वारा झूठा आश्वासन देकर आन्दोलनरत कार्यकर्ताओं को शांत किया गया और आज तक अपेक्षाकृत कार्यवाही नहीं हुई।
   गढ़वाल संभाग अध्यक्ष गणेश जोशी ने कहा कि 4 वर्षों से आन्दोलनरत रहने के बाद भी न्यायसंगत मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज तक प्रकरण सिर्फ जनपद चमोली अब प्रदेश स्तरीय तथा पुष्कर कुंभ पश्चात राष्ट्रीय स्तरीय हो जायेगा। जोकि देवभूमि के विश्व-प्रसिद्ध तीर्थधाम के गौरवान्वित छवि को धूमिल कर सकता है।
    गढ़वाल संभाग संयोजक अन्नू राजपूत ने कहा कि संगठन अब न्यायोचित मांग के श्री बद्रीनाथ धाम में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का रास्ता अपनायेगा। ज्ञापन प्रेषण में उपस्थित उपरोक्त पदाधिकारीयों सहित सरोज शाह, अमन, बलवीर शाह, अजित बिष्ट, राजकुमार इत्यादि रहे।





सेवा में,
     प्रिंट मिडिया/इलैक्ट्रानिक मिडिया/संवाददाता/ब्यूरो चीफ/छायाकार/पोर्टल न्यूज संवाददाता एवं समस्त गोपनीय, एलआईयू तथा सूचना-प्रसारण विभाग।

महोदय/महोदया,
    *सादर प्रणाम! आपको अवगत कराना है कि "भैरव सेना" (देवभूमि भैरव वाहिनी) के द्वारा आज दिनांक 17 फरवरी 2025 दिन सोमवार को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से ज्ञापन प्रेषण किया जायेगा।*
      अतः आप सभी सम्मानित मीडिया कर्मी बंधुओं से आग्रह है कि कार्यक्रम की कवरेज हेतू अपने छायाकार/पत्रकार प्रिंट-इलैक्ट्रानिक मिडिया प्रभारी की उपस्थिति दर्ज करवाकर कार्यक्रम की कवरेज करवाने की महान कृपा करें।
धन्यवाद!

विषय- ज्ञापन प्रेषण
स्थान- जिलाधिकारी कार्यालय कचहरी परिसर
दिन/दिनांक- सोमवार 17/02/2025
एकत्रीकरण समय- प्रातः 11:30 बजे



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here