*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*फायर स्टेशन बडकोट की टीम द्वारा पोलगांव टनल मे कार्यरत कर्मियों को किया गया अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरुक*
अग्नि सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता बढाने के हेतु *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में फायर स्टेशन बडकोट की टीम द्वारा कल 24 फरवरी 2025 को *सिलक्यारा-पोलगांव निर्माणाधीन टनल में पोलगांव की ओर से टनल एवं कैम्प परिसर का निरीक्षण कर वहां स्थापित अग्निशमन उपकरणों की कार्यशीलता को चेक किया गया,* इस दौरान फायर सर्विस की टीम द्वारा कार्यरत समस्त कर्मचारियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के उपयोग तथा संचालन की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान कर अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया ।
उत्तरकाशी यातायात पुलिस द्वारा फर्जी नम्बर की एक मोटर साइकिल को सीज किया गया है, *निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चैकिंग के दौरान हरियाणा निवासी 02 युवक अपनी मोटरसाईकिल स्पेलेण्डर पर फर्जी नम्बर प्लेट तथा रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग करते पाए गये, यातायात पुलिस द्वारा वाहन को रोककर चैक किया गया तो पाया गया कि युवकों द्वारा मोटर साइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट का प्रयोग किया जा रहा था जबकि मोटर साइकिल का सही नम्बर हरियाणा से पंजीकृत है। जिस पर यातायात पुलिस द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया।*
*निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ* द्वारा आम जनमानस विशेषकर युवाओं से वाहनों पर नम्बर प्लेट के साथ छेड-छाड न करने तथा मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करने की अपील के साथ-साथ सभी को सडक सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।**नशे के सौदागरों पर उत्तरकाशी पुलिस की दोहरी कार्रवाई*
*704 ग्राम चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार जबकि दूसरे युवक को नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त होने पर किया गया गिरफ्तार*
*SP उत्तरकाशी ने पुलिस को टीम को ढाई-ढाई हजार के ईनाम से किया पुरस्कृत*
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत नशा तस्करों पर लगातार लगाम कसी जा रही है, इसी क्रम में कल थाना पुरोला पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर दोहरी कार्रवाई करते हुये दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक युवक के कब्जे से 704 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी जबकि दूसरा युवक थाना पुरोला पर पूर्व में पंजीकृत NDPS Act के प्रकरण में संलिप्त है।
*पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष पुरोला श्री मोहन कठैत* के नेतृत्व में पुरोला पुलिस की टीम द्वारा नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुये कल 24.02.2025 को नौगांव बिल्ला के पास से *निखिल नाम के युवक को 704 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर युवक के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज* किया गया।
वहीं 24.02.2025 की रात्रि को ही पुरोला पुलिस की टीम द्वारा नशे के कारोबार में *संलिप्त दीपक सिंह राणा नाम के युवक को पुरोला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है,* अभियुक्त दीपक सिंह नशे का कारोबार करता है। माह नवंबर 2024 मे पुरोला पुलिस द्वारा शान्ति, मोनू व सावेज नाम के 3 तस्करों को 2 किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार कर थाना पुरोला पर NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले मे अभियुक्तगणों द्वारा दीपक से चरस को खरीदना प्रकाश में आया था, जिस पर *पुलिस टीम द्वारा मामले में NDPS Act की धारा 27 (ए) व 29 की कार्रवाई करते हुए डिजिटल/इलेक्ट्रॉनिक तथा अन्य साक्ष्य संकलन करने के उपरांत सुरागरसी-पतारसी कर अभियुक्त को गत रात्रि में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त खुद चरस को तैयार कर तस्करों को बेचने का कार्य करता था।*
उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों पर लगाम कसते हुये नशे की जड़ पर प्रहार किया गया है, मामले में यह छठवीं गिरफ्तारी है। शान्ति, मोनू व सावेज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा उक्त मामले में संलिप्त व्यक्ति नौशाद को वारण्ट (बी) पर तलब किया गया था, जबकि मुख्य सरगना अकरम सिद्दकी को देहरादून से गिरफ्तार किया जा चुका है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- निखिल सिंह राणा पुत्र गुड्डू राणा निवासी ओसला थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी।
2- दीपक सिंह राणा पुत्र केशर सिंह निवासी ग्राम कलाप थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी।
*पुलिस टीम*
1- श्री मोहन कठैत- थानाध्यक्ष पुरोला
2- उ0नि0 राजेश कुमार- चौकी प्रभारी नौगांव
3- उ0नि0 रतन सिंह बिष्ट
4- अ0उ0नि0 पवन बडोनी
5- हे0कानि0 अब्बल सिंह
6- हे0कानि0 प्रवीण राणा
7- हे0कानि0 मो0 अमीर
8- कानि0 देवेन्द्र सिंह
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि समाज व युवा पीढी में बढ रहा नशे का कुप्रचलन बेहद चिंताजनक है, नशे का कारोबार कर युवा पीढी को तबाह करने वाले माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए उत्तरकाशी पुलिस लगातार सक्रिय है, एनडीपीएस एक्ट के मामलों में पुलिस द्वारा चेन-दर-चेन सभी सरगनाओं की कुण्डलियां खंगाली जा रही हैं।*
*नशे के खिलाफ कार्रवाई करने वाली थाना पुरोला की टीम की सराहना करते हुये उनके द्वारा दोनों प्रकरणों में टीम को 2500-2500 रु0 के पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।*
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
👆*मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 26,27.02.2025 को जनपद में अनेक स्थानों में हल्की वर्षा तथा ऊॅचाई वालें स्थानों (3500 मी0 व इससे अधिक ऊॅचाई वाले क्षेत्रों) में बर्फवारी होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है*।
उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देशानुसार जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के द्वारा विशेष सर्तकता एवं सावधानी बरतते हुये खोज-बचाव कार्य एवं सड़क/पैदल मार्गों से सम्बन्धित उत्तरदायी समस्त विभागों/कार्मिकों, विद्युत विभाग, जलापूर्ति विभाग तथा वन विभाग, पुलिस के कार्मिक सर्तक रहते हुये संसाधनों की तैनाती कर आवश्यक सेवा बाधित होने पर तत्काल सुचारू करवाने का अलर्ट निर्गत किया गया है।
उक्त अवधि में जनपद अन्तर्गत आये यात्रियों/पर्यटकों/ट्रेकरों को सुरक्षित स्थानो पर ठहरने हेतु सूचित करने की भी हिदायत जारी की गई है।उत्तरकाशी, 25 फरवरी 2025
समान नागरिक संहिता पर उत्तराखंड शासन से प्राप्त दिशानिर्देशों को लेकर जिलाधिकारी डॉ .मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में वीसी के माध्यम से जिले के सभी कार्यालयाध्यक्षों की बैठक ली। उन्होंने यूसीसी के प्रावधानों से अवगत कराते हुए जिले के सरकारी कर्मचारियों को यूसीसी के अंतर्गत अविलंब मैरिज रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश जारी किए।
अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने कहा कि यूसीसी के प्रावधानों के अनुसार वर्ष 2010 के बाद विवाहित युगल का यूसीसी पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है जबकि 2010 से पूर्व के विवाहितों के लिए यह रजिस्ट्रेशन कराना वैकल्पिक है।
अपर जिलाधिकारी ने इसी सिलसिले में कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों के कर्मचारियों की बैठक लेकर सभी को यूसीसी के तहत अनिवार्य विवाह पंजीकरण कराने के निर्देश जारी किए हैं।इन्होंने यूसीसी के अन्य प्रावधानों से भी अवगत कराते हुए बताया कि यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण , लिव इन पंजीकरण और उतराधिकार संबंधित पंजीकरण का भी प्रावधान है।
अपर जिलाधिकारी ने जिले के सभी विभागाध्यक्षों और कार्यालय अध्यक्षों को पंजीकरण से संबंधित एक रोस्टर तैयार कर उसे निश्चित समय में पेश करने को कहा है साथ इस रोस्टर के अनुसार पंजीकरण को लेकर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
इस बैठक में तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश सेमवाल, जिला पंचायतीराजधिकारी केसी बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
*महेश बहुगुणा (MEDIA EPISOD ANCHOR & REPORTER TRAINING INSTRUCTOR)=8126216516*
*भारतीय संविधान के मौलिक कर्तव्य/ मूल कर्तव्य (FUNDAMENTAL DUTY)में सम्मिलित हो परिवार नियोजन, वोट देना, टैक्स देना, क्या होना चाहिए या नहीं ......?*
देखिए युवाओं में अपने काम और हुनर के प्रति जुनून पर खास कवरेज महेश बहुगुणा & टीम के साथ =8126216516*राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ एवं इंडिया गेट में अनेकता में एकता की छठा बिखेरता भारतीय समाज पर विशेष कवरेज=8126216516*
सेवा में,
प्रिंट मिडिया/इलैक्ट्रानिक मिडिया/संवाददाता/ब्यूरो चीफ/छायाकार/पोर्टल न्यूज संवाददाता एवं समस्त गोपनीय, एलआईयू तथा सूचना-प्रसारण विभाग।
महोदय/महोदया,
*सादर प्रणाम! आपको अवगत कराना है कि "भैरव सेना" (देवभूमि भैरव वाहिनी) के द्वारा दिनांक 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को शहीद स्मारक कचहरी परिसर में अपरान्ह 12:00 बजे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन "भैरव सेना" द्वारा किया जा रहा है। पहाड़ विरोधी मानसिकता वाले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। जिसके लिए उत्तराखंड वासी उनकी सद्बुद्धि के लिए यज्ञ में सम्मिलित होंगे।*
अतः आप सभी सम्मानित मीडिया कर्मी बंधुओं से निवेदन है कि कार्यक्रम की कवरेज हेतू अपने छायाकार/पत्रकार प्रिंट-इलैक्ट्रानिक मिडिया प्रभारी की उपस्थिति दर्ज करवाकर कार्यक्रम की कवरेज करवाने की महान कृपा करें।
धन्यवाद!
विषय- बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
स्थान- शहीद स्मारक कचहरी
दिन/दिनांक- रविवार, 23/02/2025
एकत्रीकरण समय- अपरान्ह 12:00 बजे
*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
सेवा में,
प्रिंट मिडिया/इलैक्ट्रानिक मिडिया/संवाददाता/ब्यूरो चीफ/छायाकार/पोर्टल न्यूज संवाददाता एवं समस्त गोपनीय, एलआईयू तथा सूचना-प्रसारण विभाग।
महोदय/महोदया,
*सादर प्रणाम! आपको अवगत कराना है कि "भैरव सेना" (देवभूमि भैरव वाहिनी) के द्वारा दिनांक 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को शहीद स्मारक कचहरी परिसर में अपरान्ह 12:00 बजे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन "भैरव सेना" द्वारा किया जा रहा है। पहाड़ विरोधी मानसिकता वाले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। जिसके लिए उत्तराखंड वासी उनकी सद्बुद्धि के लिए यज्ञ में सम्मिलित होंगे।
अतः आप सभी सम्मानित मीडिया कर्मी बंधुओं से निवेदन है कि कार्यक्रम की कवरेज हेतू अपने छायाकार/पत्रकार प्रिंट-इलैक्ट्रानिक मिडिया प्रभारी की उपस्थिति दर्ज करवाकर कार्यक्रम की कवरेज करवाने की महान कृपा करें।
धन्यवाद!
विषय- बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
स्थान- शहीद स्मारक कचहरी
दिन/दिनांक- रविवार, 23/02/2025
एकत्रीकरण समय- अपरान्ह 12:00 बजे
No comments:
Post a Comment