*उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, February 3, 2025

*उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS  महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*


स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी
4 फरवरी 2025

 *‘‘जनपद में नवनियुक्त ए0एन0एम0 को नियुक्ति पत्र वितरित’’*


मंगलवार को उत्तराखण्ड चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान के तहत मा0 कैबिनेट मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ0 धन सिंह रावत द्वारा वर्चुअल के माध्यम से जुड़कर ए0एन0एम0 नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री सुरेश चौहान, मा0 विधायक, गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र की गरिमामय उपस्थिति में जनपद उत्तरकाशी में नवनियुक्त  ए0एन0एम0 को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। उनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया गया कि आतिथि तक उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में ए0एन0एम0 के सभी रिक्त पदों को भरने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग में आठ हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा चुके हैं इस उपलब्धि हेतु उनके द्वारा माननीय प्रधानमंत्री, मा0 मुख्यमंत्री एवं मा0 स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद दिया गया। साथ ही उनके द्वारा सभी नवनियुक्त ए0एन0एम0 को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपील की गई कि दिनांक 3 से 10 फरवरी तक चलने वाले पल्स एनीमिया महा अभियान से ही जुड़कर अपनी सेवाएं आम जनमानस को प्रदान करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 पांगती, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के0एस0 चौहान, कुसुमलता गौड़, हरदेव सिंह राणा, जसपाल मटूड़ा, अनिल बिष्ट एवं सुनील पंवार आदि उपस्थित रहे।






 🔴



उत्तरकाशी, 03 फरवरी 2025


एनीमियामुक्त भारत कार्यक्रम के तहत जिलेभर में  3 फरवरी से 10 फरवरी 2025 तक पल्स एनीमिया महा अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इस महाभियान का शुभारंभ करते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों से प्रतिबद्धता से कार्य करने का आह्वान किया।

 
जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर पल्स एनीमिया महाअभियान का विधिवत् शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी  ने  गर्भवती महिलाओं से अपील की है कि एनीमिया को रोकने के लिए भोजन की अच्छी आदतों को अपनाएं। आयरन और विटामिन बी से भरपूर खाद्य पदार्थ यथा हरी पत्तेदार सब्जियां, अंडे, दालें, साबुत अनाज का सेवन करें  और जंक फूड से परहेज करना चाहिए।

 जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिये कि पल्स एनीमिया महा अभियान को गंभीरता से संचालित किया जाए तथा सभी चिकित्सा इकाईयों में आवश्यक जीवनरक्षक औषधियों के साथ हीमोग्लोबिन मीटर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जाएं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एस रावत द्वारा जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनीमियामुक्त भारत कार्यक्रम के तहत जनपद में 3 से 10 फरवरी 2025 तक पल्स एनीमिया महा अभियान चलाकर सभी गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच की जायेगी। जांच के दौरान हीमोग्लोबिन कम होने पर उन्हें जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में डॉक्टरों की देखरेख में आयरन सूक्रोज का इंजेक्शन दिया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में आतिथि तक 4742 गर्भवती महिलाएं पंजीकृत हैं जिनकी अभियान के दौरान हीमोग्लोबिन जांच की जायेगी। हीमोग्लोबिन जांच हेतु जनपद के 86 उपकेन्द्रों को स्क्रीनिंग केन्द्र एवं 08 चिकित्सा इकाईयों को एनीमिया उपचार केन्द्र बनाया गया है।
इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शमा आफरीन द्वारा उपस्थित गर्भवती महिलाओं को बताया गया कि गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार लेना चाहिए और नियमित रूप से जांच करवानी चाहिए ताकि उन्हें प्रसव के दौरान किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक डॉ. पीएस पोखरियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस पांगती, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम हरदेव राणा, जिला लेखा प्रबंधक पवन चंदेल, आई.ई.सी. मैनेजर अनिल बिष्ट, कम्युनिटि मोबिलाइजर सीमा अग्रवाल, हॉस्पिटल मैनेजर हरिशंकर नौटियाल एवं शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियां आदि उपस्थित रहे।



🛑

उत्तरकाशी, 02 फरवरी 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज हर्षिल क्षेत्र का दौरा किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रधानंमत्री के भ्रमण को लेकर की जा रही तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने और गुणवत्ता व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम से जुड़े सुरक्षा इंतजामों के संबंध में भी विचार-विमर्श कर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया और अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का इस माह गंगा जी की शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा एवं सीमांत क्षेत्र के वाईब्रेंट विलेज- हर्षिल का भ्रमण करने की संभावना है। प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण से जुड़े इंतजामों को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं और मुखवा-हर्षिल क्षेत्र में अनेक कार्य कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर हर्षिल सहित आस-पास के अन्य हेलीपैड को चाक-चौबंद करने के साथ ही हैलीपैड से लेकर मुखवा तक की सड़कों को सुधारने का काम किया जा रहा है। बगोरी हैलीपैड तक सड़क बनाने के साथ ही गंगोत्री मार्ग से सटे युकाडा हेलीपैड तक सड़क की पेंटिंग एवं अनुरक्षण के अनेक कार्य संपन्न कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के स्वागत में हर्षिल में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए उद्यान विभाग के परिसर में समतलीकरण व सौंदर्यीकरण सहित अनेक स्थानों पर पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। मुखवा में गंगा मंदिर एवं आस-पास के घरों को प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए सजाया-संवारा जा रहा है। मुखवा में मंदिर के लिए पैदल मार्ग के सुधार, सीढियों के निर्माण के साथ ही पार्किंग का भी निर्माण कार्य प्रगति पर है। बिजली व पानी की सुचारू आपूर्ति बनाए रखने के लिए भी इस क्षेत्र में कार्य कराए जा रहे हैं और सोलर हाईमास्ट लाईट्स एसवं स्ट्रीट लाईट्स स्थापित कराई जा रही हैं। सफाई एवं जन-सुविधाओं को लेकर भी क्षेत्र में अनेक कार्य कराए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की कमान खुद जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अपने हाथों में ले रखी है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल एवं मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल सहित अन्य अधिकारियों की टीम के साथ आज फिर से हर्षिल क्षेत्र का भ्रमण कर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गंगोत्री मार्ग व बगोरी स्थित हैलीपैड का निरीक्षण कर लोनिवि व बीआरओ के अधिकारियों को सड़कों के अनुरक्षण एवं नव निर्माण के कार्यों को अविलंब पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने हर्षिल स्थित प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के लिए वैकल्पिक पैदल मार्ग का निर्माण किए जाने और कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं व सुरक्षा प्रबंधों को लेकर भी अधिकारियों से विचार-विमर्श कर जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पार्किंग स्थलों पर निरीक्षण कर हर्षिल-बगोरी में बनाई जा रही वीआईपी पार्किंग में प्रवेश व निकास की अलग-अलग व्यवस्था रखने तथा आम आगंतुकों के लिए गंगोत्री राजमार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुखवा में निर्माणाधीन पार्किंग तथा मंदिर के लिए बनाए जा रहे पैदल मार्ग का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर मीडिया सेंटर, प्रदर्शनी, माउंटेन बाईक व एटीआर रैली तथा ट्रैकिंग अभियान के फ्लैंग ऑफ जैसी विभिन्न गतिविधियों को लेकर उपयुक्त इंतजाम करने तथा सुरक्षा हिदायतों का भी पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान हेलीपैड से लेकर हर्षिल-मुखवा तक स्वागत गेट एवं सजावट के अन्य कार्य कराने की भी व्यवस्था की जाय। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारियों व कूड़ा ले जाने हेतु वाहन की तैनाती करने, जगह-जगह पर कूड़ादान स्थापित करने, टायलेटस की स्थापना करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को लेकर हर्षिल स्थित सैन्य बटालियन 14 राजपूताना राईफल्स के ले.कर्नल हर्षवर्द्धन सिंह शेखावत सहित अन्य अधिकारियों से भी विचार-विमर्श किया।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी ने मुखवा गांव का भ्रमण कर सौंदर्यीकरण, व्यू-प्वांईट निर्माण सहित अन्य कार्यों का कार्यदायी विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तार से निरीक्षण किया तथा मंदिर समिति के पदाधिकारियों व ग्रामीणों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम से जुड़े अनेक पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश पांगती, स्वजल परियोजना के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, रीप के परियोजना प्रबंधक कपिल उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Here are some notable seismic swarms that occurred in Uttarkashi district, Uttarakhand, India in the last 100 years:

1. _1936 Seismic Swarm_: A series of small earthquakes (magnitude 3.5-5.5) occurred in the Uttarkashi region from June to August 1936.
2. _1966 Seismic Swarm_: A seismic swarm occurred in the Uttarkashi area from March to May 1966, with earthquakes ranging from magnitude 3.0 to 5.0.
3. _1986 Seismic Swarm_: A series of small earthquakes (magnitude 2.5-4.5) occurred in the Uttarkashi region from September to November 1986.
4. _1991 Pre-Mainshock Swarm_: A seismic swarm occurred in the Uttarkashi area from June to September 1991, about 2-3 months before the magnitude 6.8 earthquake on October 20, 1991.
5. _2007 Seismic Swarm_: A series of small earthquakes (magnitude 2.0-4.0) occurred in the Uttarkashi region from April to June 2007.
6. _2012 Seismic Swarm_: A seismic swarm occurred in the Uttarkashi area from August to October 2012, with earthquakes ranging from magnitude 2.5 to 4.5.
7. _2017 Seismic Swarm_: A series of small earthquakes (magnitude 2.0-3.5) occurred in the Uttarkashi region from February to April 2017.

Please note that this list is not exhaustive, and there might be other seismic swarms that have occurred in the region but are not well-documented or reported.
*सोशल मीडिया पर भूकम्प की भ्रामक सूचना के मामले में FIR दर्ज*

कल 31 जनवरी 2025 को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उत्तरकाशी में भूकम्प आने के सम्बन्ध में भ्रामक व झूठी अफवाह प्रसारित की गयी थी
, जिससे उत्तरकाशी में आमजन में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया, लोग रात्रि मे अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क व खुले स्थानों पर एकत्रित हो गये। भ्रामक सूचना का संज्ञान लेते हुये *पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में कोतवाली उत्तरकाशी पर झूठी अफवाह फैलाने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 353 व 293 BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी गयी है।* झूठी अफवाह फैलाकर आमजन में डर का माहौल उत्पन्न करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। रात्रि में पुलिस द्वारा आम जनता को ऑफिशियल सोशल मीडिया हेण्डल व लाउड हेलर के माध्यम से जागरुक भी किया गया।

*एस0पी0 उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* द्वारा आमजनता से अपील की गयी है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म से प्राप्त किसी जानकारी पर विश्वास करने से पहले उसकी सत्यता व वास्तविकता का पता जरुर करें, अधिकारिक वेबसाइट व विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें, सोशल मीडिया पर भ्रामकता फैलाने से बचें।


*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*

*उत्तरकाशी पुलिस की साइबर टीम ने पीडितों की 23 हजार की धनराशि करवाई वापस*

उत्तरकाशी पुलिस की साइबर टीम द्वारा साइबर ठगी व गलत खाते में ट्रांजेक्शन हुयी 23 हजार रु0 की धनराशि पीडितों को वापस करवाई गयी है। 20 जनवरी 2025 को उत्तरकाशी निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपने साथ साइबर धोखाधड़ी तथा एक अन्य व्यक्ति द्वारा गलत खाते मे पैसें ट्रांजेक्शन के सम्बन्ध में उत्तरकाशी पुलिस की साइबर टीम को लिखित प्रार्थना पत्र दिये गये थे, *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में साइबर की टीम द्वारा दोनों मामलों में कार्यवाही करते हुये *पीडितों को 23,300 रु0 की धनराशि वापस करवाई गयी है,* पीडितों के द्वारा साइबर टीम व उत्तरकाशी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
*ग्राम प्रहरियों को दिया गया अग्नि दुर्घटना व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव का प्रशिक्षण*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अ
भियान के क्रम में आज दिनांक 03.02.2025 को *चौकी प्रभारी डुण्डा श्री प्रकाश राणा* द्वारा चौकी पर जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के *ग्राम प्रहरियों को आपदा प्रबन्धन व अग्नि सुरक्षा की व्यापक जानकारी दी गयी,* कार्यक्रम में फायर की टीम द्वारा सभी प्रहरियों को अग्नि सुरक्षा की जानकारी देते हुये प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया, घरेलू गैस सिलेण्डर, विद्युत शॉर्ट सर्किट व अन्य प्रकार के अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के गुर सिखाए गये।
कार्यक्रम में सभी प्रहरियों को प्राकृतिक आपदाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये राहत एवं बचाव कार्यों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया, सभी ग्राम प्रहरियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अन्य ग्रामीणों को भी प्राकृतिक आपदाओं एवं अग्नि दुर्घटनाओँ के प्रति जागरुक करने की हिदायत दी गयी। सोशल मीडिया पर फैली भ्रामक अफवाहों से सचेत रहने हेतु बताया गया।
*सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा*

सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में *यातायात पुलिस द्वारा निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ* के नेतृत्व में *उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में सब्जी मण्डी, बस अड्डा, ज्ञानसू आदि क्षेत्रों में यातायात जागरुकता रैली निकालकर वाहन चालकों एवं आमजनता को यातायात नियमों* की व्यापक जानकारी देते हुये सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान टीम द्वारा वाहन चालकों व राहगिरों को यातायात नियमों शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर लोडिंग न करने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाने, ओवरस्पीड, तीन सवारी, आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये जागरुक किया गया, सभी गुड सेमेरिटन की जानकारी देते हुये सड़क दुर्घटना के दौरान घायलों की मदद हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान याताायात की टीम द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट भी वितरित किये गये।


*सी0ओ0 बडकोट ने किया यमुनोत्री यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण*

चारधाम यात्रा 2025 के सरल सुगम तथा बेहतर संचालन हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा तैयारियां व व्यवस्थायें जुटाने का कार्य शुरु कर दिया गया है,  कल 02.02.2025 को *क्षेत्राधिकारी बडकोट, श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* द्वारा यमुनोत्री धाम राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।  निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा  यमुनोत्री मार्ग पर भू-स्खलन एवं लैण्ड स्लाईडिंग जोन का भौतिक निरीक्षण कर वहां पर सुरक्षात्मक उपयों का आंकलन किया गया। यात्रा मार्ग पर पडने वाली पुलिस चौकियों पर पुलिस जवानों के रुकने व ठहरने की पर्याप्त व्यवस्थाओं के साथ मूलभूत आवश्यकताओ का आंकलन किया गया।

निरीक्षण के दौरान *थानाध्यक्ष बडकोट श्री दीपक कठैत* सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


*सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा*

सड़क सुरक्षा माह 2025 के  अंतर्गत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में *यातायात पुलिस* द्वारा आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति लगातार जागरुक किया जा रहा है। कल 1.02.2025 को *उ0नि0 यातायात श्री लक्ष्मण सिंह* के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीम द्वारा *रामलीला मैदान उत्तरकाशी* पर वाहन चालकों व राहगिरों को यातायात नियमों शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर लोडिंग न करने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाने, ओवरस्पीड, तीन सवारी, आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये जागरुक किया गया, सभी गुड सेमेरिटन की जानकारी देते हुये सड़क दुर्घटना के दौरान घायलों की मदद हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान याताायात की टीम द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट भी वितरित किये गये।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here