*राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी में पहुंची GGICबड़कोट उत्तरकाशी की टीम लीडरशिप OF विजय लक्ष्मी रावत देखिए विस्तृत रिपोर्ट GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, February 12, 2025

*राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी में पहुंची GGICबड़कोट उत्तरकाशी की टीम लीडरशिप OF विजय लक्ष्मी रावत देखिए विस्तृत रिपोर्ट GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516*

राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी में  पहुंची GGICबड़कोट उत्तरकाशी की टीम  लीडरशिप OF विजय लक्ष्मी रावत देखिए विस्तृत रिपोर्ट GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516*

*डायमंड जुबली जंबूरी- 2025 स्थान- तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु में  जनपद- उत्तरकाशी की टीम द्वारा प्रतिभाग गया। हमने अपने राज्य उत्तराखंड की तरफ से प्रतिनिधित्व किया जो कि प्रसन्नता का विषय है।*

 *हम आभार व्यक्त करते हैं राज्य संगठन का, तत्पश्चात मुख्य आयुक्त /मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री अमित कोटियाल जी का, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री शैलेंद्र अमोली सर का, जिला आयुक्त गाइड श्रीमती विजयलक्ष्मी रावत मैडम का,* *जिला हेड क्वार्टर कमिश्नर आदरणीय डॉक्टर  मेहरा सर का, जिला सचिव श्री मंगल सिंह पंवार सर का, जिला संगठन आयुक्त स्काउट  श्री युद्धवीर राणा जी का, जिला प्रशिक्षण जिला संगठन आयुक्त (गाइड) श्रीमती नीलम बधानी का, जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री इंद्रमणी चमोली जी का, जिला कोषाध्यक्ष श्री किशन सिंह राणा जी एवं समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी*
 *एवं समस्त जनपद कार्यकारिणी ब्लाक कार्यकारिणी का- जिन्होंने राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज बड़कोट की 8 गाइड्स एवं यूनिट रीडर आदरणीय विजयलक्ष्मी रावत मैडम जी का, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- दिखोली से दो गाइड्स एवं उनकी जिला  कंटिजेंट लीडर श्रीमती नीलम बधानी का, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज डुण्डा से दो स्काउट्स एवं राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज- गढ़ बरसाली से चार स्काउट्स को आप लोगों के मार्ग निर्देशन में जंबूरी में प्रतिभा करने का अवसर मिला। सभी 16 स्काउट्स/ गाइड्स गाइड एवं तीन कंटिजेंट द्वारा प्रतिभाग किया गया। हमारी टीम के द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2025 को उत्तरकाशी एवं बड़कोट के द्वारा प्रस्थान किया गया, तत्पश्चात सभी लोग अंतर्राज्यीय बसअड्डा देहरादून में इकट्ठा होने के बाद हम लोगों ने रात्रि की बस से दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली में उक्त बस में हमें 3:00 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर उतार कर हम सभी लोगों ने अपने सामान की जिम्मेदारी के साथ-साथ सभी के द्वारा सामान ट्रेन पर चढ़ाया गया। और हमारे सभी स्काउट्स/गाइड्स के द्वारा पहली बार ट्रेन देखी तथा ट्रेन की सवारी का आनंद लिया। सुबह 5:20 पर हमारी रेलगाड़ी  चेन्नई तमिलनाडु के लिए रवाना हुई । और 24 तारीख को हम लोग 7:00 बजे चेन्नई जंक्शन पर पहुंचे। तत्पश्चात हमने वहां से फिर टिकट लेकर पांडिचेरी के लिए रवाना हुए। कुल मिलाकर हमने 42 घंटे की जर्नी ट्रेन द्वारा पूरी की। तत्पश्चात हमारे मित्र प्रोफेसर राधिका खन्ना/ डॉक्टर अभिषेक एवं इंजीनियर गोविंद रंजन जी के द्वारा हमारे लोगों के लिए गाड़ी की व्यवस्था और रेलवे स्टेशन पर की गई  तत्पश्चात हम लोग वहां से डॉक्टर राधिकाखन्ना जी के फार्म पर उन्होंने हमारे लिए पूर्ण व्यवस्था जैसे खान-पान की, रहने की ठहरने की की गई, और अगले दिन 25 तारीख को हम लोग अंतर्राष्ट्रीय टाउनशिप औरोविले में "मातृ मंदिर" के दर्शन के लिए गई। तत्पश्चात वहां पर सभी लोगों ने बड़े ही शांत चित्त से ध्यान योग/ मैडिटेशन किया ।तत्पश्चात सभी के द्वारा *साउंड गार्डन "स्वरम्"* *का भ्रमण किया गया। जहां पर विभिन्न यंत्रों के द्वारा ध्वनियों यंत्रों से निकलने वाली ध्वनियों का सब ने अवलोकन किया जो की बहुत ही विस्मयकारी था । तत्पश्चात 26 तारीख को हम लोग दिन में पांडिचेर से तिरुचिरापल्ली के लिए प्रस्थान किया। वहाँ पर रात को पहुंचने के बाद शिक्षा निदेशक श्रीमान गोपीदास जी के द्वारा उत्तरकाशी की टीम का स्वागत किया गया। तत्पश्चात हम लोगों ने तमिलनाडु और राज्य परिवहन के द्वारा तिरुचिरापल्ली जंबूरी स्थल पर पहुंचे । जहां पर सभी लोगों के द्वारा राज्य के द्वारा आवंटित स्काउट्स को सेक्टर 4 की टेंट नंबर 15 में स्थान दिया गया, एवं गाइड को उप सेक्टर 13 में टेंट नम्बर 95 व 103 में स्थान दिया गया। और सप्ताह भर तक सभी के द्वारा बढ़- चढ़कर प्रतिभाग कर  हिस्सा लिया, और उत्तराखंड की टीम में सम्मिलित रूप से कार्य करते हुए सभी ने अपना-अपना सर्वोच्चकृष्ट प्रदर्शन करने का प्रयास किया।* *जिसमें- फूड प्लाजा प्रदर्शनी, स्किलो रामा/ नृत्य/ सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि में 'ए' ग्रेड प्राप्त किया गया। और निर्णायकों के द्वारा उत्तराखंड के स्टॉल की भूरि- भूरि प्रशंसा की गई।* *तत्पश्चात फिर 3 तारीख को हम लोग हम लोग पुनः* *तिरुचिरापल्ली के लिए रवाना हुए रवाना होने के बाद शाम को हम लोगों ने श्रीरंगम् मंदिर के दर्शन किए जो भगवान विष्णु को समर्पित है। के दर्शन के बाद हम रेलगाड़ी से पांडिचेरी पहुंचे* *तत्पश्चात सूर्य देव के दर्शन करके स्वच्छता अभियान चलाया इन सभी प्रतिभागियों द्वारा समुद्र तट / बीच का आनंद लिया गया,  श्री अरविंदो आश्रम /अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा एवं अध्ययन केंद्र के बाद पुनः* *ऑर्गेनिक फार्म पहुंचे।*
*दोपहर के भजन के पश्चात सेल्फ डेवलपमेंट (self* *development) कैंप के अंतर्गत सत्र में प्रतिभाग किया गया.*
*5 फरवरी को सुबह स्वयं को जानो/ अंतर्मन की यात्रा /Guided meditation की प्रक्रिया को Prof. Radhika Khanna द्वारा संचालित किया गया।*
*सुबह के नाश्ते के बाद हम लोग बस के द्वारा पांडिचेरी रेलवे स्टेशन पहुंचे ।तत्पश्चात हमारी 9:50 से अनवरत रेल यात्रा दिल्ली तक जारी रही। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन रात्रि  पहुंचने के बाद हम लोगों ने परिवहन निगम की बस के द्वारा देहरादून ISBT तक का सफर के तत्पश्चात GGIC- बड़कोट की टीम यमुना घाटी को एवं एवं गंगा घाटी की क्रमशः राइका- डुंडा, दिखोली एवं गढ़ बरसाली की टीम अपने-अपने गंतव्य तक कुशलतापूर्वक पहुंची।*

*अंत में संक्षेप में यह कहना चाहूंगा कि स्काउट्स/ गाइड्स की टीम के साथ जो भी कंटिजेंट लीडर गए थे उनके अथक प्रयासों के द्वारा सीखने की प्रक्रिया को सभी ने निरंतर बनाए रखा एवं बच्चों ने बड़े ही आनंददाई तरीके से शिविर की गतिविधियों में एवं ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज/GLOBAL DEVELOPMENT VILLAGE  तथा साहसिक एवं FUN की गतिविधियों में आनंददाई तरीके से प्रतिभाग किया....   मैं पुनः जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती विजयलक्ष्मी रावत मैडम/ जिला सचिव श्री मंगल सिंह पंवार सर/जिला संगठन आयुक्त श्रीमती नीलम बधानी मैडम का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं कि आपके कुशल निर्देशन में बच्चों ने अपनी यात्रा को निर्विवाद ढंग से पूर्ण किया। पुनः सभी को बहुत-बहुत बधाइयां एवं सभी का आभार।*


स्काउट भावना के साथ।
 
भारत स्काउट्स/ गाइड्स उत्तराखंड
जनपद उत्तरकाशी

राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी में रा. आ. बा. इ. का. बड़कोट उत्तरकाशी की टीम ---टीम लीडर श्रीमती विजय लक्ष्मी रावत, गाइड -कु.मनीषा, दिव्यांशी, पल्लवी, खुशबू, सरस्वती, प्रियांशी, पूजा एवं आयशा।
(कुल नौ सदस्य)











 आज हमारे विद्यालय रा.आ.बा.इ.का. बड़कोट द्वारा राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी में प्रतिभागियों की टीम (गाइड) का तमिलनाडु से सकुशल लौटने पर फूल माला पहनाकर व जलपान के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों के द्वारा अपने-अपने अनुभव साझा किए गए। 🙏🙏💐💐💐🎊🎊🎉🎊🎊😊

 डायमंड जुबली स्काउट गाइड जम्वूरी तिरुचिरापल्ली तमिल नाडु 2025 निर्विवाद संपन्न भारत स्काउट गाइड संस्था द्वारा तिरुचिरापल्ली तमिल नाडु में  28 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित डायमंड जुबली जंबूरी 2025 का आज निर्विवाद रूप से संपन्न हो गई जिसमें उत्तराखंड से कुल 189 स्काउट गाइड, रोवर  रेंजर एवं यूनिट लीडरों ने प्रतिभाग किया उत्तराखंड भारत स्काउट गाइड संस्था के कर्मठ स्काउट गाइड रोवर रेंजर और यूनिटलीडरों के संयुक्त प्रयास से उत्तराखंड राज्य ने विभिन्न प्रतियोगिताओं  मैं निम्नवत ग्रेड प्राप्त किया ।
मैं समस्त प्रतिभागीयों को प्रदेश संस्था की ओर से बधाई देते हुए इन सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं उत्तराखंड राज्य ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में निम्न वत ग्रेड प्राप्त किया
कैंप क्राफ्ट स्काउट   A            
 स्काउट स्टेट गेट      A
पायनियरिंग प्रोजेक्ट  A
 गाइड रंगोली         A
 कैंप क्राफ्ट स्काउट A
कैंप क्राफ्ट स्काउट  A
 स्किल ओरामा  A
 पीजेण्ट शो       A
फैशन शो         A
फोक डांस        A
फूड प्लाजा।      A
गाइड स्टेट गेट     B
गाइड कैम्प क्राफ्ट  B
बैण्ड प्रदर्शन         B
फिजिकल डिस्प्ले  B
मार्च पास्ट          B
कलर पार्टी         B
स्टेट एग्जिबिशन   B




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here