राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पीएम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज में विज्ञान सेमिनार, साइंस क्विज व पोस्टर प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता का आयोजन*
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पीएम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज में धूमधाम से मनाया गया।
विज्ञान सेमिनार, साइंस क्विज व पोस्टर प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता आयोजित।
उत्तरकाशी
उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकोस्ट) के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर पीएम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी में विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया। जहां पर छात्र छात्राओं ने पोस्टर प्रस्तुतिकरण एवं साइंस क्विज में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य बीएस राणा ने दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व व कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग पर जानकारी प्रदान की। समन्वयक लोकेंद्र पाल सिंह परमार ने कहा कि भारत में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रुप में मानाया जाता है। इस दिन भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन की महान खोज “रमन प्रभाव” की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। पीजी कॉलेज उत्तरकाशी की वनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर डॉ. ऋचा बधानी ने कहा कि विज्ञान के प्रति जागरूकता फैलाना और युवाओं को विज्ञान के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए प्रेरित करना इस दिवस का उद्देश्य है। और यह दिन विज्ञान और तकनीकी प्रगति की दिशा में भारत की अग्रणी भूमिका को बढ़ावा देने के लिए भी मनाया जाता है। विज्ञान शिक्षक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर छात्र छात्राओं की समझ बढ़ाने के साथ इस वर्ष की थीम 'विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना' पर जानकारी प्रदान की। पोस्टर प्रस्तुतिकरण में आकाश भट्ट, सलोनी चौहान, कृष्णा नौटियाल, अनीस भंडारी तथा साइंस क्विज में सौर्य, अंशिका राणा, रामवीर चौहान, साहिति और प्रियांशु को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शिक्षक प्रभाकर सेमवाल संजय कुमार जगूड़ी, अतोल सिंह महर सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।*राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पीएम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज में
विज्ञान सेमिनार, साइंस क्विज व पोस्टर प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता का आयोजन*
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Saturday, March 1, 2025
Home
Unlabelled
*राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पीएम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज में विज्ञान सेमिनार, साइंस क्विज व पोस्टर प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता का आयोजन*
*राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पीएम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज में विज्ञान सेमिनार, साइंस क्विज व पोस्टर प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता का आयोजन*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
MAHESH BAHUGUNA={MEDIA ANCHOR&CRIME REPORTER}=8126216516=CONDUCTING CAREER COUNSELLING ,MOTIVATIONAL AND COMPETITIVE ORIENTATION CLASSESS
No comments:
Post a Comment