माँ गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखवा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,CM पुष्कर सिंह धामी एंड अन्य देखिए विस्तृत रिपोर्ट GANGA 24 EXPRESS पर सहयोगी टीम के साथ= 812616516*
*माँ गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखवा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी*
*माँ गंगा की पूजा-अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की*
*सीएम धामी के निमंत्रण पर शीतकालीन यात्रा हेतु उत्तराखंड आए हैं पीएम मोदी*
*शीतकालीन गद्दी स्थल पर पूजा अर्चना कर पीएम ने निहारा भव्य हिमालय*
अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले मुखवा गांव में मां गंगा के शीतकालीन गद़्दी स्थल पर पूजा - अर्चना कर देशवासियों के लिए सुख - समृद्धि की कामना की। प्रधानमंत्री ने विधि - विधान से मां गंगा की पूजा कर भोग भी चढ़ाया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने रांसों नृत्य से प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
इसके बाद उन्होंने मुखवा गांव से ही भव्य हिमालय के दर्शन किए। प्रधानमंत्री काफी देर तक व्यू प्वाइंट से बर्फ से लकदक चोटियों के साथ ही हर्षिल घाटी से बहती भागीरथी नदी की सुंदरता को निहारते रहे। इसके बाद वो सड़क मार्ग से हर्षिल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा पर आधारित एक्जीबिशन का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में उत्तराखंड के प्रमुख शीतकालीन पयर्टन स्थलों को दर्शाया गया था। इसके बाद उन्होंने ट्रैकिंग एवं बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुखीमठ (मुखवा) को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और प्रदेश की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री जी की यह यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Wednesday, March 5, 2025
Home
Unlabelled
*माँ गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखवा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,CM पुष्कर सिंह धामी एंड अन्य देखिए विस्तृत रिपोर्ट GANGA 24 EXPRESS पर सहयोगी टीम के साथ= 812616516*
*माँ गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखवा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,CM पुष्कर सिंह धामी एंड अन्य देखिए विस्तृत रिपोर्ट GANGA 24 EXPRESS पर सहयोगी टीम के साथ= 812616516*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
MAHESH BAHUGUNA={MEDIA ANCHOR&CRIME REPORTER}=8126216516=CONDUCTING CAREER COUNSELLING ,MOTIVATIONAL AND COMPETITIVE ORIENTATION CLASSESS
No comments:
Post a Comment