*उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, March 1, 2025

*उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS  महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516

*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*





*नाबालिग लड़की के दुष्कर्म व शारीरिक शोषण के आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट में वांछित एक युवक को कल 26.02.2025 को गिरफ्तार किया गया है,* कुछ समय पूर्व कोतवाली उत्तरकाशी पर नाबालिग लड़की के साथ उसके मामा द्वारा शारीरिक शोषण व दुष्कर्म के मामले में *धारा 64 BNS तथा 3/4 पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया था,* उक्त मामले में आरोपी युवक गिरफ्तारी से बचने हेतु घर से फरार हो गया था। *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधिकारियों को आरोपी युवक की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे, कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये सुरागरसी-पतारसी तथा मोबाइल लोकेशन के आधार पर *बीते रोज आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के उपरांत जेल भेज दिया गया है।*
 
*पुलिस टीम*
1.    उ0नि0 दीपशिखा चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली उत्तरकाशी
2.    हे0का0 महिपाल सिंह
3.    हे0का0 नितिन कुमार


*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
*एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी*

*नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई करने के दिये निर्देश*
 

*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* द्वारा आज 28.02.2025 को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों की वर्चुअल रुप से *मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी* ली गई। सम्मेलन में उनके द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों की उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं को सुना गया। मीटिंग में उनके द्वारा साइबर क्राइम/फ्रॉड से सम्बन्धित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के साथ-साथ साइबर से रिलेटेड पोर्टल अपडेट रखने के निर्देश दिये गये, *सभी थाना प्रभारी, एसओजी तथा एएनटीएफ की टीम को नशे के खिलाफ कार्रवाई बढाने, नशे के पैडलर व एडिक्ट व्यक्तियों की थाने स्तर पर काउंस्लिंग तथा नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।*
*चारधाम यात्रा-2025* पर फोकस करते हुये सभी को चारधाम यात्रा के बेहतर, सुगम व व्यवस्थित संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने के लिए पत्राचार, चारधाम यात्रा से जुडे विभागों, कारोबारियों के साथ समन्वय मीटिंग, यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने विशेषकर संवेदनशील व नैरो पैच पर यातायात के सुगम व सुरक्षित संचालन हेतु कार्यजोजना समय से पूरे करने के निर्देश दिये गये। चारधाम यात्रा का प्रचार-प्रसार तथा यात्रा की आड़ में होने वाले साइबर फ्रॉड के प्रति जनजागरुकता बढाने के निर्देश दिये गये।
आगामी 3 मार्च 2025 से प्रारम्भ होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती से सम्बन्धित सुरक्षा व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिये गये।

मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा सभी प्रभारियों को विवेचनाओं में गुणवता लाये जाने हेतु जरुरी हिदायतें दी गयी। क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी/बडकोट को समय-समय पर लम्बित अपराधों की समिक्षा करने के निर्देश दिये गये। कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्यवाहियां बढाने के निर्देश दिये गये। नशा, साईबर, महिला अपराध, सडक सुरक्षा के प्रति जनता में जागरुकता बढाने के लिये लगातार जनजागरुकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये गये। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरीक्षक यातायात व सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, ड्रंक एण्ड ड्राईव व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही बढाने के निर्देश दिये गये। ऑपरेशन मिलाप के अंतर्गत गुमशुदाओं की चैकलिस्ट तैयार तलाशी के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिये गये। वर्तमान में बारिश व बर्फवारी के चलते सभी थाना, कोतवाली, फायर स्टेशन व एसडीआरएफ यूनिट को अलर्ट रहने तथा आपदा उपकरणों को तैयारी हालात में रखने के निर्देश दिये गये।


*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*

🛑
उत्तरकाशी, 28 फरवरी 2025

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को जिला योजना की मदों में स्वीकृत धनराशि का समयांतर्गत
शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए आगाह किया है कि तुरंत धनराशि का सदुपयोग न करने वाले विभागों की धनराशि अन्य विभागों के आवश्यक कार्यों के लिए आवंटित कर दी जाएगी।

जिला मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए तय लक्ष्यों को हासिल करने पर सभी विभाग विशेष ध्यान दें। निर्माण कार्यों के लिए नियुक्त कार्यदायी संस्थाओं पर संबंधित विभाग निरंतर नजर बनाए रख प्रगति का नियमित अनुश्रवण करें। जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की अवशेष किश्त को अवमुक्त करने के लिए अधिकारियों को तुरंत प्रस्ताव प्रस्तुत करने की हिदायत देते हुए कहा कि स्वीकृत धनराशि व्यय करने के लिए वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों की प्रतीक्षा न की जाय और सभी विभाग तुरंत स्वीकृत धनराशि को व्यय करना सुनिश्चित करें।  

जिलाधिकारी ने बैठक में शिक्षा, चिकित्सा-स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, लघु सिंचाई, पर्यटन, जल निगम, जल संस्थान, उद्यान, कृषि, सामुदायिक विकास, पशुपालन सहित अन्य विभागों की जिला योजना की मदों में प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा जिन विभागों में स्वीकृत धनराशि बचने की संभावना हो, उनसे बचत धनराशि वापस लेकर अन्य विभागों को आवश्यक व महत्वपूर्ण कार्यों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। यह प्रक्रिया अविलंब संपादित करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीकृत धनराशि लेप्स होने पर संबंधित अधिकारियों को विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ ही आगामी जिला योजना में संबंधित विभाग के परिव्यय में कटौती कर दी जाएगी।
    
जिलाधिकारी ने हीना में नवनिर्मित पार्किंग की सुरक्षा एवं रख-रखाव के लिए लघु सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी यात्राकाल में इस पार्किंग का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। लिहाजा यहां पर सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के साथ ही हीना की वैकल्पिक पार्किंग के टिन शेडों का यात्रा व्यवस्था से जुड़े अन्य कार्यों में उपयोग करने की व्यवस्था की जाय। जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों की पेयजल समस्या के समाधान के लिए जिला योजना के तहत जिले के विभिन्न स्थानों पर निर्माणाधीन नलकूप योजनाओं का निर्माण अविलंब पूरा करने के निर्देश देने के साथ ही जल जीवन मिशन से विभिन्न गांवों में छूटे तोकों में जलापूर्ति के लिए जिला योजना में स्वीकृत कार्य भी प्राथमिकता से पूरा करने को कहा।

बैठक में बताया गया कि इस वर्ष की जिला योजना के अंतर्गत स्वीकृत परिव्यय रू. 76.57 करोड़ के सापेक्ष अभी तक रु. 43.14 करोड़ की धनराशि व्यय की जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि अवशेष धनराशि से संबंधित कार्य तुरंत पूरा कर स्वीकृत धनराशि का समयांतर्गत पूर्णतः सदुपयोग सुनिश्चित कर लिया जाएगा।  बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि बडकोट नगर के लिए निर्माणाधीन पंपिंग योजना व नलकूप योजनाओं के लिए वनभूमि से संबंधित स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है। इन योजनाओं के साथ ही जिला योजना में स्वीकृत सभी नलकूप योजनाओं का निर्माण कार्य आगामी मार्च महीने में पूरा हो जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

🛑
उत्तरकाशी, 28 फरवरी 2025

कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने आज प्रोद्योगिकी संस्थान बौन में आयोजित विज्ञान दिवस समारोह में प्रतिभाग कर यु
वा प्रतिभाओं को आह्वान किया कि वह देश व दुनिया के सम्मुख उपस्थित विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का समाधान तलाशने के लिए अपने ज्ञान व कौशल का बेहतर इस्तेमाल करें।

आज अपने एक दिवसीय दौरे पर राज्य के वन, भाषा, निर्वाचन व तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने प्रोद्योगिकी संस्थान बौन में पहॅॅुंचकर संस्थान परिसर में इमरजिंग टेक्नालॉजी लैब तथा इंजीनियरिंग वर्कशॉप का लोकार्पण करने के साथ ही अमर बलिदानियों की स्मृति को संजोने के लिए बनाई गई शौर्य दीवार का अनावरण किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने विज्ञान दिवस कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विविधता से परिपूर्ण हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ज्ञान-विज्ञान का बेहतर इस्तेमाल कर हमारे देश में कृषि के क्षेत्र में हरित क्रांति आई है। आज देश ने ज्ञान-विज्ञान, तकनीक और कौशल के बूते अनेक क्षेत्रों में काफी प्रगति की है। उत्तराखंड राज्य ने भी तकनीकी क्षेत्र में काफी उन्नति की है और राज्य में अनेक महत्वपूर्ण तकनीकी संस्थान सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि नई तकनीकों एवं कौशल से लैस होकर अपने ज्ञान का उपयोग समाज व देश के हित में करने के साथ ही तकनीक के गलत इस्तेमाल को रोकने में भी सक्रिय भूमिका निभाएं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस दौर में निरन्तर अपडेटेड रहना जरूरी है।

श्री उनियाल ने कहा कि वर्तमान में दुनिया ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रही है और हर साल दुनियाभर में ग्लेशियर निरन्तर कम हो रहे हैं। गंगोत्री ग्लेशियर भी हर साल पीछे खिसक रहा है। दुनिया व मानवता के सम्मुख आसन्न इस तरह के तमाम संकटों व चुनौतियों का समाधान तलाशने के लिए प्रभावी प्रयास करने होंगे। पृथ्वी का तापमान नियंत्रित हो सके इसके लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के साथ ही हमें अपने जंगलों को भी बचाना अति आवश्यक है। वनाग्नि के कारण वन संपदा व जैव विविधता को बड़े पैमाने पर हो रहे नुकसान का उल्लेख करते हुए श्री उनियाल ने कहा कि इस समस्या के प्रभावी समाधान तलाशने के लिए नई तकनीकों की खोज को बढावा दिया जाना जरूरी है। इसके लिए तकनीकी संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

 कार्यक्रम में विधायक श्री सुरेश चौहान ने कहा कि लंबी प्रतीक्षा के बाद प्रोद्योगिकी संस्थान बौन  का वर्ष 2023 से नियमित संचालन शुरू हुआ है। उन्होंने विधायक निधि से संस्थान को एक बस देने की घोषणा करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण संस्थान को बेहर ढंग से संचालित किए जाने हेतु हर संभव सहयोग दिया जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि इस तरह के संस्थान खुलने से क्षेत्र में बेहतर शिक्षा व रोजगार के अवसर सृजित होते हैं। उन्होंने इस संस्थान के निर्माण हेतु जमीन देने वाले किसानों को रोजगार में प्राथमिकता दिए जाने की जरूरत बताई।

विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विभिन्न तकनीकी संस्थानों के छात्रों की निबंध, चित्रकला, साइंस प्रोजेक्ट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया


कार्यक्रम में वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) ओंकार सिंह, प्रोद्योगिकी संस्थान बौन के प्रभारी निदेशक प्रो. एच.एस. भदौरिया, डीएफओ उत्तरकाशी डीपी बलूनी, डीएफओ टिहरी डैम वन प्रभाग साक्षी रावत, डीएफओ भूमि संरक्षण वन प्रभाग गंगा बुडलाकोटी, उप जिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा भी उपस्थित रहे।










जनपद के निचले भागों में बर्षा एवं ऊॅचाई वाले क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी रेखीय विभागों को सतर्क रहते हुये निम्न कार्यवाही के निर्देश दिये गये है-
1- शीतकालीन यात्रियों/ट्रेकरों के मौसम की जानकारी देते हुए वर्षा/बर्फबारी होने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाये।
2 आम जनमानस को बर्फवारी के दौरान हिमस्खलन वाले स्थानों में नहीं जाने/सतर्क रहने के लिये सूचित करें।
 3-  नोडल/सेक्टर अधिकारी निगरानी करते हुये सम्बन्धित से समन्वयक कर निरन्तर कण्ट्रोल रूम में सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।

 4- राष्ट्रीय राजमार्ग में संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी/ऑपरेटर की तैनाती रखे। मार्ग बाधित होने पर तत्काल सुचारू करवायें।

5-  BRO, NH, PWD, PMGSY, NHIDCL, Bridkul, webcos आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।

 6- विधुत वितरण खण्ड/जल संस्थान/पेयजल निगम विधुत आपूर्ति/पेयजल आपूर्ति बाधित/क्षतिग्रस्तआदि होने की सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम में देना सुनिश्चत करेंगे।

 7-  समस्त राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समस्त सेक्टर क्षेत्रों में बने रहेंगे। अपने-अपने क्षेत्रों से वर्षा/बर्फबारी/रोड़ आदि की सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम में देना सुनिश्चत करेंगे।

 8- समस्त थाना/पुलिस चौकियों वर्षा/बर्फबारी को देखते हुए  यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाना सुनिश्चित करेंगे तथा मौसम सामान्य/मार्ग सुचारू होने की स्थिति पर रवाना करेंगे। पुलिस आवश्ककता अनुसार यातायात को नियमित तथा नियंत्रित भी करेंगे।

 9-  समस्त थाना/चौकी SDRF/QRT टीम भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित अलर्ट में रहेंगे।
आपात स्थिति में निम्न दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क करें।
जनपद आपतकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष नम्बर-
7500337269] 01374 222722,222126
पुलिस कन्ट्रोल रूम 9411112976





*चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, कई मजदूर अभी‌ भी‌ फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अमित शाह ने की CM धामी से बात
February 28, 2025*



चमोली के माणा से बड़ी खबर है।यहाँ ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दब गये जिसमे से 15 को रेस्क्यू कर लिया गया है। 42 मजदूर नीचे दबे हुए हैं, उनका रेस्क्यू करने की कोशिश जारी है। वहीं केंद्र गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम धामी से बात की है और हर संभव मदद का भरोसा दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार माणा गांव में पहले 57 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए थे, लेकिन रेस्क्यू तेज रहा और 15 को बचा लिया गया। लेकिन 42 मजदूरों की तलाश अभी भी जारी है। जल्द से जल्द उनका रेस्क्यू किया जा सके, इस बात को प्राथमिकता दी जा रही है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे पर पहली टिप्पणी दे दी है।



उन्होंने कहा है कि जनपद चमोली में माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई मजदूरों के दबने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है। भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।


 *केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की CM धामी से बात*


वही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर बात की। चमोली में ग्लेशियर फटने के संदर्भ में सीएम धामी से जानकारी ली। अमित शाह ने कहा कि हादसे में फँसे लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता है। स्थानीय प्रशासन बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से लगा हुआ है। अमित शाह ने कहा कि NDRF की दो टीमें भी जल्द ही घटना स्थल पर पहुँच रही है.


देहरादून से बड़ी खबर : बुजुर्ग की हत्या का खुलासा, टुकड़े कर फेंकने वाले पति पत्नी अमृतसर से गिरफ्तार, 25000 का इनाम था घोषित, महिला ने ऐसे फंसाया था बुजुर्ग को जाल में
बड़ी खबर : उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज रात के लिए जारी किया रेड अलर्ट, यहाँ बारिश बर्फबारी की चेतावनी



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here