*महेश बहुगुणा (MEDIA EPISOD ANCHOR & REPORTER TRAINING INSTRUCTOR)=8126216516*
*उत्तरकाशी पुलिस ने गुमशुदा किशोर को किया मुम्बई से सकुशल बरामद*
विगत 13 मार्च 2025 को एक व्यक्ति द्वारा थाना पुरोला पर उनके 16 वर्षीय पुत्र के घर से स्कूल जाने तथा वापस घर न लौटने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी गई थी, तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा थाना पुरोला पर उक्त की गुमशुदगी दर्ज की गयी, प्रकरण *पुलिस अधीक्षक महोदया* के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा थानाध्यक्ष पुरोला को उक्त किशोर की तलाश/बरामदगी हेतु जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये। *थानाध्यक्ष पुरोला श्री मोहन कठैत* द्वारा किशोर की तलाश हेतु एक पुलिस टीम गठित की गयी। *पुलिस टींम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैक, सुरागरसी-पतारसी कर पूछताछ करते हुये उक्त किशोर को मुम्बई (महाराष्ट्र) से सकुशल बरामद किया गया।* किशोर द्वारा बताया गया कि वह परिजनों से नाराज होकर घर से चला गया था।
*गाली-गलौज व मारपीट के प्रकरण में कोतवाली मनेरी पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा मारपीट व गाली-गलौज के मामले में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, विगत माह फरवरी-2025 में कोतवाली मनेरी पर गोरसाली निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपने ही गांव के गणेश सिंह नाम के युवक द्वारा घर में घुसकर गाली-गलौज व मारपीट करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी थी, तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा *उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर BNS की सुसंगत धारा में अभियोग* दर्ज किया गया। *श्रीमान पुलिस अधिक्षक उत्तरकाशी महोदया के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज असवाल* के नेतृत्व में कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा प्रकरण में जांच/ पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 22.03.2025 को *वांछित अभियुक्त गणेश सिंह को गोरसाली से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है, विधिक कार्यवाही प्रचलित है।*
*गिरफ्तार अभियक्त-* गणेश सिंह पु्त्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम गोरसाली उत्तरकाशी उम्र- 24 वर्ष।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 निखिल देव चौधरी- चौकी प्रभारी भटवाडी
2-कानि0 संदीप भट्ट
*एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा किया कोतवाली उत्तरकाशी का वार्षिक निरीक्षण*
*पोर्टल के माध्यम से प्राप्त एवं अन्य जनशिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के दिये निर्देश*
आज दिनांक 22.03.2025 को *श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम उनके द्वारा सलामी गार्द का मान प्रणाम लेते हुये गार्द का निरीक्षण किया गया, इसके उपरांत कोतवाली परिसर, थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, बैरिक, भोजनालय, हवालात आदि की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। *शस्त्रों व आपदा उपकरणों का निरीक्षण करते हुये जवानों की वेपन/आपदा उपकरणों की हैण्डलिंग परखी गई,* शस्त्रों का समय-समय पर साफ-सफाई एवं आपदा उपकरणों के संचालन का निरंतर अभ्यास करते रहने के निर्देश दिये गये। मालखाने का निरीक्षण करते हुये मालों के रख-रखाव एवं लम्बित माल मुकदमाती एवं वाहनों के निस्तारण हेतु पत्राचार कर यथोचित्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। थाना कार्यालय के अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण कर रजिस्ट्रर व पत्रावलियों को अध्यावधिक करने व उचित रख-रखाव के निर्देश दिये गये। सी0एम0 पोर्टल एवं अन्य ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जनशिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण एवं लम्बित विवेचनाओं का गुणदोष के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये ।
अंत में एस0पी0 सर् द्वारा सैनिक सम्मेलन लेकर सभी की समस्याएं सुनी गई, सभी को साफ-सुथरी वर्दी धारण कर निष्ठापूर्वक अपनी ड्यूटी करने व जनता के साथ सभ्य व्यवहार करने के निर्देश दिये गये, थाने पर आने वाले शिकायतकर्ता की शिकायत को सुनने तथा उनका सही मार्ग दर्शन करने के निर्देश दिये गये, आगामी चारधाम यात्रा के मध्यनजर सभी को सुगम व सुरक्षित यात्रा सम्पादन के लिए अपने आप को अभी से तैयार रखने, एक्टिव होकर ड्यूटी करने सम्बन्धी अन्य जरुरी दिशा निर्देश दिये गये।
*निरीक्षण के दौरान श्री जनक सिंह पंवार क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी, श्रीमती भावना कैंथोला प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, आशुलिपिक श्री अजय कुमार, वाचक पुलिस अधीक्षक उ0नि0 श्री कोमल सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।
*पुलिस सिखा रही छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर, स्कूलों में शिविर लगाकर दिया जा रहा प्रशिक्षण*
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेशभर मे चलायी जा रही गौरा शक्ति योजना के अंतर्गत बालिकाओ/महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने एवं आपराधों के प्रति जागरुक करने के क्रम *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन मे आज दिनांक 22.03.225 को *उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज पुरोला* में जनजागरुकता/आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिवर आयोजित कर प्रशिक्षित म0 कानि0 किरन लेखवार द्वारा म0कानि0 बबीता रावत एवं म0होमगार्ड संजना के सहयोग से स्कूली छात्राओं को विभिन्न प्रकार के आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये।
कार्यक्रम में छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराधों/अधिकारों की विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी, सभी को बताया गया कि हर महिला को अपनी आत्मरक्षा के प्रति सजग रहना बेहद जरुरी है ताकि वह किसी भी मुश्किल परिस्थिति का सामाना कर सके। आपातकालीन नम्बर 112 के बारे में बताते हुये किसी भी आपात स्थिति में उक्त नम्बर पर कॉल करने की हिदायत दी गयी।
🛑
उत्तरकाशी, 20 मार्च 2025
वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 23 मार्च को जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जन सेवा दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर बहुद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जन-प्रतिनिधियों तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा एवं विभिन्न व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया। बैठक में तय किया गया कि सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर इसमें अधिकाधिक जन-भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 23 मार्च को जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जन सेवा थीम पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिलाधिकारी ने प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन को बहुआयामी बनाने के लिए कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के साथ ही विभिन्न जनोपयोगी सेवाओ की मौके पर ही उपलब्धता सुनिश्चित कराने की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा और राज्य की लोक परंपराओं एवं लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन भी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस आयोजन की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में जन प्रतिनिधियों एवं अन्य उपस्थित लोगों के साथ विचार-विमर्श करते हुए कहा कि जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए संबंधित उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता लोनिवि की समिति बनाई गई है।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनसेवा दिवस पर आयोजित होने वाले बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए सभी जन-प्रतिनिधियों से सक्रियता से सहयोग करने का आग्रह किया।
बैठक में विधायक गंगोत्री श्री सुरेश चौहान तथा विधायक पुरोला श्री दुर्गेश्वर लाल ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग करते हुए कहा कि जनसेवा दिवस के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम दिव्य और भव्य रूप से मनाए जाने के लिए जिले के सभी जन-प्रतिनिधि और संगठनों के साथ ही आम नागरिक अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
क्षेत्र पंचायत प्रशासक विनीता रावत, शैलेन्द्र कोहली, बचन सिंह पंवार आदि जन-प्रतिनिधियों ने भी बैठक में वर्चुअली प्रतिभाग कर इस आयोजन को सफल बनाने के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए।
बैठक में उपजिलाधिकारी मुकेश चंद रमोला, बृजेश कुमार तिवारी, गोपाल सिंह चौहान सहित किशोर भट्ट, राजीव बहुगुणा, विजय बडोनी, जगमोहन रावत, अमित सेमवाल, जितेन्द्र सिंह सहित अनेक जन-प्रतिनिधियों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया।::प्रेस नोट ::
*स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी
21 मार्च 2025*
जनपद के आकांक्षी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय आशा सम्मेलन में वर्ष 2024-25 के लिए चन्द्रकला, शशिबाला एवं सुनीता को सर्वश्रेष्ठ आशा एवं रीना, सरिता व निर्मला को आशा फैसिलिटेटर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक समन्वयक के पुरस्कार से कविता, ब्लॉक समन्वयक नौगांव को सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामु0स्वा0केन्द्र मोरी में आयोजित आशा सम्मेलन का विधिवत् शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल, पुरोला विधान सभा क्षेत्र एवं अन्य प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आशा सम्मेलन में विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आशा कार्यकत्रियां स्वास्थ्य विभाग में रीढ़ की हड्डी की तरह कार्य कर रही हैं। जनपद के विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच आशा कार्यकत्रियां बेहतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने आशा कार्यकत्रियां एवं आशा फैसिलिटेटरों को आ रही व्यवहारिक समस्याओं के दृष्टिगत उनकी सार्थक मांगों पर कार्यवाही के लिए हरसंभव प्रयास किये जाने का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा कहा गया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशाओं द्वारा सुरक्षित प्रसव, बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल, परिवार नियोजन, टीकाकरण एवं सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलायी जा रही विभिन्न कार्यक्रमों आदि में विशेष भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष आशाओं के मनोबल को ऊँचा रखने एवं आशाओं को अपने कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं के निवारण हेतु आशा सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस आशा सम्मान समारोह में आशाओं के द्वारा भी विधायक के सम्मुख अपनी समस्याओं को रखा एवं अनुरोध किया गया कि उचित माध्यम से हमारे मानदेय एवं अन्य समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 में आशा कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार आशा कार्यकत्री चन्द्रकला ग्राम मोरी, शशीबाला ग्राम कल्याणी ब्लॉक डुण्डा एवं सुनीता ग्राम पोखरी ब्लॉक भटवाड़ी को दिया गया। रीना ग्राम तुल्याड़ा ब्लॉक चिन्याली, सरिता ग्राम पालर ब्लॉक नौगांव, निर्मला ग्राम पुरोला ब्लाक पुरोला को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सर्वश्रेष्ठ आशा सुगमकर्ता के पुरस्कार से नवाजा गया जबकि कविता ग्राम मुराड़ी ब्लॉक नौगांव को सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक समन्वयक के पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में गायत्री परिवार शांतिकुंज द्वारा संस्कारबान पीढ़ी निर्माण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, ब्लॉक प्रमुख मोरी बचन पंवार, मण्डल अध्यक्ष, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी यमुना वैली डॉ0 आर0सी0 आर्य, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीतेश रावत, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पुरोला डॉ0 मनोज असवाल, आई0ई0सी0 मैनेजर अनिल बिष्ट, कम्युनिटि मोबिलाइजर सीमा अग्रवाल, रीता चौहान, बलबीर चौहान, दिनेश भट्ट, अमित कोठारी, सचिन नौटियाल आदि उपस्थित रहे।
उत्तरकाशी, 21 मार्च 2025
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 23 मार्च 2025 को विधानसभा स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में बहुउद्देशीय शिविर एवम चिकत्सा शिविरों का आयोजन करने के साथ ही सुशासन सप्ताह के तहत आगामी 24 से 29 मार्च तक जिले के सभी विकास खंडों में भी भी बहुद्देश्यसयीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सेवा , सुशासन और विकास के तीन वर्ष के रूप में मनाना तथा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने और विभिन्न सेवाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाना है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इन कार्यक्रमों के संबंध में अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए अधिकाधिक लोगों को इन कार्यकर्मों से लाभन्वित करने के निर्देश दिए हैं।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले की तीनों विधानसभाओं में 23 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की श्रृंखला में पुरोला विधान सभा का कार्यक्रम तहसील परिसर पुरोला में आयोजित होगा, जबकि बड़कोट विधानसभा का कार्यक्रम आईटीआई बड़कोट और गंगोत्री विधान सभा का कार्यक्रम रामलीला मैदान उत्तरकाशी में आयोजित किया जाएगा।
सुशासन सप्ताह के तहत विकास खंड स्तर पर दिनांक 24 मार्च से 29 मार्च तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । जिसमे विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए सरकारी योजनाओं से संबंधित शिविर लगाए जायेंगे जिससे अधिक से अधिक जनमानस को इसका लाभ मिल सके। निर्धारित कार्यक्रमानुसार भटवाड़ी ब्लॉक में कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24 मार्च को, डुंडा में 25 मार्च , चिन्यालीसोड़ में 26 मार्च, नौगांव में 27 मार्च, पुरोला में 28 मार्च और मोरी ब्लॉक में कार्यक्रम का आयोजन 29 मार्च 2025 को किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment