चारधाम यात्रा तैयारी पर खास बुलेटिन "मां गंगा यमुना की पुकार बद्री केदार का श्रृंगार" देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा एंड टीम के साथ= 8126216516*
उत्तरकाशी, 27 मार्च 2025
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा से जुड़े विभिन्न संगठनों के साथ बैठक कर आसन्न चारधाम यात्रा की तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में विचार-विमर्श किया। जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा के सुव्यवस्थित व सुचारू संचालन के लिए सभी हितबद्ध लोगों से सहयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि यात्रा को लेकर प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा व सुगमता पर विशेष ध्यान देते हुए तेजी से सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में घाटों के सुधार एवं सुरक्षा कार्यों को यात्रा शुरू होने से पहले संपन्न कराने के साथ ही यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग के अनुरक्षण व यात्रा पड़ावों पर विभिन्न सुविधाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यमुनोत्री व गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के संकरे हिस्सों को दो वाहनों के निकलने योग्य बनाने और भूस्खलन प्रभावित हिस्सों में आवाजाही को सुरक्षित व सुचारू बनाए रखने हेतु इस बार अनेक जगहों पर तेजी से कार्य कराए जा रहे हैं। गंगोत्री मार्ग पर हीना से झाला तक रि-सरफेसिंग के साथ ही सिलक्यारा से रॉडी टॉप होते हुए पोलगांव तक भी सड़क का सुधार व डामरीकरण का कार्य कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा प्रबंधन व तीर्थयात्रियों की सुविधा को लेकर स्वीकृत कार्यो को समय से पूरा करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। जिलाधिकारी ने यमुनोत्री व गंगोत्री मंदिर समितियों से मंदिर में पूजन-दर्शन की अवधि बढाए जाने की अपेक्षा करते हुए कहा कि धामों पर यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रशासन प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। सफाई एवं कूड़ा प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जाकनीचट्टी में घोड़ा-पड़ाव की व्यवस्थाओं को बेहतर करने पर भी इस बार विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मंदिर समितियों, होटल एवं ढाबा संचालकों सहित यात्रा से जुड़े विभिन्न व्यवसायों से संबद्ध लोगों से कहा कि यात्रा को सुचारू व सफल बनाने तथा तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी को मिलजुल कर काम करना आवश्यक है।
बैठक में एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला, सचिव गंगोत्री मंदिर समिति सुरेश सेमवाल, यमुनोत्री मंदिर समिति उपाध्यक्ष संजीव उनियाल, सहसचिव गौरव उनियाल, चारधाम होटल एशोसियेशन के अध्यक्ष अजय पुरी, होटल एशोसियेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा, यमुना घाटी होटल एशोसिएशन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, अध्यक्ष बस यूनियन गोपाल सिंह राणा, अशोक सेमवाल, महावीर पंवार समेत यात्रा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

🛑
उत्तरकाशी, 31 मार्च 2025
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा लागू समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत विवाह पंजीकरण के लिए जिले में दिनांक 01 अप्रैल, 2025 से दिनांक 15 अप्रैल, 2025 तक ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों के वार्ड स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले के पात्र नागरिकों से इन शिविरों का लाभ उठाकर विवाह पंजीकरण कराने की अपील की है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायतों व नगर निकायों में आयोजित किये जा रहे इन शिविरों में दिनांक मार्च 2010 के पश्चात विवाहित नागरिकों का यूसीसी पोर्टल पर निर्धारित अनुमन्य शुल्क अदा कर विवाह पंजीकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायतों के स्तर पर आयोजित किये जा रहे इन शिविरों के लिए खण्ड विकास अधिकारियों और नगर निकायों में पंजीकरण करवाये जाने हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
यूसीसी के जिला नोडल अधिकारी और अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने बताया है कि यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण हेतु निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने आवश्यक हैं। पंजीकरण हेतु पति/पत्नी का स्थाई / मूल निवास प्रमाण पत्र के साथ ही पति/पत्नी की आयु प्रमाण पत्र के लिए 10 वीं का प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र या पेन कार्ड प्रस्तुत करना जरूरी है। इसके साथ ही पति/पत्नी का आधार कार्ड, पति/पत्नी का मोबाईल नम्बर जो आधार से लिंक हो, दो गवाहों का आधार नम्बर जो उनके मो० न० से लिंक हो, यदि बच्चे हो तो उनका जन्म प्रमाण पत्र/10वीं का प्रमाण पत्र, पति और पत्नी का पासपोर्ट साईज फोटो और पति/पत्नी का संयुक्त फोटोग्राफ्स भी पंजीकरण हेतु प्रस्तुत करना होगा।
🛑
उत्तरकाशी, 29 मार्च 2025
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण के लिए जिले में आगामी 1 अप्रैल से 19 अप्रैल के दौरान ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों के वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इन पंजीकरण शिविरों का रोस्टर जारी करते हुए अधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज वीसी के माध्यम से अधिकारियों की एक बैठक लेकर जिले में यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यूसीसी के तहत दिनांक 26 मार्च 20210 के पश्चात बाद विवाहित हुए व्यक्तियों का विवाह का पंजीकरण किया जाना अनिवार्य है। लिहाजा सभी कार्यालयाध्यक्ष इस दायरे में आने वाले सभी कार्मिकों का तुरंत पंजीकरण करना सुनिश्चित कराएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकायों और ग्राम पंचायतों में पंजीकरण शिविरों के लिए रोस्टर तय कर इस अभियान को व्यापक स्तर पर संचालित किए जाने का निश्चय किया गया है। जिलाधिकारी ने ग्राम पचायतों में नागरिक एवम कार्मिकों के यूसीसी पंजीकरण करवाने के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारियों एवं नगर पालिका/ नगर पंचायत क्षेत्रों में पंजीकरण करवाने के लिए संबंधित उप जिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया है कि संबंधित नोडल अधिकारी प्रत्येक दिन की प्रगति आख्या जिला स्तरीय नोडल अधिकारी/ सहायक नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह ने यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि 26 मार्च 2010 के बाद विवाहित सभी कर्मचारी 31 मार्च 2025 तक अनिवार्य रूप से पोअर्ल पर पंजीकरण सुनिश्चित कराएंगे। ऐसा न करने वाले कार्मिकों का वेतन रोक दिया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल सहित सभी उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी तथा अधिकारियां ने वीसी के माध्यम प्रतिभाग किया
।🛑
उत्तरकाशी, 29 मार्च 2025
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सड़क सुरक्षा व सुगमता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सड़कों का सुधार किए जाने के साथ ही एहतियाती उपायों पर कारगर तरीके से अमल करने और नियमित रूप से प्रवर्तन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा एवं चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन की दृष्टि से बीआरओ, एनएच डिवीजन, लोक निर्माण विभाग तथा एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को चारधाम यात्रा मार्गों पर यात्रा शुरू होने से पहले अपेक्षित सुधार कार्य संपन्न कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जाम की समस्या के समाधान के लिए संकरे हिस्सों में सड़कों व मोड़ों को चौड़ा करने, नालियों को अंडरग्राउंड करने तथा पासिंग प्लेस बनाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनगाड़ के पास प्रभागीय वनाधिकारी की देखरेख में नदी को चैनेलाइज कर सड़क की सुरक्षा से दृष्टिगत दीवार का निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतूड़ीसेरा और बंदरकोट में चल रहे भूस्खलन ट्रीटमेंट कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्य यात्रा शुरू होने से पहले संपन्न कराया लिया जाय, इसके लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मशीनरी और श्रमिकों को तैनात किया जाए।
जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता लोनिवि को हिदायत दी कि मोरी-नैटवाड़-जखोल मार्ग के सुधारीकरण के काम को प्राथमिकता से संपन्न कराया जाय। आगामी चारधाम यात्रा में सुरक्षा के दृष्टिगत लोनिवि को राणाचट्टी और यमुनोत्री धाम में पुलिस बैरक के निर्माण हेतु जल्द कार्रवाई करने के साथ ही यमुनोत्री धाम में पैदल ट्रैक और सुरक्षा से संबंधित सभी कार्य समय से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोनिवि को उत्तरकाशी-लंबगांव सड़क सहित क्रैश बैरियर तथा साइन बोर्ड लगाए जाने के साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी से ऑटोमैटिक ड्राइव टेस्ट ट्रैक तथा भवन के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा सड़कों पर ओवरलोडिंग तथा ओवरस्पीडिंग वाहनों पर कारवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा,अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश पांगती, बीआरओ के अधिकारी सहित उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी, एआरटीओ रत्नाकर सिंह सहित अनेक अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया।
*चारधाम यात्रा में उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की गंगोत्री यमुनोत्री धाम कार्यव्यवस्था पर खास कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516
सड़क किनारे नो पार्किंग जोन मे खडे वाहनों की अब खैर नहीं, ऐसे वाहनों पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है। निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ द्वारा सभी वाहन चालकों से अपील की गयी कि कोई भी चालक रोड किनारे नो पार्किंग जोन मे वाहन खड़ा न करे, इससे यातायात के सुचारु आवागमन मे बाधा उत्पन्न होती है, उत्तरकाशी यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों पर चालानी कार्रवाई के साथ वाहनों को टो भी किया जा रहा, नो पार्किंग जोन मे खडे वाहन पर फेशलेस चालान की कार्रवाई भी की जा सकती है। सभी अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करें, यातायात व्यवस्था को बनाये रखने मे पुलिस का सहयोग करें।
https://www.facebook.com/share/v/18LL1BkwwW/
#FollowTrafficRules #AvoidNoParking
*पुलिस टीम*
*1* - अपर उ0नि0 विक्रम सिंह
*2* - हे0का0 मोहन सिंह ठाकुर
*धरासू पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा बनचौरा क्षेत्र मे छापेमारी कर 15 नाली भू-भाग पर उगाई गयी अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट।*
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अन्तर्गत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्त के तहत जनपद पुलिस द्वारा एक ओर नशे के सौदागरों की लगातार धर-पक्कड की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ नशे के अवैध कारोबार/नशीले पदार्थो की अवैध खेती के सम्बन्ध मे जानकारी जुटाते हुये नष्ट कर नशे का जड से खात्मा करने के प्रयास किये जा रहे हैं । इस क्रम मे *थाना धरासू पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की अवैध खेती के सम्बन्ध मे एक सटीक जानकारी जुटाकर आज 31.03.2025 को प्रभारी निरीक्षक धरासू, श्री दिनेश कुमार के नेतृत्व मे राजस्व विभाग की टीम को साथ लेकर थाना धरासू के बनचौरा क्षेत्रान्तर्गत जेष्टवाडी गांव के मलाडी व देवीदार तोक मे छापेमारी कर करीब 0.3 हेक्टेयर (15 नाली) भू-भाग पर पैदा की गयी प्रतिबन्धित अफीम / पोस्त की खेती का विनिष्टीकरण किया गया।*
*पुलिस/राजस्व की टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक धरासू, श्री दिनेश कुमार
2- रा0 उपनिरीक्षक श्री राजीव चंद्र रमोला(बनचौरा क्षेत्र)
3- रा0 उपनिरीक्षक श्री रमन नेगी(बल्डोगी क्षेत्र)
4- थाना धरासू पुलिस टीम।
*निरीक्षक यातायात द्वारा ली गयी टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों की मीटिग*
*टैक्सी वाहनों को बाजार क्षेत्र से सवारी न बैठाने, न ही सवारियों को बाजार तक छोडने की दी हिदायतें।*
आगामी चारधाम यात्रा-2025 के मध्यनजर व्यवस्थित एवं सुचारु यातायात प्रबन्धन हेतु *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में आज 31.03.2025 को *निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ द्वारा यातायात कार्यालय में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ एक मीटिग* आयोजित की गयी, जिसमें उनके द्वारा यात्रासीजन के दृष्टिगत व्यवस्थित यातायात प्रबन्धन हेतु सभी पदाधिकारियों को टैक्सी वाहनों को बाजार क्षेत्र से सवारी न बैठाने, न ही सवारियों को बाजार तक छोडकर अनावश्यक यातायात बाधित करने/जाम लगाने की हिदायते दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत उत्तरकाशी बाजार में सुदृढ़ तथा व्यवस्थित यातायात प्रबन्धन हेतु टैक्सी वाहनों का बाजार क्षेत्र मे आवागमन बन्द किया गया है। जिसके क्रम में मेडिकल/आपात स्थिति को छोडकर भटवाडी टैक्सी यूनियन के वाहन अपनी सवारियों को भटवाडी टैक्सी यूनियन तक ही छोडेगें तथा वहीं से सवारी बैठायेंगे। गैस गोदाम, ज्ञानसू टैक्सी यूनियन वाले वाहन गैस गोदाम, ज्ञानसू टैक्सी यूनियन से सवारी बठायेगें/छोडेंगे, कोई भी टैक्सी वाहन सवारियों को छोडने तथा लेने के लिये बाजार क्षेत्र में नहीं आयेगा।*कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा एक वारंटी को हिमाचल प्रदेश से किया गया गिरफ्तार*
वांछित/वारण्टी एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वारण्टी कृष्ण लाल पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम खगना, चौपाल जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वारण्टी कृष्ण लाल को माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी द्वारा धारा 138 NI Act के 3 मामलों में वाछिंत/वारण्टी घोषित किया गया है, जो काफी समय से अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था, कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी तथा मोबाईल लोकेशन के आधार पर वारण्टी को उसके निवास शिमला से गिरफ्तार किया गया।
*पुलिस टीम-*
1- अपर उपनिरीक्षक प्रमोद उनियाल
2- कानि0 कृष्णा सिंह
*अवैध नशे के कारोबार मे लिप्त महिला(गैगस्टर) को बडकोट पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार*
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस अवैध नशे के सौदागरों पर लगातार नकेल कस रही है। *पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष बडकोट श्री दीपक कठैत* के नेतृत्व मे थाना बडकोट पुलिस द्वारा कल दिनांक 30.03.2025 को अवैध नशे की सरगना मेराज उर्फ मेहराज को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। मेराज स्मैक/नशीले पदार्थों की तस्करी मे काफी लम्बे समय से लिप्त है, अभियुक्ता का काफी लम्बा-चौडा आपराधिक इतिहास है, जिसके विरुद्ध देहरादून मे गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है।
जनवरी 2025 मे बड़कोट पुलिस के द्वारा सीकू उर्फ सिकेंदर को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर थाना बड़कोट में मु0अ0सं0-03/2025 धारा 8/21 NDPS एक्ट पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त सीकू से गहन पूछताछ कर यह जानकारी जुटाने पर प्रकाश में आया कि *देहरादून सहसपुर में मेराज उर्फ मेहराज पत्नी मुस्तकीम नाम की महिला रहती हैं, जो स्मैक माफिया हैं जिसके विरुद्ध देहरादून में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं, जो देहरादून से कई बार स्मैक/चरस (NDPS) के मामले में पहले भी जेल जा चुकी हैं। देहरादून पुलिस द्वारा मेराज के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है। उक्त महिला बहुत ही शातिर किस्म की अपराधी हैं, जो सहसपुर देहरादून से ही यमुना घाटी के नवयुवको स्मैक सप्लाई(उपलब्ध)कराती थी, जिसके एवज में वह नवयुवकों से काफी धनराशि वसूलती हैं। मेराज उर्फ मेहराज यमुना घाटी व देहरादून में भाभी के नाम से मशहूर हैं। यह भी प्रकाश में आया कि यमुना घाटी के नशे के आदि सभी नवयुवकों को मेराज उर्फ भाभी ही स्मैक उपलब्ध कराती है। पुलिस द्वारा मेराज के खिलाफ धारा 8/21/27(A)/29 NDPS एक्ट अंतर्गत कार्रवाई करते हुये साक्ष्य एकत्र कर गहन पतारसी-सुरागरसी के उपरान्त अभियुक्ता को कल 30.03.2025 को उसके घर देहरादून, सहसपुर, खुशहालपुर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।* उक्त मामले में पुलिस द्वारा अभियुक्ता मेराज उर्फ मेहराज के साथ स्मैक व्यापार में शामिल अन्य लोगों की कुण्डलियां भी खंगाली जा रही हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्ता-* मेराज उर्फ मेहराज पत्नी मुस्तकीम निवासी खुशहालपुर, थाना सहसपुर जिला देहरादून, उम्र 45 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 - 62/2017 धारा 8/20/60 NDPS ACT- जनपद देहरादून
2.मु0अ0सं0 - 21/2018 धारा 8/21 NDPS ACT - जनपद देहरादून
3.मु0अ0सं0 - 179/2018 धारा 8/21 NDPS ACT- जनपद देहरादून
4.मु0अ0सं0 - 312/2018 गुंडा एक्ट - जनपद देहरादून
5.मु0अ0सं0 - 63/2019 धारा 8/20 NDPS ACT- जनपद देहरादून
6.मु0अ0सं0 - 318/2019 धारा 323 504,506 IPC- जनपद देहरादून
7.मु0अ0सं0 - 373/2022 धारा ⅔ गेंगेस्टर एक्ट- जनपद देहरादून
8.मु0अ0सं0 - 246/2023 धारा 504,506 IPC- जनपद देहरादून
9.मु0अ0सं0- 03/2025 धारा-08/21/27(A)/29 NDPS ACT- थाना बडकोट।
*पुलिस टीम*
1- SI भूपेंद्र सिंह रावत
2- हे0का0 विशाल छाछर
3- म0का0 किरन
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी*
No comments:
Post a Comment