भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*भारतीय संविधान के ज्ञान अभ्यास सत्र में जानें भारत के 7 राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों का वर्णन एवं अन्य 7 की महिमा गुणगान की जानकारी पर विस्तृत व्याख्या महेश बहुगुणा (संविधान कथा वक्ता) के साथ=8126216516**महेश बहुगुणा (MEDIA EPISOD ANCHOR & REPORTER TRAINING INSTRUCTOR)=8126216516*
*"जनहुंकार"* *जनहुंकर* *एपिसोड* में देखिए राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट से खास कवरेज
⚛️ 🔯 ✡️ 🕉️ ✡️ 🔯 ⚛️
*कल्याण की कामना*
*नारी तू नारायणी तेरे रूप हजार*❗
*तेरा ऋणी रहेगा सदा ये सारा संसार*‼️
इसलिये एक विशेष दिन नहीं अपितु हर दिन महिलाओं का सम्मान होना चाहिये।
*International Women's Day 2025 Theme* —
"For ALL Women and Girls: Rights. Equality. Empowerment."
Emphasising the urgency to expedite progress toward gender parity. This theme calls for swift, decisive measures to address systemic barriers and biases affecting women in various spheres
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 की थीम है –
*“सभी महिलाओं और लड़कियों के लिये : अधिकार, समानता, सशक्तिकरण”*
❣️अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की अनंत शुभकामना❣️
🙏🌹 मातृ शक्ति को सादर नमन🌹🙏
हिज़ाब-ए-फ़ितना परवर अब उठा लेती तो अच्छा था।
खुद अपने हुस्न को परदा बना लेती तो अच्छा था।।
तेरी नीची नज़र खुद तेरी इस्मत की मुहाफ़िज़ है।
तू इस नश्तर की तेजी आजमा लेती तो अच्छा था।।
तेरे माथे का टीका मर्द की किस्मत का तारा है।
अगर तू साज़े-बेदारी उठा लेती तो अच्छा था।।
दिले-मजरूह को मजरूहतर करने से क्या हासिल।
तू आँसू पोंछकर अब मुस्कुरा लेती तो अच्छा था।।
यह तेरा जर्द रुख, यह खुश्क लब, यह वहम, यह वहशत ।
तू अपने सर से यह बादल हटा लेती तो अच्छा था ।।
अगर खिलवत में तूने सर उठाया भी तो क्या हासिल।
भरी महफ़िल में आकर सर झुका लेती तो अच्छा था।।
तेरे माथे पे ये आँचल बहुत ही खूब है लेकिन।
तू इस आँचल से एक परचम बना लेती तो अच्छा था।।
~ *मजाज़*
❣️अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की अनंत शुभकामना❣️
*यही अंदाज मेरा*
*ज़माने को खलता है*❗️
*क्यों हवा के खिलाफ*
*मेरा चिराग जलता है*‼️
पार्वती रूपी उन तमाम माताओं, महिलाओं, लड़कियों आदि को बेशुमार मुहब्ब़त ❤️ जिन्होंने संघर्ष किया..... जिनकी बदौलत आज हमें जीने के लिये थोड़ी बेहतर दुनियाँ मिल सकी।
*संग तराज़ू जनाब मत रखना*❗️
*प्यार करना, हिसाब मत रखना*‼️
मोक्ष मतलब जीते जी इच्छाओं पर लगाम, मन पर नियंत्रण।
इसलिये भगवान आशुतोष, शिव ध्यान की मुद्रा में भी पार्वती की हर इच्छा का अक्षरश: पालन करते रहे हैं।
स्व कल्याण में ही जगत कल्याण की कामना निहित है।
🙏 🌹 📘 ✍️ 📘 🌹 🙏*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*SHO मनेरी द्वारा महिला पुलिस जवानों की ली गई गोष्ठी*
*साथ ही ग्राम प्रहरियों की मीटिंग लेकर दिए जरूरी दिशा–निर्देश*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के दिशा–निर्देशन में आज दिनांक 8 मार्च 2025 को *प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री मनोज असवाल* द्वारा कोतवाली मनेरी पर नियुक्त *महिला पुलिस अधिकारी/कर्मियों* की मीटिंग लेकर सभी को *अंतराष्ट्रीय महिला दिवस* की शुभकामनाएं दी गई, सभी से उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याएं जानी गई।
इसके उपरांत प्रभारी निरीक्षक द्वारा *कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों* की मीटिंग लेकर गांव की कुशलक्षेम ली गई, आगामी होली के त्यौहार के दृष्टिगत सभी को अपने अपने गांव घरों में अथवा ग्रामवासियों को शान्तिपूर्वक व आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार को मनाने एवं ग्रामीणों को नशे के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित करने की हिदायत दी गई, किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत कोतवाली पर देने, नशे से दूर रहने, नशे का अवैध कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को देने, कानून/ शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं बिना पुलिस सत्यापन के गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति को फड–फेरी न करने देने के निर्देश दिए गए।
*मीडिया सेल,पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी**पुलिस भर्ती परीक्षा अपडेट*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में पुलिस लाईन उत्तरकाशी में उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी जनपदीय पुलिस/पीएसी/आईआरबी(पुरुष) के पदों पर सीधी भर्ती हेतु चल रही शारीरिक नापजोख व दक्षता परीक्षा मे आज 07.03.2025 को 500 अभ्यर्थी शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा हेतु बुलाए गये थे, जिनमें से 397शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा हेतु उपस्थित रहे जबकि 103 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा मे 314 अभ्यर्थी सफल रहे।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।**उत्तरकाशी पुलिस की साइबर टीम ने साइबर ठगी के 10,000 रु0 की धनराशि पीडित को करवाई वापस*
उत्तरकाशी पुलिस की साइबर टीम द्वारा *साइबर ठगी के 10,000 रु0 की धनराशि* पीडित को वापस करवायी गयी है। माह जनवरी 2025 में एक युवती द्वारा अपने साथ *लोन दिलाने के नाम पर 11,150 रु0 की साइबर धोखाधड़ी* होने के सम्बन्ध में ऑनलाइन शिकायत दर्ज की गयी थी। *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में साइबर की टीम द्वारा उक्त मामले में कार्यवाही करते हुये पीडित की 10,000 रु0 की धनराशि वापस करवाई गयी है, पीडित द्वारा साइबर टीम व उत्तरकाशी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
*आमजन से अपील है कि जब भी आपको कोई ऐसी कॉल आती है जिसमें वह आपको जल्दी लोन दिलाने, कम ब्याज दर पर लोन देने या बिना दस्तावेज जमा करे लोन दिलाने जैसे स्कीम बताता है तो ऐसे किसी भी जालसाज के बहकावे में न आएं, लोन लेने या लोन से सम्बन्धित कोई भी जानकारी बैंक में जाकर ही प्राप्त करें। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधडी होने पर तुरन्त 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें।*
*उत्तरकाशी पुलिस*
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Saturday, March 8, 2025
Home
Unlabelled
*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
MAHESH BAHUGUNA={MEDIA ANCHOR&CRIME REPORTER}=8126216516=CONDUCTING CAREER COUNSELLING ,MOTIVATIONAL AND COMPETITIVE ORIENTATION CLASSESS
No comments:
Post a Comment