भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
मां *गंगा जमुना उद्गम जिला एवं भारत के प्रसिद्ध काशी उत्तर में उत्तरकाशी में हनुमान जयंती प्रोग्राम की ग्राउंड जीरो कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*
डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर जयंती प्रोग्राम की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट
*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516
**मोरी पुलिस ने मात्र 5-6 घण्टे के अन्दर किया चोरी का खुलासा*
*वाहन चोरी करने वाले युवक को आराकोट से किया गिरफ्तार।*
मोरी निवासी एक व्यक्ति द्वारा कल 12.04.2025 को थाना मोरी पर आकर अपने वाहन UK 07TC 1704(महिन्द्रा मैक्स) के रात्रि में मोरी, जिला सहकारी बैंक के पास से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी, तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा *अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस के तहत चोरी का अभियोग दर्ज* किया गया।
प्रकरण *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा पुलिस अधिकारियो को चोरी के त्वरित खुलासे तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिये गये।
*पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष मोरी, श्री रणवीर सिंह चौहान* के नेतृत्व में *थाना मोरी पुलिस की टीम द्वारा चोरी के उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर पतारसी-सुरागरसी व सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुये मात्र 5-6 घण्टे के अन्दर चोरी का खुलासा कर वाहन चोरी करने वाले युवक साहिल(18 वर्ष) को कल सांय को आराकोट, सनेल-कुड्डू मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी किया गया उक्त वाहन(मैक्स) बरामद किया गया।* मामले में *धारा 317(2) की बढोतरी* की गयी है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी टटोली जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* साहिल पुत्र अर्जुन चन्द निवासीमल्याण, थाना ढलो, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, उम्र 18 वर्ष।
*बरामदगी-* वाहन संख्याः UK 07TC 1704(महिन्द्रा मैक्स)
*पुलिस टीमः-*
1- थानाधायक्ष मोरी श्री रणवीर सिंह चौहान
2- अ0उ0नि0 भगत राम नौटियाल
3- कानि0 अनिल तोमर
4- कानि0 गणेश राणा
5- कानि0 नितिन बिजल्वाण
6- कानि0 आदित्य
7- कानि0 महिदेव सिंह।
*नाबालिगा के अपहरण तथा दुष्कर्म के मामले में पुरोला पुलिस ने नेपाली मूल के युवक को किया गिरफ्तार*
नाबालिगा के अपहरण तथा दुष्कर्म के मामले में थाना पुरोला पुलिस की टीम द्वारा नेपाली मूल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। कल 12.04.2025 को थाना पुरोला पर नाबालिगा के अपह्रण का मामला दर्ज किया गया था, मामले की गंभीरता को देखते हुये *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया* द्वारा पुलिस अधिकारियों को अपह्रता की तुरन्त बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये थे। *पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष पुरोला श्री मोहन कठैत* के नेतृत्व मे *थाना पुरोला पुलिस की टीम* द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये पतारसी-सुरागरसी कर जानकारी जुटाते हुये आज प्रातः में *अपह्रता को नेपाली मूल के करन नाम के युवक के कब्जे से बरामद किया गया।* नाबालिगा के बयान/साक्ष्यों के आधार पर उक्त प्रकरण में धारा *65(1) बीएनएस व 5(ठ)/6 पोक्सो अधिनियम* की बढोतरी की गयी है, *अभियुक्त करन को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।* करन सेब के बगीचे मे मजदूरी का काम करता था।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* करन पुत्र स्व0 गणेश निवासी भूरी गांव, गुलेरियां, जिला महेन्द्र नगर, नेपाल उम्र 25 वर्ष।
*पुलिस टीम-*
1- म0उ0नि0 संतोष भट्ट
2- हे0कानि0 गजेन्द्र सिंह
3- हे0कानि0 प्रवीण पंवार।
*आज दिनांक 14.04.2025 को पिकअप वाहन HP-17G-0319 जो कि विकासनगर से परचून का सामान लेकर पुरोला- मोरी के लिए आ रहा था। उक्त वाहन डामटा क्षेत्र में चामी के पास अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिर गया है, जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे और तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है।
मृतकों के नाम निम्न है-
1. नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।
2. प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।।
3. अजय शाह पुत्र बरगी नाथ निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार
हाल पता- जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून।*अम्बेडकर जंयती पर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।*
आज 14 अप्रैल 2025 को महान शिक्षाविद् और भारत के संविधान के शिल्पकार *बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती* पर *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा बाबासाहेब के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में शांति, भाईचारे और एकता की भावना बनाए रखने, सामाजिक समरसता, समानता और न्यायपूर्ण समाज के निर्माण के लिए काम करने का प्रण लिया गया।
बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती एक महत्वपूर्ण दिन है, जो उनके योगदान और समाज पर उनके प्रभाव को याद दिलाता है। उनके विचार और आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करते हैं।
*बड़कोट पुलिस द्वारा 6.59 ग्राम स्मैक के साथ 2 युवकों को किया गया गिरफ्तार*
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अन्तर्गत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, श्री देवेंद्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष बडकोट श्री दीपक कठैत* के नेतृत्व में बडकोट पुलिस द्वारा 2 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
कल दिनांक 13.04.2025 को *बडकोट पुलिस की टीम द्वारा बड़कोट, राणा लॉज के पास से ऋषभ व सार्थक नाम के 2 युवकों को स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 6.59 अवैध स्मैक बरामद की गयी।* उक्त दोनों युवक नशे के आदी हैं, इससे पहले वह नशमुक्ति केंद्र मे भी रह चुके हैं, सार्थक देहरादून के प्राइवेट स्कूल मे टीचर है।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर युवकों के विरुद्ध थाना बडकोट पर *8/21 NDPS Act* के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास टटोला जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*-
1-सार्थक कुकरेती पुत्र विनोद कुकरेती, निवासी शिवकुन्ज कालोनी मोथरोवाला, देहरादून उम्र 25 वर्ष ।
2- ऋषभ नौटियाल पुत्र विनोद नौटियाल, निवासी चपराड़ी सरनोल थाना-बड़कोट उत्तरकाशी हाल आईटीआई गली बड़कोट उत्तरकाशी, उम्र 19 वर्ष।
*बरामद माल-* 6.59 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत 2लाख रु0)
*पुलिस टीम-*
1– उ0नि0 श्री भूपेंद्र रावत
2–हे0का0 अर्जुन नेगी
3- हे0का0 सुनीत लखेड़ा
*उत्तरकाशी में अग्निशमन सेवा सप्ताह का किया शुभारंभ।*
*अग्निशमन कार्य के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले अग्निशमन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी श्रदांजलि।*
अग्निशमन दिवस के अवसर पर आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया उत्तरकाशी* के निर्देशन में अग्निशमन सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर *फायर स्टेशन लदाडी में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री जनक सिंह पंवार एवं एफएसएसओ श्री देवेन्द्र सिंह नेगी की उपस्थिति में फायर अधिकारी/कर्म0गणों द्वारा अग्निशमन कार्य के दौरान खुद के प्राणों की आहूति देने वाले फायर कर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रदांजलि दी गयी* तथा *02 मिनट का मौन धारण* किया गया। वहीं फायर स्टेशन बड़कोट पर *पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, श्री देवेन्द्र सिंह नेगी व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बड़कोट के नेतृत्व में फायर स्टेशन बड़कोट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा देश के लिए शहीद अग्निशमन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन धारण किया गया।*
तत्पश्चात *सी0ओ0 उत्तरकाशी, श्री जनक सिंह पंवार एवं सी0ओ0 बड़कोट, श्री देवेन्द्र सिंह नेगी द्वारा जनजागरूकता रैली मे सम्मिलित फायर सर्विस के वाहनों को हरी झड़ी दिखाकर विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया गया। ये रैली/वाहन अग्निशमन सप्ताह दिनांक 14 से 20 अप्रैल 2025 के दौरान आमजनमानस को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे।*
अग्नि सुरक्षा 2025 की थीम "एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्ज्वलित करें" के क्रम मे आज फायर की रैलियों द्वारा उत्तरकाशी मुख्यालय मे लदाडी, जोशियाडा, मातली, ज्ञानसू, मुख्य बाजार, तेखला तथा बड़कोट शहर क्षेत्र मे आम जनमानस को लाउड स्पीकर के माध्यम से अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा फायर सेफ्टी से संबंधी जन जागरूकता पम्पलेट वितरित किये गये।
14 अप्रैल 1944 को बॉम्बे बन्दरगाह में फोर्ट स्टीफेन नामक जहाज जिसमें युद्ध सामग्री, टनो विस्फोटक पदार्थ, रूई आदि लदा हुआ था उसमें अचानक आग लग गई थी। अकलजेन्डा डाक फायर स्टेशन और कानेक ब्रिज फायर स्टेशन से फायर टैण्डर के अग्निशमन कार्य करने के दौरान विस्फोटक पदार्थों में धमाका होने से 66 अधिकारी/कर्मचारयों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। तब से भारत सरकार ने 14 अप्रैल अग्निशमन सेवा दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया था, जो कालान्तर में 14-20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।
*जिला प्रशासन की कार्य व्यवस्था प्रणाली पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर =8126216516**
🛑उत्तरकाशी 14 अप्रैल
डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर जयंती प्रोग्राम की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट
आज 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पूरे उत्साह और धूमधाम से पूरे जनपद में मनाई गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला कार्यालय परिसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर पुष्प चढ़ाये।
प्रातः 7:30 बजे स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी से हुई। प्रभात फेरी रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर हनुमान चौक, मैन बाजार, तांबाखानी, बस अड्डा होते हुए विश्वनाथ चौक तक होते हुए अंबेडकर पुस्तकालय भवन पर समाप्त हुई। प्रातः 10:30 बजे सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया किया गया। जनपद मुख्यालय के साथ तहसील और ब्लॉक स्तर पर भी बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में माल्यार्पण और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया।
जिलाधिकारी ने डॉ बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज में समानता लाने का संदेश दिया।
मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हिमालयन आंबेडकर सेवा समिति द्वारा भटवाड़ी रोड स्थित आंबेडकर पुस्तकालय भवन में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप विधायक गंगोत्री विधानसभा सुरेश चौहान उपस्थित रहे । विधायक ने डॉ आंबेडकर की मूर्ति और चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी उन्होंने डॉ. आंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। विद्यायक ने कहा कि बाबा साहेब कि सोच थी कि समाज कैसे संगठित हो संघर्ष एवं एकता बने रही जिससे समाज कि कुरीतियों को समाप्त किया जाये, सभी शिक्षित एवं सक्षम बने। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया और अनेक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले मेधावियों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।
हिमालय अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट त्रिभुवन सिंह ने समाज में असमानता को दूर करने और गरीबों की सहायता के लिए सभी जागरूक नागरिकों को डा.अम्बेडकर के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य राकेश कुमार केवल ने किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि गंगोत्री विधयाक सुरेश चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, जगमोहन सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी हर्षा रावत, अधिसाशी अभियंता मनोज गुसाई,हिमालयन आंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट त्रिभुवन सिंह आदि उपस्थित रहे।
उत्तरकाशी,14 अप्रैल 2025 (सू.वि)
चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को कार्यों को शीघ्र पूरा करने के कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता (पीडब्ल्यूडी) को यमुनोत्री धाम में स्नान घाट,वनवे मार्ग सुधारीकरण और घोड़ा पड़ाव में रेन शेल्टर जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक सुधार करने और पैदल मार्ग पर अधिक ऊंचाई वाली सीढ़ियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि हैलीपैड से धाम तक पहुंच मार्ग को दुरुस्त करने के साथ ही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भीड़ नियंत्रण को लेकर बेरिकेडिंग आदि के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए क्यू मैनेजमेंट को अधिक प्रभावी और व्यवस्थित बनाया जाए। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को इस कार्य में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने घोड़ा,खच्चर के पंजीकरण व परीक्षण में तेजी लाने के निर्देश जिला पंचायत व पशुपालन विभाग को दिए। यात्रा पड़ाव पर सुलभ द्वारा निर्माणधीन शौचालय के कार्यों में तेजी लाने को कहा साथ ही पर्यटन विभाग को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को यात्रा मार्ग पर स्थित शौचालय को लेकर साइनेज लगाने व दूरी अंकित करने के निर्देश दिए। ताकि यात्रियों को सुविधा हो सके। साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को क्रियाशील करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग के साथ ही वनवे एवं हैलीपैड मार्ग पर स्ट्रीट लाईट की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग से जुड़े विभागों को सड़क मार्ग के सुधारीकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। रतूड़ी सेरा व बन्दरकोट भूस्खलन क्षेत्र में सड़क मार्ग के चौड़ीकरण करने के साथ ही उपचारात्मक कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। गंगोत्री धाम में पार्किंग से लेकर मंदिर के प्रवेश द्वार तक इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य और स्नान घाट निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने ईओ नगर पंचायत गंगोत्री को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को चालू करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसपी सरिता डोबाल,सीडीओ एसएल सेमवाल,एडीएम पीएल शाह,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाईं, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment