*उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, April 9, 2025

*उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS  महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*


*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*

 *CO उत्तरकाशी ने द्वारा थाना धरासू, चौकी गेंवला, बनचौरा व डुंडा का किया गया औचक निरीक्षण*
 
*यात्रा सीजन के सम्बन्ध मे दिये गये जरुरी नि
र्देश।*

आज दिनांक 06.04.2025 को *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री जनक सिंह पंवार* द्वारा थाना धरासू, चौकी बनचौरा, गेंवला व डुंडा औचक निरीक्षण कर थाना/चौकी के आपदा उपकरणों की स्थिति, शस्त्रों, मालखाना एवं थाना कार्यालय का जायजा लिया गया, सम्बंधित प्रभारियों को आगामी यात्रा सीजन के दृष्टिगत मुस्तैदी बरतने, आपदा उपकरणों को 24×7 चालू हालात में रखने, किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित पुलिस राहत व बचाव कार्य करने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत प्रभावी सूचना तंत्र बनाए रखने एवं बाहरी व्यक्तियों के पुलिस सत्यापन व संदिग्धों पर लगातार निगरानी रखने के साथ अन्य जरुरी निर्देश दिये गये। उनके द्वारा थाना/चौकी पर नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की समस्या भी सुनी गयी। सभी को अपनी ड्यूटीज का निर्वहन पुरे मनोयोग के साथ करने व आमजनता से मृदु व्यवहार रखने के निर्देश दिये गये।


 *CO उत्तरकाशी ने द्वारा थाना धरासू, चौकी गेंवला, बनचौरा व डुंडा का किया गया औचक निरीक्षण*
 
*यात्रा सीजन के सम्बन्ध मे दिये गये जरुरी निर्देश।*

आज दिनांक 06.04.2025 को *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री जनक सिंह पंवार* द्वारा थाना धरासू, चौकी बनचौरा, गेंवला व डुंडा औचक निरीक्षण कर थाना/चौकी के आपदा उपकरणों की स्थिति, शस्त्रों, मालखाना एवं थाना कार्यालय का जायजा लिया गया, सम्बंधित प्रभारियों को आगामी यात्रा सीजन के दृष्टिगत मुस्तैदी बरतने, आपदा उपकरणों को 24×7 चालू हालात में रखने, किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित पुलिस राहत व बचाव कार्य करने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत प्रभावी सूचना तंत्र बनाए रखने एवं बाहरी व्यक्तियों के पुलिस सत्यापन व संदिग्धों पर लगातार निगरानी रखने के साथ अन्य जरुरी निर्देश दिये गये। उनके द्वारा थाना/चौकी पर नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की समस्या भी सुनी गयी। सभी को अपनी ड्यूटीज का निर्वहन पुरे मनोयोग के साथ करने व आमजनता से मृदु व्यवहार रखने के निर्देश दिये गये।


*05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 1 अभियुक्ता गिरफ्तार।*

अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये थाना पुरोला पुलिस द्वारा कल 08.04.2025 को नई पार्किंग, पुरोला रोड नौगांव के पास से  निर्मला पत्नी स्व0 चन्दू लाल निवासी नौगांव वार्ड नं0 05 थाना पुरोला उत्तरकाशी को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना पुरोला पर धारा 60(1) आबकारी अधि0 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।  

*पुलिस टीम*
1-    कानि0  नीरज कुमार
2-    म0कानि0 रिंकी



*चारधाम यात्रा में जिला प्रशासन की कार्य व्यवस्था प्रणाली पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर =8126216516**
स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी
09 अप्रैल 2025*

बुधवार को आम जनमानस के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी एवं सुदृढ़ीकरण किये जाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा जिला चिकित्सालय का प्रमुख अधीक्षक डॉ0 पी0एस0 पोखरियाल एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी गंगोत्री धाम डॉ0 बी0एस0 पांगती के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में स्थापित आई0सी0यू0 वार्ड, मेडिकल वार्ड, जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा सेंटर, क्रिटीकल केयर यूनिट, नेत्र अनुभाग, ऑक्सीजन प्लांट, पैथलॉजी लैब एवं चंदन लैब का निरीक्षण किया गया। तदोपरांत डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा मरीजों एवं उनके तीमारदारों से मुलाकत कर, चिकित्सालय से मुहैया करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक को निर्देश दिये गये कि आगामी चारधाम यात्रा एवं गर्मी के मौसम के दृष्टिगत चिकित्सालय में आवश्यक जीवनरक्षक औषधियां, उपकरण  आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रखी जाए ताकि मरीजों एवं उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। प्रमुख अधीक्षक को निर्देश दिए गए कि अक्रियाशील सी सी टी बी कैमरों को अतिशीघ्र क्रियाशील किया जाय साथ ही चिकित्सालय में साफ-सफाई रखने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये। चिकित्सालय स्टाफ से मरीजों एवं उनके तीमारदारों के साथ मधुर व्यवहार की अपेक्षा की गई है वा सभी स्टाफ को निर्देशित किया गया कि वे सभी अपने कार्यस्थल पर समय से उपस्थित रहे। उनके द्वारा कहा गया कि गंगोत्री धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल हेतु जिला चिकित्सालय एक मुख्य पड़ाव है इसलिए चिकित्सालय की विभागीय एम्बुलेंसों को पूर्ण रूप से क्रियाशील रखा जाय। मरीजों एवं चारधाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य देखभाल के दृष्टिगत रात्री के समय में भी आपातकालीन सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली व सुदृढ़ किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही विगत दिनों में प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए चर्चा की गई कि आकास्मिक परिस्थितियों में यदि 108 सेवा हायर सेंटर ले जाने के लिए मरीजों को उपलब्ध न हो तो मरीज को विभागीय एम्बुलेंस  की व्यवस्था की जाएगी।





उत्तरकाशी 9 अप्रैल 2025

  जनपद स्थित समस्त विदेशी मदिरा की दुकानें / गोदाम / सैन्य कैन्टीन 14 अप्रैल को डॉ० भीम राव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर विक्री हेतु पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

  इस सम्बंध में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आदेश जारी करते हुए उत्तराखण्ड आबकारी विदेशी मदिरा एवं बीयर की फुटकर दुकानों की व्यवस्थापन नियमावली 2001, के नियम 16 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत  जनपद के अन्तर्गत समस्त विदेशी मदिरा दुकान एफ०एल०-5डी/गोदाम एफ0एल0-2/2बी/2ए/एफ०एल०-9/9ए (सैन्य कैन्टीन) डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर 14 अप्रैल को मदिरा / मादक द्रव्यों की बिक्री परिवहन एवं उपभोग हेतु पूर्णतया बन्द की जाती है।

 जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों/ आबकारी निरीक्षक क्षेत्र उत्तरकाशी,पुरोला,बड़कोट एवं डुण्डा को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित समस्त विदेशी मदिरा दुकानों / गोदामों-एफ0एल0-2/2बी/2ए/एफ0एल0-9/9ए (सैन्य कैन्टीन) को 14 अप्रैल को पूर्णतया बन्द रखना सुनिश्चित कराएंगे।


 उत्तरकाशी 9 अप्रैल 2025

          मा.उपाध्यक्ष उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति सलाहकार परिषद देहरादून गीता राम गौड़ दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पधार रहें है। दर्जा राज्य मंत्री श्री
गौड़ 10 अप्रैल को देहरादून से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे डामटा पहुंचेगे। उसके बाद बर्नीगाड़,लाखामंडल में जनजाति के लोगों के साथ जनसम्पर्क करेंगे। अगले दिन वे लाखामंडल से प्रातः 8 बजे हनोल के लिए प्रस्थान करेंगे।  जहां वे महासू महाराज मंदिर के दर्शन एवं जनजाति लोगों के साथ जनसम्पर्क करेंगे। उसके बाद दर्जा राज्य मंत्री अपराह्न 3 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
.............


उत्तरकाशी, 09 अप्रैल 2025

आगामी 10 मई 2025 (द्वितीय शनिवार) को जिला न्यायालय उत्तरकाशी के साथ ही सिविल जज न्यायालय पुरोला एवं बड़कोट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता राणा चौहान  ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 10 मई  को जिला न्यायालय उत्तरकाशी तथा सिविल जज न्यायालय पुरोला एवं बड़कोट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक संज्ञेय/शमनीय वाद,धारा 138 एन.आई.एक्ट,बैंक वसूली वाद,मोटर दुर्घटना वाद, वैवाहिक वाद/परिवार न्यायालय वाद, मजदूरी विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, बिजली, पानी के बिल (अशमनीय मामलों को छोड़कर) वाद, राजस्व वाद (केवल जिला न्यायालय में लम्बित हो), अन्य दीवानी मामले, (किराया, सुखाधिकार,निषेधाज्ञा वाद,विशिष्ट अनुतोष सम्बन्धी वाद) आदि अन्य मामलों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोगों से राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की है।
 
    अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों तथा अन्य सम्बंधित विभागों को उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर के सम्बंध में आम लोगों को अवगत कराने और इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की है।।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here